*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
शामगढ़ । क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम सागोरिया की 17 वर्षीय किशोरी मां बन गई, जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सागोरिया निवासी लक्ष्मण सिंह के खिलाफ दुष्कर्म सहित पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
मामले की शुरुआत ऐसे हुई
जानकारी के अनुसार पीड़िता लंबे समय से मानसिक और शारीरिक पीड़ा सह रही थी, लेकिन डर और सामाजिक दबाव के कारण वह घटना की जानकारी किसी को नहीं दे पाई। गर्भवती होने की जानकारी सामने आने पर परिजनों को संदेह हुआ और बातचीत करने पर नाबालिग ने पूरी घटना बताई। पीड़िता के अनुसार आरोपी लक्ष्मण सिंह ने उसे बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। घटना के बाद आरोपी ने नाबालिग को धमकाया भी, जिसके कारण वह किसी को बताने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। नाबालिग के परिजनों ने तुरंत थाना शामगढ़ पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें नाबालिग के मां बनने की पुष्टि हुई। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी पर दुष्कर्म, धमकाने और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया।
प्रकरण दर्ज होने के बाद से आरोपी लक्ष्मण सिंह फरार बताया जा रहा है। पुलिस टीम उसकी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें