*नि:सक्रीय बैंक खातों को सक्रीय करने के लिए नीमच में 12 दिसम्बर को शिविर*
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
नीमच 9 दिसम्बर 2025, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक नीमच शीतांशु शेखर ने बताया गया, कि विभिन्न बैंकों में निष्क्रिय खातों को सक्रिय कर राशि पुनः प्राप्त करने की प्रक्रिया के लिए वित्त मंत्रालय एवं भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार एक अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक चलाये जा रहे अभियान के तहत 12 दिसंबर, शुक्रवार को नीमच में आपकी पूंजी-आपका अधिकार (डीईएएफ) जागरूकता शिविर का आयोजन भारत माता फॉरजीरो चौराहा नीमच पर दोपहर 12 बजे से किया जा रहा है, इस शिविर में जिले के ग्राहकों की ऐसी जमा राशि जिन्हें 10 वर्ष से अधिक होकर सरकार के डेफ फंड में जमा हो चुकी है के संबंध में विभिन्न बैंकों द्वारा स्टॉल लगाये जा रहे है। नीमच के ऐसे सभी व्यक्ति जिनकी जमा राशि अत्यंत लम्बे समय से बैंकों में जमा होकर प्राप्त नहीं हुई है, उपस्थित होकर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर, अपनी राशि प्राप्त करने के लिए इस शिविर का लाभ उठाएं। नगर के अलावा जिले के अन्य ग्राहक निष्क्रिय खातों की राशि प्राप्त करने हेतु अपनी बैंक शाखा से सम्पर्क करे। विशेष शिविर के अलावा भी बैंकों से संपर्क कर, ग्राहक अपनी निष्क्रिय खाते की राशि कभी भी प्राप्त कर सकते है।
अधिक पोस्ट जानकारियां 👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें