*भारत टीबी मुक्त अभियान के अर्न्तगत ’निक्षय मित्र’ श्री शक्तावत द्वारा फ्रुट बास्केट वितरीत किये*

जन जागृति संगम न्यूज़
9302003334


मंदसौर। निक्षय मित्र योजना (जो अब प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का हिस्सा है) में ठा.कृष्णपालसिंह शक्तावत मुंदेड़ी द्वारा डीटीसी सेंटर सीविल हास्पीटल के जिला क्षय केन्द्र के माध्यम से फ्रुट बास्केट वितरीत किये गये।
डॉ.जी.एस.चौहान मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी मंदसौर ने बताया की ’निक्षय मित्र’ बने, सामाजिक क्षेत्र मे ऐसे दानदाता बहुत कम मिलते है जो जरूरतमंदों को स्वयं आगे आकर यहयोग करते है, हमे श्री शक्तावत की प्रंशसा करना चाहिए की वह टीबी पिड़ितो को पोषण किट वितरने करने और मीरीजो का सहयोग करने पर स्वयं आगे आए और निक्षय मित्र बनकर के मरीजो को फुट बास्केट वितरीत किये गये। उक्त बात डीटीसी सेंटर मे मरीजों को पोषण किट वितरण के अवसर पर डॉत्र चौहान द्वारा मंच को संबोधित करते हुए कही। श्री चौहान ने कहा की शासन स्तर से भी योजना का लाभ टीबी मरीजो को मिल रही है वही सामाजिक क्षेत्र के व्यक्यिं को भी निक्षय मित्र योजना से जोड़ा जा रहा है ताकि मरीजों को लाभ मिल सके। मल्हारगढ जनपद सीईओ सृष्टि भदोरिया ने योजना को समझा और अपने ब्लॉक मे निक्षय मित्र योजना को पंचायत स्तर तक पहॅचाने की बात कही। रूरल पब्लिक सर्विसेस के डॉयरेक्टर राधेश्याम मारू ने इस अवसर पर कहा की निक्षय मित्र योजना मे एनजीओ का सहयोग से और अधिक व्यक्तियों तक पहॅच बनाई जा सकती है जिनसे पोषण किट जैसा सहयोग मिलता रहे। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.आर.के. द्विवेदी ने मंच का संचालन करते हुए उपस्थिजनों को बताया की निक्षय योजना स्वास्थ से जुड़ने और विभाग के माध्यम से मरीजों का लाभ लेने की बात कही। इससे पहले डॉ. द्विवेदी व स्वास्थ्य विभाग के जगदीश खिंची ने मंचासीन अतिथियों का टीबी मुक्त भरत केसरीया डुप्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। 


ठा.कृष्णपालसिंह शक्तावत द्वारा 24 टीबी मरीजों को पोषण किट वितरीत किये गये। इस अवसर पर सामाजिक कार्यक्रता दयाराम चौहान, महेन्द्रसिंह पंवार आक्या, शहजाद हुसैन,, संगीता शर्मा, वैभव पांण्डे, नयन राठौर, अजय पांण्डे, स्टॉप नर्से नाजिया, कृष्णा बैरागी आदी मौजुद थे।


टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*