भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्हान पर कलेक्टर महोदय के माध्यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
प.क्षे. बिजली कर्मचारी महासंघ की ओर से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री माननीय श्री मनोहर लाल जी खट्टर के नाम आज दिनांक 29.08.2025 को कलेक्टर महोदय के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
जिसमें निम्न मांगों को लेकर ध्यान आकर्षित किया गया:-
I.राष्ट्रीय मांगे:-
1. पुरानी पैशन योजना को पुनः लागू किया जाना चाहिए।
2. भारत सरकार को बिजली क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए एक राष्ट्र एक ग्रिड एक सेवा नियम लागू करना चाहिए। एक मानकीकृत नियामक ढाँचा एक समान व्यवहार सुनिश्चित करेगा और कार्यदक्षता दक्षता बढ़ाएगा साथ ही भारत के विद्युत क्षेत्र के समय विकास में योगदान देगा।
3. विद्युत उत्पादन, पारेषण और वितरण क्षेत्रों के लिए एक नई त्रिपक्षीय औद्योगिक समिति का गठन और संचालन किया जाना चाहिए ताकि विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 133 के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित किया जावे।
4. केंद्र सरकार को विद्युत उत्पादन, पारेषण और वितरण के निजीकरण को रोकने और उसे युक्तिसंगत बनाने के लिए कदम उठाने चाहिए।
5. ठेका, आउटसोर्सिंग और फ्रेंचाइजिंग प्रथाओं को रोका जाना चाहिए। इन श्रेणियों के कर्मचारियों को सुरक्षात्मक कानून, सामाजिक सुरक्षा गारंटी और समान कार्य के लिए समान वेतन प्रदान किया जाना चाहिए।
6. विद्युत अधिनियम 2003 और विद्युत संशोधन विधेयक 2023 पर तब तक पुनर्विचार किया जाना चाहिए जब तक कि सरकारी स्वामित्व वाली डिस्कॉम के लिए प्रतिस्पर्धी माहौल सुनिश्चित न हो जाए।
॥. प्रदेश स्तरीय मांगे:-
प्रदेश स्तरीय मांगों में सर्वप्रथम नव नियुक्त कर्मचारियों को 70, 80 ,90% का स्टाइपेंड समाप्त कर पूर्ण वेतन दिया जावे,
आउटसोर्स कर्मचारी को नवीन भर्ती में बोनस अंक एवं सीपीसीटी में छूट प्रदान की जावे,
वर्ष 2011-12-13 के कार्यालय सहायक क्षेणी 3 को शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप वेतन का निर्धारण किया जाए,
सहायक प्रबंध को कंपनी प्रबधन द्वारा उनके कार्यों के अतिरिक्त एवं योग्यता के विपरीत अन्य कार्य सौपे जा रहे है जिसके लिए एक स्पष्ट नीति कार्पोरेट कार्यालय से बनाई जावे,
पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में राहत हेतु राज्य पुनर्गठन की धारा 49/6 को समाप्त किया जाए,
नवीन भर्ती में कार्यालय सहायक क्षेणी 3 के पदों पर भर्ती की जावे, विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र 2023 के अनुरूप आउटसोर्स कर्मचारी के वेतन में वृद्धि एवम संविदा पर रखा जावे ,
कार्यालय सहायक क्षेणी 3 को मध्य क्षेत्र की कंपनी के अनुरूप सहायक राजस्व अधिकारी का पद नाम दिया जाए ,
वर्ष 2018 के पूर्व नियुक्त कार्यालय सहायकों, परीक्षण सहायकों की वेतन विसंगति सुधार कर बेसिक पे 25300 किया जावे
हम राष्ट्र और जनता की सेवा के लिए अपनी एकजुट प्रतिबद्धता के साथ निम्न पदाधिकारी एवं संगठन कार्यकर्ता मौजुद रहे:-
नितिन साहू जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ , श्री सुभाष जी कुमावत जिला मंत्री भा.म.स., श्री राजेश पोरवाल कोषाध्यक भा.म. स.,श्री शम्भू प्रसाद शर्मा पेंशन संघ जिला अध्यक्ष, श्रीमति स्नेहलता राजावत कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ, श्री चंद्र शेखर जायसवार जिलाअध्यक्ष अखिल भारतीय वनवासी एवम कृषि मजदूर संघ, श्री दिनेश जी शर्मा ,श्री प्रदीप शर्मा, श्री मोहित भट्ट,श्री प्रताप जी परिहार, श्री सौरभ चौहान, श्री प्रशान्त कुशवाह, श्री विशाल जी गैंगट केसर हिन्दू जिलाध्यक्ष ,श्री गोपाल राठौर, श्री देवानन्द जी श्री रामाशीष चौहन, श्री राहुल जी, श्री दीपक शर्मा,श्री मनोहर सिंह ,श्री सचिन नागदा, श्री लोकेश , श्री अजय नागदा, श्री अर्जुन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे
उक्त जानकारी भारतीय मजदुर संघ के मीडिया प्रभारी शम्भू प्रसाद शर्मा एवम सह मीडिया प्रभारी श्री चंद्रशेखर जायसवार द्वारा दी गयी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें