विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने उठाया मुद्दा

जन जागृति संगम न्यूज 
9302003334

जावद की नगर परिषदों को मिलेंगे 1–1 करोड़, सीएम राइज स्कूल दो शिफ्ट में चलाने की मांग भी रखी
विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने उठाया मुद्दा
• नगरीय प्रशासन विभाग ने ऊर्जा आत्मनिर्भरता के लिए 7 परिषदों को फंड पर सहमति दिखाई • सीएम राइज (सांदीपनी) स्कूल को दो शिफ्ट में संचालित करने की जरूरत पर दिया जोर



जावद। मध्यप्रदेश विधानसभा में तृतीय अनुपूरक बजट पर हुई चर्चा के दौरान जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने अपने क्षेत्र से जुड़े दो महत्वपूर्ण मुद्दों को बेहद मजबूती के साथ सदन में रखा। उन्होंने कहा कि यह अनुपूरक बजट आवास, लाड़ली बहना, सिंचाई, पंचायत, उद्योग व शिक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में संतुलित प्रावधानों के साथ ग्रामीण और शहरी विकास की दिशा में बड़ा कदम है। इसी क्रम में उन्होंने जावद की नगर परिषदों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और सीएम राइज स्कूल को दो शिफ्ट में संचालित करने की मांग सदन में प्रमुखता से रखी।

जावद की सातों नगर परिषदों को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1–1 करोड़

सखलेचा ने बताया कि नगर परिषदों के बिजली खर्च को कम करने एवं भविष्य में स्वयं ऊर्जा उत्पादन की दिशा में कार्य करने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जावद क्षेत्र की सभी सात नगर परिषदों को एक–एक करोड़ रुपये दिए जाने पर सहमति बनी है।
उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल निकायों को बिजली व्यय से राहत देगी बल्कि आने वाले वर्षों में शहरी विकास गति भी तेज करेगी।

> “यदि निकाय अपने स्तर पर ऊर्जा उत्पादन कर सकेंगे तो विकास कार्यों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा, आर्थिक मजबूती बढ़ेगी,”

सखलेचा ने सदन में कहा।
सीएम राइज (सांदीपनी) स्कूल दो शिफ्ट में चलाने की मांग

शिक्षा व्यवस्था को विकास का आधार बताते हुए सखलेचा ने कहा कि उनकी विधानसभा में स्थापित सीएम राइज स्कूलों को शुरुआत के कुछ महीनों में ही आईएसओ सर्टिफिकेशन तक मिला, जो सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता का प्रमाण है।
बढ़ती छात्रसंख्या और मांग को देखते हुए उन्होंने सदन में विद्यालय को दो शिफ्ट में संचालित करने की मांग रखी, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा का अवसर मिल सके।

उन्होंने कहा—

> “उद्देश्य यह है कि गांव और गरीब का बच्चा भी उसी स्तर पर शिक्षा पाए, जिसकी व्यवस्था निजी संस्थानों में होती है।”

 कैलाश विजयवर्गीय ने की सखलेचा की शिक्षा पहल की खुली तारीफ


> संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा—
“शिक्षा के क्षेत्र में सखलेचा लगातार उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। अच्छे नंबर से पास होने वाले विद्यार्थियों को कंप्यूटर देने से लेकर AI शिक्षा और विदेश अध्ययन तक उनके प्रयास प्रेरणादायी हैं।”

विधानसभा में अनुपूरक बजट पर हुई चर्चा में जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने स्पष्ट किया कि ऊर्जा आत्मनिर्भर नगर परिषद व दो शिफ्ट का सीएम राइज स्कूल आने वाले समय में क्षेत्र को शिक्षा और विकास दोनों मोर्चों पर मजबूत आधार देंगे।
सदन में उठाए गए दोनों प्रस्ताव जावद क्षेत्र की भविष्य की दिशा निर्धारित करने वाले माने जा रहे हैं।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*