*कोज्या में बिरसा मुंडा जयंती पर विशेष कार्यक्रम, विधायक सखलेचा ने की डोम निर्माण की घोषणा*
*जन जागृति संगम न्यूज*
9302003334
जावद। आदिवासी क्षेत्र कोज्या में जननायक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा कोज्या स्थित आदिवासी जनजाति छात्रावास एवं स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने विद्यार्थियों और ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
कार्यक्रम के दौरान विधायक सखलेचा ने छात्रावास एवं स्कूल प्रांगण में विकास कार्यों को गति देते हुए विधायक निधि से 5 लाख रुपये की लागत से डोम निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि यह डोम बच्चों की सांस्कृतिक गतिविधियों, बैठकों और विभिन्न आयोजन के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा।
विधायक ने बच्चों को कंबल वितरण कर सम्मानित किया तथा सभी को बिरसा मुंडा के जीवन आदर्शों और संघर्षों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
कोज्या में आयोजित इस कार्यक्रम में आदिवासी ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विधायक की घोषणाओं का स्वागत किया।




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें