*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*
जन जागृति संगम 9302003334
रतलाम - सितंबर माह में भोपाल कार्यलय में आयोजित होने वाली बैठक में सम्मिलित होने को लेकर अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री भेरुलाल खदेड़ा के नेतृत्व रतलाम जिले की सैलाना तहसील की ग्राम पंचायत ढडा़वदिया में एक औपचारिक बैठक संपन्न हुई जिसमें सितंबर माह की शुरुआत में भोपाल कार्यलय में आयोजित होने वाली कामकाजी बैठक में उपस्थित होने व श्रमिक मजदूरों के हितों पर चर्चा हुई साथ ही ग्राम पंचायत ढडा़वदिया के प्रसिद्ध श्री बालाजी धाम गुरुदेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया !
इस अवसर पर अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री भेरुलाल खदेड़ा, रतलाम भंडारी के पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष प्रकाश जी भगोरा,डोडीयार जी, दिनेश जी भाभर ग्राम मुंदड़ी, मेहता जी बामनिया एवं कई कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें