*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*
जन जागृति संगम न्यूज
मदनदास बैरागी
मनासा
मनासा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम – पावटी, पोस्ट-मोया , महागढ़ उपडाकघर निवासी श्री भंवरलाल जाट द्वारा डाकघर में 1 लाख रूपये बीमाधन का बीमा करवाया गया था | केवल एक किश्त राशी रु. 10760/- जमा के बाद ही उनकी मृत्यु हो गयी थी | मृत्यु के बाद मृतक परिवार ने क्लेम के लिए आवेदन किया | विभागीय जांच के बाद क्लेम राशि स्वीकृत कर नॉमिनी श्री देवीलाल जाट को मयंक राजपूत , उपसंभागीय निरीक्षक ,पिपलिया उपसंभाग द्वारा रु. 1 लाख 08 हजार 308/- का चेक सौंपा गया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें