*वेगनार कार से मादक पदार्थ की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार*

जन जागृति संगम न्यूज़ 

मनासा । पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा जिले में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने तथा नशामुक्ति के लिये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारीयों व थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री एन एस सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा श्री विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मारूती वेगनआर कार आरजे 09 सीए 5110 से 43 किलो 735 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करते दो युवक को गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण* दिनांक 28.11.2024 को थाना मनासा पर पदस्त सउनि० आनंद निषाद द्वारा वाहन चैकिंग व वारंटी तलाश के दोरान एक वेगनआर कार आरजे 09 सीए 5110 का चालक पुलिस वाहन को देखकर एकदम अल्हेड फंटे से शासकीय अस्पताल के सामने कच्चा रास्ते तरफ कार भगाने लगा जो शंका होने पर उक्त कार का पिछा करते कार चालक ने कार को रोड के साईड में पलटी खिला दी जिसे हमराह फोर्स की मदद से चालक व उसके साथ बेठे व्यक्ति को वेगनार कार से बाहर निकाला तथा नाम पता पुछते चालक ने अपना नाम नानालाल पिता ईश्वरलाल पाटीदार उम्र 30 साल नि० काजलीखेडा व साईड में बेठे व्यक्ति ने अपना नाम शांतीलाल पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार उम्र 32 साल नि० ग्राम सुपडा का होना बताया व कार की तलाशी लेते दो प्लास्टिक के कटटो मे 43 किलो 735 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा होना पाया गया जिसे विधिवत जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है। तथा सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपीयों के विरूध्द धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजिबध्द कर विवेचना में लिया गया है आरोपीयों से डोडाचुरा के संबंध में पुछताछ जारी है।
*गिरफ्तार आरोपी* 01 नानालाल पिता ईश्वरलाल पाटीदार उम्र 30 साल नि० काजलीखेडा 02 शांतीलाल पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार उम्र 32 साल नि० ग्राम सुपडा
*जप्तसामग्री*
43 किलो 735 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम किमती 90000 रू एक मारूती वेगनार कार आरजे 09 सीए 5110 किमती 100000 रू तीन एंड्रोएड मोबाईल किमती 30000 रू

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त इस तारीख क़ो आएगी* *जबलपुर से ट्रांसफर करेंगे सीएम मोहन*

इंदौर : राजा रघुवंशी को पत्नी ने ही उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने हत्या के आरोप में किया गिरफ्तार

*गांधीसागर अभयारण्य को अपना नया घर बनाने के बाद चीतों को रास आ रही नीलगाय, हर दूसरे दिन कर रहे शिकार*

*बिजली कंपनी के अधीक्षण यंत्री के स्थानांतरण होने पर बिदाई कार्यक्रम संपन्न।*

*पैसे के लिए गजब की लालसा महिला ने कुत्ते के साथ किया सेक्स, वीडियो पोस्ट किया तो हुई जेल* *500 डॉलर कमाने के चक्कर में लगा 10 हजार जुर्माना*

*रिटायर्ड फौजी बेटियों के ताने से था परेशान, चार करोड़ की संपत्ति; मंदिर में कर दि दान*

*कार्यालय प्राचार्य गोविंदराम तोदी शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जावरा जिला रतलाम मध्य प्रदेश*

*एक माँ की बेटी के प्रति क्रूरता जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया, क्या माँ-बेटी का रिश्ता इतना कमजोर हो सकता है? अपने बॉयफ्रेंड से कराया 13 साल की बेटी का रेप, एक नहीं कई बार और फिर*

*कल लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे पैसे*

*कलेक्‍टर ने किया जूना मालाहेड़ा में एक करोड़ की लागत से स्‍थापित बकरीपालन प्रोजेक्‍ट का निरीक्षण*