*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
मनासा तहसील के एक छोटे से गाँव खुशालपुरा के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बालाजी वृक्षारोपण समिति द्वारा ग्रामवासियों और शिक्षकों के सहयोग से वृक्षारोपण का पुण्य कार्य संम्पन् हुआ।
कार्यक्रम में अतिथि श्री मोहनजी गुर्जर (जनपद उपाध्यक्ष),श्री परमेश्वर जी दडिंग (जिला पंचायत प्रतिनिधि), श्री महेन्द्र जी श्रीवास्तव (सवांददाता), श्री भोनीराम जी कुशवाह(जनपद सदस्य),श्री अम्बारामजी गुर्जर (सरपंच प्रतिनिधि, देवरी खवासा) के आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर मोहन गुर्जर ने अपने जनपद उपाध्यक्ष के मानदेय राशि से विद्यार्थियों को ड्रेस (टीशर्ट, लोअर) वितरित किए।
ग्रामवासियों के सहयोग से तार फेंसिंग और गेट का कार्य सम्पन्न हुआ। बड़कुआ के सेवाभावी टिपन परिवार द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं यहाँ से स्थानांतरित होकर गये शिक्षकों एवं अगले माह सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को शाल श्रीफल औऱ पुष्पमाला से सम्मानित किया गया।
विद्यालय परिसर में ही संचालित आंगनवाड़ी को जलसंसाधन विभाग नीमच के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विमल जी श्रीवास्तव एवं एस डी ओ श्री जीवन टिपन ने आंगनवाड़ी को गोद लेकर फर्नीचर, लाइट, पंखा और खिलौने प्रदान किये।शिक्षक शैलेन्द्र जोशी ने वर्ष 2025 में कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने वाली बालिकाओं को मैडल, मोमेंटो, प्रमाण पत्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया।
संस्था प्रधान श्री राजाराम जी टिपन एवं श्री कालूराम जी परमार सर ने उपस्थित शिक्षकों और सहयोग कर्ताओं का पुष्पहार से स्वागत किया।ततपश्चात उपस्थित सभी अतिथियों, सेवानिवृत्त गुरुजनों, शिक्षकों एवं दानदाताओं के कर कमलों से वृक्षारोपण का पुण्य कार्य सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर ग्राम के सेवाभावी श्री दुलीचंद जी गुर्जर, श्री पप्पूलाल जी गुर्जर(रोजगार सहायक),श्री पप्पू बंशीलाल जी गुर्जर एवं विद्यालय परिवार की ओर सभी को स्नेह भोज कराया गया।
इस आयोजन की मंशा एवं रूपरेखा राजाराम जी टिपन सर ने बनाई। इस सेवार्थ कार्य में सभी ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया।
लेखन कार्य में श्री नरेंद्र जी व्यास सर का सहयोग रहा। इस पुण्य कार्य की योजना के लिए सभी ने राजाराम जी सर की खुले दिल से प्रशंसा की।
कार्यक्रम का सफल संचालन शैलेन्द्र जोशी ने किया।अंत मे आभार राजाराम जी व्यक्त किया।*






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें