*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
मंदसौर 


एचआईवी/एड्स सघन अभियान के अंतर्गत कलेक्टर महोदया श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा जी एस चौहान एवं एचआईवी/एड्स के नोडल अधिकारी डा निशांत शर्मा मंदसौर के सानिध्य में बसई ब्लॉक सीतामऊ, जिला मंदसौर में जन जागृति शिविर का आयोजन किया गया 



सघन जागरूकता अभियान हर गांव हर ब्लॉक में चल रहा है इस अभियान के अंतर्गत गांव-गांव में आम जनता को एड्स के प्रति जागरूक किया जा रहा है l स्वास्थ्य विभाग के  जगदीश खींची ने आम जनता को समझाइए देते हुए  कहा कि जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक संगठन आम जनता को आगे आकर लोगों में एचआईवी / एड्स के प्रति जन  जागृति का दायित्व निभाए तभी इस बीमारी पर अंकुश लगाया जा सकता है , एचआईवी /एड्स से डरना नहीं लड़ना है खींची  ने कहा की एचआईवी एक वायरस है l


एचआईवी एड्स  फैलने का मुख्य कारण 
1 असुरक्षित यौन संबंध (निरोध अपनाए)
2, एचआईवी संक्रमित सिरिंज (सुई ) का इस्तेमाल करना ‌से (नई सिरिंज लगवाना)
3 एचआईवी संक्रमित  से रक्त या रक्त उत्पाद का इस्तेमाल करने से 
4 गर्भवती महिला से होने वाले बच्चे को  इन कारण से एड्स हो सकता है l


इसकी रोकथाम के लिए शासन द्वारा हर ब्लॉक एवं जिला चिकित्सालय पर इसकी जांच नि:शुल्क की जा रही है l शर्माना नहीं घबराना नहीं अवश्य जांच करवाए


एड्स के काउंसलर बंटी दायमा ने कहा है कि सावधानी ही इसका इलाज है यह बीमारी हाथ मिलाने से साथ में खाना खाने से खासने से छिकने से या हवा से, मच्छर के काटने, से नहीं फैलती है । 

    

इस अवसर पर  स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी,  CHO जेटु सिंह, एस टी एस मुकेश वर्मा,  सुपरवाइजर महिमा आनंद शर्मा, एचआईवी एड्स के काउंसलर बंटी दायमा,  मलेरिया इंस्पेक्टर बलिराम चौहान,  ANM श्रीमती सपना अहिरवार,  आशा  एवं   आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित गांव के कई गणमान्य नागरिक  उपस्थित थे

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

भारतीय मजदूर संघ ने वृक्षारोपण कर मनाया अमृता देवी बलिदान दिवस !

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*