*वेगनार कार से मादक पदार्थ की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार*

जन जागृति संगम न्यूज़ 

मनासा । पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा जिले में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने तथा नशामुक्ति के लिये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारीयों व थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री एन एस सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा श्री विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मारूती वेगनआर कार आरजे 09 सीए 5110 से 43 किलो 735 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करते दो युवक को गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण* दिनांक 28.11.2024 को थाना मनासा पर पदस्त सउनि० आनंद निषाद द्वारा वाहन चैकिंग व वारंटी तलाश के दोरान एक वेगनआर कार आरजे 09 सीए 5110 का चालक पुलिस वाहन को देखकर एकदम अल्हेड फंटे से शासकीय अस्पताल के सामने कच्चा रास्ते तरफ कार भगाने लगा जो शंका होने पर उक्त कार का पिछा करते कार चालक ने कार को रोड के साईड में पलटी खिला दी जिसे हमराह फोर्स की मदद से चालक व उसके साथ बेठे व्यक्ति को वेगनार कार से बाहर निकाला तथा नाम पता पुछते चालक ने अपना नाम नानालाल पिता ईश्वरलाल पाटीदार उम्र 30 साल नि० काजलीखेडा व साईड में बेठे व्यक्ति ने अपना नाम शांतीलाल पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार उम्र 32 साल नि० ग्राम सुपडा का होना बताया व कार की तलाशी लेते दो प्लास्टिक के कटटो मे 43 किलो 735 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा होना पाया गया जिसे विधिवत जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है। तथा सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपीयों के विरूध्द धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजिबध्द कर विवेचना में लिया गया है आरोपीयों से डोडाचुरा के संबंध में पुछताछ जारी है।
*गिरफ्तार आरोपी* 01 नानालाल पिता ईश्वरलाल पाटीदार उम्र 30 साल नि० काजलीखेडा 02 शांतीलाल पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार उम्र 32 साल नि० ग्राम सुपडा
*जप्तसामग्री*
43 किलो 735 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम किमती 90000 रू एक मारूती वेगनार कार आरजे 09 सीए 5110 किमती 100000 रू तीन एंड्रोएड मोबाईल किमती 30000 रू

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण