*इंस्टाग्राम पर लडकियों के नाम से फर्जी आईडी बना कर लोगों से रूपये ऐठने वाले शातिर गिरोह द्वारा अपने आप को फर्जी पुलिसकर्मी बताकर एक युवक को प्रताडित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले 02 शातिर आरोपीयों को 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार..*


जन जागृति संगम न्यूज



नीमच।पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को समय-समय पर प्रत्येक घटनाओं पर गंभीरता से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जाता रहा है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया व एसडीओपी मनासा श्रीमती शाबेरा अन्सारी के कुशल निर्देशन मे थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिव रघुवंशी की पुलिस टीम द्वारा इंस्टाग्राम पर लडकियों के नाम से फर्जी आईडी बना कर अपने आप को फर्जी पुलिसकर्मी बता कर लोगों से रूपये ऐठने वाले शातिर गिरोह द्वारा एक युवक को प्रताडित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले 02 शातिर आरोपीयों को किया गिरफ्तार किया गया है।*

घटना का संक्षिप्त विवरण-::-

दिनांक 08.12.2025 को थाना मनासा पर सूचना प्राप्त हुई कि युवक मोहित पाटीदार उम्र 18 साल निवासी ग्राम बर्डिया जागीर के द्वारा अपने घर के कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है जिस पर से थाना मनासा पर मर्ग क्रमांक 76/2025 धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता का पंजीबद्ध किया जाकर जांच में लिया गया। दौराने मर्ग जांच मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाकर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे, ग्रामीणों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि दिनांक 07.12.2025 को दो व्यक्ति एक सफेद रंग की टाटा फोन्क्स कार से गांव बर्डिया जागीर आए और मृतक मोहित पाटीदार के घर पहुँच कर उसे इंस्टाग्राम पर एक लडकी की आईडी से हुई चैटिंग दिखा कर डरा धमका कर रूपयों की अवैध मांग कर खुद को नकली पुलिसकर्मी के रूप में प्रदर्शित कर प्रताडित किया जिसके परिणाम स्वरूप मोहित पाटीदार द्वारा अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। मर्ग जांच पर से आरोपीयों के खिलाफ अपराध क्रमांक 528/2025 धारा 204,308 (2),108,3 (5) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देकर एस.डी.ओ.पी. मनासा श्रीमति शाबेरा अन्सारी के नेतृत्व में थाना मनासा की एक विशेष टीम का गठन कर मामले का खुलासा करने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम के द्वारा अपराध विवेचना के दौरान घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों, स्वतंत्र साक्षीयों से पूछताछ एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दोनों आरोपीयों की पहचान पंकज धनगर पिता बोथलाल धनगर उम्र 28 साल निवासी ग्राम भाटखेडी थाना मनासा एवं कैलाश रैगर पिता जगन्नाथ रेगर उम्र 45 साल निवासी ग्राम भाटखेडी थाना मनासा के रूप में कर घटना के 24 घण्टे के अन्दर दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की है।

-::-तरीका वारदात-::-

आरोपी पंकज धनगर द्वारा इंस्टाग्राम पर लडकियों ने नाम से फर्जी आईडी बना कर युवकों को दोस्ती के जाल में फंसा कर उनसे रूपये ऐंठने के लिए अपने साथी कैलाश रैगर को लडकियों का परिजन एवं अपने आप को फर्जी पुलिसकमी बता कर डरा धमका कर रूपये ऐंठ कर अपराध घटित करते हैं। आरोपीयों द्वारा जिला मन्दसौर, रतलाम में भी लोगों के साथ इसी प्रकार की घटना घटित करना स्वीकार किया गया है।

-::- गिरफ्तार आरोपी-::-

1. पंकज धनगर पिता बोथलाल धनगर उम्र 28 साल निवासी ग्राम भाटखेडी थाना मनासा

2. कैलाश रैगर पिता जगन्नाथ रैगर उम्र 45 साल निवासी ग्राम भाटखेडी थाना मनासा (03 अपराध)

-:- जप्त सामग्री-::-

आरोपीयों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक टाटा फोन्क्स कार एवं 02 मोबाईल ।

-::- सराहनीय कार्य-::-

थाना मनासा के निरीक्षक शिव रघुवंशी, उप निरीक्षक तेज सिंह सिसौदिया, प्रआर गुड्डूलाल गुर्जर, प्रआर नरेन्द्र मालवीय, प्रआर प्रदीप शिन्दे (सायबर सेल), आरक्षक कमल गुर्जर, आरक्षक हेमन्त सिंह की विशेष

भूमिका रही।

-::-अपील--

नीमच पुलिस आम जन से अपील करती है कि यदि उक्त आरोपीयों के द्वारा आपके साथ इस प्रकार की घटना की हो तो संबंधित पुलिस थाना अथवा थाना मनासा पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराए।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*