*पटवारी प्रतिदिन अपने हलके में जाए तथा राजस्व अभियान के कार्य को पूर्ण करें : कलेक्टर* *कलेक्टर ने राजस्व महा अभियान 3.0 के कार्यों की समीक्षा की*

जन जागृति संगम न्यूज़ 
मंदसौर 


कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मंदसौर राजस्व महा अभियान 3.0 के अंतर्गत मंदसौर अनुविभाग के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी पटवारी प्रत्येक दिन अपने हलके में जाए तथा किसानों से मिले ग्राम पंचायत में बैठे तथा प्रत्येक दिन लोगों की समस्या को सुने। राजस्व महा अभियान के अंतर्गत जितने भी लंबित प्रकरण है, नवीन कार्य हैं उनको प्रत्येक दिन पूर्ण करें। कोई भी कार्य लंबित नहीं होना चाहिए। ग्राम पंचायत में प्रत्येक दिन शिविर आयोजित करें। शिविर के माध्यम से 70 से अधिक उम्र के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाएं। सीएम हेल्पलाइन शिकायत का समाधान करें एवं राजस्व महा अभियान के कार्य को पूर्ण करें। अगर किसी वृद्ध व्यक्ति का फिंगरप्रिंट नहीं आने से आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा है, तो वृद्ध व्यक्ति को सीएससी सेंटर ले जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं।

         सीएससी सेंटर पर आंखों को स्कैन करके आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है। सभी पटवारी फील्ड पर रहे तथा फील्ड पर काम करें। फील्ड पर काम दिखना चाहिए। अगर कोई पटवारी काम नहीं कर रहे हैं तो तहसीलदार उस पर कार्यवाही करें। राजस्व महा अभियान में कार्य नहीं होने पर तहसीलदारों पर कार्यवाही होगी। जितने भी किसान है उनकी ई केवाईसी शत प्रतिशत पूर्ण होना चाहिए। किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से बनवाए। फॉर्मर रजिस्ट्री बनने के पश्चात ही पीएम किसान कल्याण एवं सीएम किसान कल्याण योजना का लाभ प्राप्त होगा। अगर फॉर्मर रजिस्ट्री आईडी नहीं है तो किसान कल्याण योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य हैं। एसडीम और तहसीलदार सभी किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री अनिवार्य से बनाएं।

          नक्शा तरमीम के प्रकरण दर्ज करें और आगामी कार्यवाही करें। नक्शा तरमीम में कार्य फील्ड पर दिखना चाहिए। परम्परागत रास्तों को चिन्हित करें और उनमें अगर कोई समस्या है, तो उसका समाधान करें। इसके साथ ही कलेक्टर ने नक्शा तरमीम, रिकॉर्ड सुधार, नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, स्वामित्व योजना के कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, मंदसौर एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*