*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
शा. माध्यमिक विद्यालय देवरी खवासा में आज माह के अंतिम शनिवार को शासन के निर्देशानुसार बेगलेस डे के तहत शिक्षक शैलेन्द्र जोशी एवं ईश्वरलाल प्रजापति के निर्देशन में बच्चों को ग्राम में स्थित गुरुकृपा ग्रेडिंग एवं लघु उद्योग का भ्रमण कराया गया।
लघु उद्योग के संचालक श्री संजय कारपेंटर ने बताया कि स्व रोजगार का ये उद्योग एक अच्छा माध्यम है, इसमें सभी फसलों की ग्रेडिंग हो जाती है।
जिससे किसानों की उपज ऊंचे दामों पर बिक रही है।इससे अच्छे बीज भी मिल रहे हैं।
विद्यार्थियों ने पूरी प्रक्रिया को देखा और समझा।विद्यालय परिवार ने गुरुकृपा के संचालक श्री कारपेंटर जी का समय देने के लिए आभार प्रकट किया।




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें