*शा.मा.विद्यालय आम्बा में युवा संसद का आयोजन हुआ*
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
नीमच 26 नवम्बर 2025,स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के तहत बुधवार को शासन के निर्देशानुसार शासकीय माध्यमिक विद्यालय अम्बा में युवा संसद आयोजित की गई। संविधान दिवस मनाया गया। जिसमें डॉ.धीरज डावर, श्री हेमन्त व्यास, प्रधान अध्यापक खेमसिंह सेनी ,एएनएम टीना पावर एवं स्कूल स्टाफ ने सभी को संविधान की शपथ दिलाए और युवाओं ओर बच्चों को संविधान के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में कास, श्वास,चर्म रोग, उदर रोग,विबंध, रक्त अल्पता, नेत्र रोग,अर्श आदि से पीड़ित बच्चों की जांच की ओर औषधियां वितरित की गई। शिविर का 28 बच्चों ने लाभ लिया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें