*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*



*जन जागृति संगम*
 नीमच/ मनासा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मालाहेड़ा अंतर्गत गांव *चारभुजा की बारद* जो पिछले आठ दस सालों से पुलिया के आभाव में अपनी किस्मत पर बदहाली के आंसू रो रहा हैl
 शासन की लोक लुभावनी योजनाएं जनप्रतिनिधियों के बड़े-बड़े वादे सब खोखले साबित हो रहे हैं इस गांव में आने जाने का एक मात्र मुख्य मार्ग यही मार्ग है ग्राम वासियों को आने-जाने में दिक्कत तो 12 महीने रहती हैl मगर बरसात में गांव वाले भगवान भरोसे जीते हैं
 l गांव में कब क्या हो जाए क्या समस्या हों जाए कह नहीं सकते बरसात में नदी में पानी आ जाने से यह मार्ग पूरी तरह बंद हो जाता हैl ऐसे में ना कोई बाहर जा सकता ना कोई गांव के अंदर आ सकता चाहे कोई बीमार हो इमरजेंसी हो कोई घटना कुछ भी हो जाए कोई सुनने वाला नहीं सिर्फ पुलिया के अभाव में ग्रामवासी बहुत परेशान है l अभी कुछ दिन पहले एक महिला को इमरजेंसी होने पर मनासा हॉस्पिटल ले जाना था बरसात में जब एंबुलेंस भी उसे गांव में नहीं जा पाई जैसे तैसे ग्राम वासियों ने गाड़ी को निकाला बरसात के कारण आना जाना पूरी तरह बंद हो जाता हैl 
 कई बार ग्रामवासी बीमार होने पर इलाज करवाने बाहर जाने के लिए पुलिया के आभाव मे नहीं जा पाते ऐसे मे कई बार गंभीर स्तिथि हों जाती ऐसे मे मजबूरन मरीज की मौत भी हों सकती है l इस गांव की मुलभुत समस्या का शीघ्र निराकरण होना चाहिए यहां पुलिया का निर्माण कार्य शीघ्र शुरु किया जाए सारे ग्रामवासियो सहित आसपास के गांव वालों की भी यही मांग l पुलिया बनने से आस पास सहित अन्य गांववालओ क़ो भी आवागमन मे सुविधा होंगी सीधे मनासा विकास खण्ड से जुड़ेगा क्षेत्र का विकास होगा सब ग्राम वासियो की यही मांग शीग्र पुलिया बने सबका सपना जल्दी पुरा हों
----
विदित हों की 
यह खबर जन जागृति संगम मासिक पत्र अंक 05 सोमवार, 25 अगस्त 2025 क़ो प्रकाशित की गईं l
जिस पर सब ग्रामवासी इस हेतु माननीय विधायक महोदय अनिरुद्ध माधवजी मारु के पास आज एक आवेदन देने गए 11 बजे करीबन जिस पर विधायक महोदय द्वारा तुरंत कार्यवही की गईं तत्काल सर्वें के लिए कर्मचारी भेजे 

ग्रामवासी बहुत खुश हुए सबने विधायक महोदय का आभार माना

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

भारतीय मजदूर संघ ने वृक्षारोपण कर मनाया अमृता देवी बलिदान दिवस !

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*