*नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी व दरोगा एंव सीएमओ की प्रताड़ना से तंग आकर दिया जिला कलेक्टर को आवेदन*
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
नीमच - दिनांक 16 दिसंबर 25 मंगलवार को नगरपालिका सफाई कर्मचारी विशाल घेंघट ने नगरपालिका स्वास्थ अधिकारी व दरोगा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी की प्रताड़ना से तंग आकर जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को एक आवेदन सोप कर न्याय की मांग की आवेदन में बताया कि मैं नीमच नगरपालिका में सफाई कर्मचारी के रुप में कार्यरत होकर वर्तमान वार्ड नंबर 18 में कार्यरत था और मैं अपना कार्य का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करता आया हूं परंतु उक्त वार्ड दरोगा अरुण घेंघट के द्वारा मुझसे उसके विकलांग पिता जो कि काम करने में असमर्थ हैं का कार्य करने के लिए भी कहते हैं मेरे द्वारा मना करने पर मुझे काम से निकलने की धमकी देते हुए कहता है कि तू मेरे पिता का काम करेगा तो ही तुझे नौकरी पर रखूंगा वरना एच ओ से कह कर घर बैठा दूंगा जब मैं इसकी शिकायत स्वास्थ्य अधिकारी से की तो उसने मुझे सीएमओ का हवाला देकर कहा कि सीएमओ मैडम ने तुम्हें काम से हटाया है और उनके द्वारा दिए गए नोटिस का जवाब भी मैंने दे दिया था उसके बावजूद भी उनके द्वारा मुझे काम पर नहीं रखा गया इसके बाद मैंने सूचना के अधिकार के अंतर्गत 13 नवंबर 25 को दरोगा अरुण घेंघट के विकलांग पिता अशोक घेंघट और उनकी माता के वेतन रजिस्टर एवं हाजिरी रजिस्टर की जानकारी मांगी तो नगरपालिका कर्मचारी मुझे जानकारी देने के बजाय गुमराह कर घूमाते रहे उसके बाद जब मेरे द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी से सूचना के अधिकार के अंतर्गत मांगी जानकारी चाही तो पहले तो उन्होंने फाइल कहीं दब गई है बताया जब मैंने कहा कि मैं अभी पत्रकारों को बुलाता हूं तब कहीं जाकर उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को बुलाकर फाइल डूंढवाई और कहा कि मैं कल जानकारी बनाकर देता हूं मैंने जब दूसरे दिन स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक से संपर्क किया तो मुझे 2 दिन का हवाला देकर टालते रहे फिर अचानक उनके द्वारा सीएमओ को गुमराह कर मुझे जानकारी देने की बजाय एक नोटिस मेरे घर चस्पा करवा दिया गया जिसकी जानकारी लगने के बाद मेरे द्वारा आज जनसुनवाई में स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक द्वारा उक्त दरोगा अरुण घेंघट से सांठ-गांठ पैसा लेकर करके अवेध रुप से शासन प्रशासन को गुमराह कर उनकी माता-पिता का वेतन अवैध रूप से देने एवं मुझे नौकरी पर ना रखने व दरोगा अरुण घेघट व स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक पर कार्रवाई करने को लेकर जिला कलेक्टर को आवेदन देकर न्याय की मांग की साथ ही दरोगा अरुण घेंघट के पिता और उसकी माता के वेतन रजिस्टर एवं हाजिरी रजिस्टर की जांच की मांग भी की साथ ही सूचना के अधिकार के अंतर्गत मांगी गई जानकारी भी दिलाने की बात कही ओर बताया कि उसके बाद भी मुझे न्याय नहीं मिलता है तो मैं नगर पालिका के बाहर भीड़ के साथ नगर पालिका का घेराव करूंगा और उससे होने वाली सभी परेशानियां व नुकसानी की जवाबदारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी की होगी !

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें