*मौत के बाद भी..! नहीं मिल रहा न्याय*
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण* पूरी पोस्ट 👇
मल्हारगढ़ में। 🔥मौत के बाद भी। 🔥। नहीं मिल रहा न्याय 👉🏼 पूरा मामला। 👉🏼 20 नवंबर को मल्हारगढ़ मैं शाम को 6:00 बजे पतंग पकड़ने के दौरान गोबर के सेफ्टी टैंक में गिरने से और डूबने से जिस बच्चे की मौत हुई थी उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट ताज्जुब करने वाली चैलेंज देने वाली बन गई👉🏼 पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अलग ही तथ्य उजागर होने लगे जो रिपोर्ट बनी है उसमें बताया गया कि गोबर के सेफ्टी टैंक में गिरने के दौरान उसे बच्चों की गले की नस ब्रेक हो चुकी थी दब चुकी थी जिससे उसे ऑक्सीजन नहीं मिल पाया इस कारण उसकी मौत हो गई पीएम रिपोर्ट में शरीर के अंदर कहीं भी गोबर के निशान नहीं मिले हैं यह जानकारी पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर रहे अधिकारी ने मंगलवार की जनसुनवाई में दिनांक 9 दिसंबर 25 एसडीएम कार्यालय में स्वीकार किया। 🔥🔥🔥उसके बाद स्वयं अधिकारियों ने मौके पर जाकर गोबर के सेफ्टी टैंक को देखा जो 15 फीट चौड़ा और 30 फीट लंबा बना हुआ था🔥🔥🔥 जबकि उसकी मौत गोबर के सेफ्टी टैंक में गिरने के कारण सांस नहीं ले पाया वह डूबने से उसकी मौत हो गई🔥🔥🔥🔥 जबकि परिवार के लोगों का कहना है कि उसकी मौत गोबर केसेफ्टी टैंक मैं गिरने से हुई है कहीं ऐसा ना हो कि हमें वास्तविक सच्चाई उजागर करने के लिए पुनः पैनल से पोस्टमार्टम करवाने के लिए न्यायालय की शरण में जाना पड़े वह कब्र में दफन बच्चों को फिर से लेकर आना पड़ेगा। 🔥 अगर वास्तव में ऐसा अगर होता है और पीएम रिपोर्ट को चैलेंज किया जाता है तो बहुत जल्द दुखी परिवार अपने बच्चों के साथ हुई घटना के विरोध में न्याय के लिए न्यायालय की शरण में जाएगा🔥। 🔥 जनहित मेंजारी। 🔥ज्ञानेश प्रजापति

👍👍👍
जवाब देंहटाएं