*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

जन जागृति संगम डेस्क न्यूज
9302003334    



डीडवाना-कुचामन में लव अफेयर के कारण पत्नी ने अपने प्रेमी और साथी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या करवा दी। हत्या की पूरी प्लानिंग नागपुर (महाराष्ट्र) से वाई-फाई कॉलिंग पर रची गई।

शादी के करीब 7 साल बाद पहली बार पति की मौत पर शोक जताने के लिए पत्नी फ्लाइट से जयपुर आई और सीधे पति की शोक सभा में जाकर रोने लगी थी। हालांकि वारदात के सातवें दिन पुलिस ने पत्नी समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

घटना जिले के गच्छीपुरा थाना इलाके में बोरवाड़ रोड पर 29 नवंबर की रात को हुई थी, जहां सुरेंद्र उर्फ सुरेश (24) की बॉडी मिली थी। गच्छीपुरा सीआई महावीर सिंह ने बताया- हत्या में शामिल मृतक की पत्नी रेखा (21) समेत दो आरोपियों राजूराम (21) व जीवणराम (23) को डिटेन कर पूछताछ शामिल मृतक की पत्नी रेखा (21) समेत दो आरोपियों राजूराम (21) व जीवणराम (23) को डिटेन कर पूछताछ के बाद आज गिरफ्तार कर लिया है।
*3 पॉइंट्स में समझिए पूरा मामला*

7 दिन पहले दर्ज करवाई थी रिपोर्ट: 29 नवंबर 2025 को उमाराम (61)पुत्र किशनाराम निवासी ईटावा लाखा ने अपने छोटे भाई के लड़के सुरेन्द्र उर्फ सुरेश दादरवाल की गच्छीपुरा इलाके में सड़क हादसे में मौत होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस को बॉडी के गले और पीठ पर गहरे जख्म मिले। इस आधार पर मेडिकल बोर्ड से बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। रिपोर्ट में सामने आया कि मृतक का गला धारदार हथियार से काटा गया था। इसके बाद पुलिस ने हादसे की बजाय हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी।

संदिग्ध लगने पर एक आरोपी को हिरासत में लियाः पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी चेक किए गए। एक बाइक पर दो लोग जाते हुए दिखाई दिए। उन्हें ट्रेस किया गया। बाइक पर चोरी की नंबर प्लेट लगी थी। संदिग्ध लगने पर जीवणराम को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी राजूराम को भी हिरासत में लिया गया। दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई। जांच में सामने आया कि हत्या की पूरी साजिश मृतक की पत्नी रेखा ने नागपुर में रहकर रची थी। पत्नी समेत तीनों आरोपियों को आज शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

सुरेंद्र के हेलमेट उतारते ही किए थे चाकू से वारः पूछताछ में सामने आया कि रेखा ने ही आरोपियों को उसके पति सुरेंद्र के बोरावड़ जाने की सूचना दी थी। इस पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए फर्जी नंबर प्लेट नंबर लगी
बाइक से मृतक का पीछा किया। बीच रास्ता सुरेंद्र को रोक कर गाड़ी ख़राब होने का बहाना बनाया और सुरेंद्र ने जैसे ही हेलमेट उतारा, उस पर दोनों आरोपियों ने चाकू से कई वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क एक्सीडेंट दिखाने के लिए शव को सड़क किनारे पटक दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने अपने साथ मोबाइल भी नहीं रखे थे। 7 साल पहले हुई थी शादी, फ्लाइट से शोक जताने आई
रेखा की शादी सुरेंद्र से 2018 में ही हो गई थी, लेकिन उसका ससुराल आना-जाना शुरू नहीं हुआ था। इस दौरान 2020 में रेखा ने कुचामन में कोचिंग शुरू की थी, जहां उसका संपर्क कोचिंग कर रहे राजूराम से हुआ। उसने 2023 में बीएससी पूरी की। इसी बीच उसकी राजू से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।

इस दौरान रेखा नागपुर में अपने मार्बल कारोबारी पिता के साथ रहने लगी। वह पिछले 3 महीने से केवल वाई-फाई से ही अपने प्रेमी के संपर्क में थी। रेखा ने नागपुर से ही अपने पति की हत्या की प्लानिंग की। हत्या वाले दिन वो फ्लाइट से किशनगढ़ आई और अपने ससुराल इटावा लाखा पहली बार पहुंची थी।

रेखा के पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं और नागपुर में मार्बल और ग्रेनाइट का व्यापार करते हैं। रेखा अपने पिता के साथ ही वहां रह रही थी। राजूराम से प्रेम करने के चलते रेखा सुरेंद्र को पसंद नहीं करती थी। इसीलिए सुरेंद्र को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया गया।

सुरेंद्र एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के साथ-साथ कॉम्पीटिशन की तैयारी भी कर रहा था। उसके पिता एक किसान हैं और एक छोटा भाई भी है, जो पढ़ाई कर रहा है।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*