*पटवारी प्रतिदिन अपने हलके में जाए तथा राजस्व अभियान के कार्य को पूर्ण करें : कलेक्टर* *कलेक्टर ने राजस्व महा अभियान 3.0 के कार्यों की समीक्षा की*

जन जागृति संगम न्यूज़ 
मंदसौर 


कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मंदसौर राजस्व महा अभियान 3.0 के अंतर्गत मंदसौर अनुविभाग के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी पटवारी प्रत्येक दिन अपने हलके में जाए तथा किसानों से मिले ग्राम पंचायत में बैठे तथा प्रत्येक दिन लोगों की समस्या को सुने। राजस्व महा अभियान के अंतर्गत जितने भी लंबित प्रकरण है, नवीन कार्य हैं उनको प्रत्येक दिन पूर्ण करें। कोई भी कार्य लंबित नहीं होना चाहिए। ग्राम पंचायत में प्रत्येक दिन शिविर आयोजित करें। शिविर के माध्यम से 70 से अधिक उम्र के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाएं। सीएम हेल्पलाइन शिकायत का समाधान करें एवं राजस्व महा अभियान के कार्य को पूर्ण करें। अगर किसी वृद्ध व्यक्ति का फिंगरप्रिंट नहीं आने से आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा है, तो वृद्ध व्यक्ति को सीएससी सेंटर ले जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं।

         सीएससी सेंटर पर आंखों को स्कैन करके आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है। सभी पटवारी फील्ड पर रहे तथा फील्ड पर काम करें। फील्ड पर काम दिखना चाहिए। अगर कोई पटवारी काम नहीं कर रहे हैं तो तहसीलदार उस पर कार्यवाही करें। राजस्व महा अभियान में कार्य नहीं होने पर तहसीलदारों पर कार्यवाही होगी। जितने भी किसान है उनकी ई केवाईसी शत प्रतिशत पूर्ण होना चाहिए। किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से बनवाए। फॉर्मर रजिस्ट्री बनने के पश्चात ही पीएम किसान कल्याण एवं सीएम किसान कल्याण योजना का लाभ प्राप्त होगा। अगर फॉर्मर रजिस्ट्री आईडी नहीं है तो किसान कल्याण योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य हैं। एसडीम और तहसीलदार सभी किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री अनिवार्य से बनाएं।

          नक्शा तरमीम के प्रकरण दर्ज करें और आगामी कार्यवाही करें। नक्शा तरमीम में कार्य फील्ड पर दिखना चाहिए। परम्परागत रास्तों को चिन्हित करें और उनमें अगर कोई समस्या है, तो उसका समाधान करें। इसके साथ ही कलेक्टर ने नक्शा तरमीम, रिकॉर्ड सुधार, नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, स्वामित्व योजना के कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, मंदसौर एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण