*मनासा व बमोरा में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सम्पन्न**146 रोगियों ने लिया स्वास्थ्य लाभ*
जन जागृति संगम न्यूज
नीमच 26 अगस्त 2025, शासकीय आयुर्वेद औषधालय मनासा एवं बमोरा द्वारा मंगलवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर उत्कृष्ट विद्यालय मनासा एवं ग्वाल तालाब में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग, विबंध, श्वास,कास,प्रतिशाय, रक्त अल्पता, रक्तचाप, मधुमेह आदि बीमारियों की जांच कर निशुल्क औषधीया वितरित की तथा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मौसमी बीमारी से बचाव के बारे बताया।
मनासा शिविर में कुल 98 एवं बमोरा में 48 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में डॉ मदनलाल पाटीदार डॉ तारेन्द्र सिंह सोनगरा एवं श्री कान सिंह ने अपनी सेवाएं दी गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें