*दुल्हन क़ो चाहिए था क्लिन सेविंग वाला दूल्हा दाढ़ी की वजह से टूटा रिश्ता, बिन दुल्हन वापस लौटी बारात*

जन जागृति संगम न्यूज
930200334 


उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी लोगों को हैरान कर दिया

पिसावां थाना इलाके के एक गांव मे अजीबो-गरीब घटना घटी जिसमें युवक की दाढ़ी की वजह से उसका रिश्ता टूट गया। और बिना दुल्हन लिए बारात वापिस लौटी


मिली जानकारी के अनुसार, दुल्हन को क्लिनि सेविंग वाले लड़के पसंद थे, लेकीन  
जब दूल्हा शादी के मंडप पर पहुंचा तो दुल्हन ने दाढ़ी देखी जिसकी वजह से शादी करने से मना कर दिया  यह विवाद इतना बढ़ गया कि वर पक्ष बिना दुल्हन लिए घर लौट गया, जिसके बाद पूरा मामला थाने पहुंचा।

ये है पूरा मामला
बता दें कि शनिवार सात जून यानी बीते दिन बारात हरदोई के मिहीपुर से पिसावां के लिए पहुंची थी। शाम तक सब कुछ नॉर्मल रहा, वर पक्ष के लोग बारात में नाचते गाते उत्साह के साथ शादी के स्थल पर पहुंचे। इसी बीच जब दुल्हन जायमाला के लिए स्टेज में पहुंची और उसने दूल्हे के चहेरे में नजर डाली तो उसे दाढ़ी दिखाई दी। जिसके बाद दुल्हन ने इस बात पर आपत्ति जताई और दोनों के बीच इस मुद्दे को लेकर विवाद शुरू हो गया।

मामले पर वधु पक्ष का बयान
बता दें कि लड़की के पिता ने जानकारी देते हुए कहा कि बारातियों के लिए डीजे, लाइट, भोजन और दहेज की सारी व्यवस्था की गई थी। हालांकि सैकड़ों की संख्या में आए बाराती शराब के नशे में धुत थे। वहीं दूल्हे के पिता ने दहेज की मांग बढ़ाते हुए बाइक डिमांड रख दी। जिसे वह पूरा करने में असर्मथ थे, जिसके बाद वर पक्ष आक्रोशित हो गया।

दुल्हन के पिता ने आगे बताया कि इतना ही नहीं शादी से पहले वर पक्ष ने दूल्हे के नाम पर दस बीघा जमीन होने का दावा किया था, जो कि झूठ था। लकड़े के पास कोई जमीन नहीं थी।

मामले पर वर पक्ष का बयान
वही मामले को लेकर दूल्हे पक्ष ने कहा कि लड़की वालों ने दाढ़ी को लेकर एक मुद्दा बना दिया। जिसके बाद दूल्हे पक्ष ने कहा कि वर शादी के बाद सुबह दाढ़ी कटवा देगा, जिसका उन्होंने वादा किया था। लेकिन इसपर लड़की वाले तैयार नहीं हुए और बहसे करने लगे। और अनाप शनाप आरोप लगा रहे

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अभी तक किसी पक्ष ने थाने में शिकायत नहीं की है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू की जाएगी। हालांकि दोनों पक्ष थाने पर मौजूद है और दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल मामले को लेकर अभी तक इतनी ही जानकारी सामने आई है।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*