*नीमच शहर अतिक्रमण के घेरे में नगरपालिका बेबस प्रशासन मजबूर नागरिक परेशान*

*जन जागृति संगम न्यूज*
*नीमच*

*ड्रा बबलु चौधरी*
नीमच जिले की शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठ रहे हैं कई सवाल कार्य पालिकाओं पर लग रहे हे प्रश्न वाचक चिन्ह
कोन देगा इसका जवाब
नीमच की जनता के साथ हो रहा है सौतेला व्यवहार
स्वच्छ भारत अभियान एवं ग्रीन नीमच क्लीन नीमच के उपदेश देने वाली लाइन दीवारों पर चिपकाए गए फ्लेक्स पोस्टर और लिखी गई लाइने सिर्फ एक जुमला बनकर रह गई है
सुचारू रूप से कार्य करती नहीं दिख रही है कार्यपालिका
सीएम के आने पर नीमच शहर की समस्याओं से सीएम को अवगत कराने वाले जागरूक नागरिकों ने एमपीबी हाउसिंग बोर्ड पीडब्ल्यूडी पुलिस विभाग कलेक्टर विभाग  जिला चिकित्सालय एवं अन्य कहीं कार्यपालिकाओं के भ्रष्ट पदाधिकारियों की आधारमय सूची बना कर भ्रष्ट कर्मचारियों को पद से हटाने की मांग को लेकर पूरी तैयारियां कर रखी थी साथ ही निठल्ले और भ्रष्ट लापरवाह सत्ता धारियों की सूचियां भी साथ में लगाकर
कुल मिलाकर भाजपा शासन में बेखोप बढ़ते हुए भ्रष्टाचार को देख
पूरे दमखम के साथ भ्रष्टाचार के विरोध में आवाज उठानी चाही
पर सारी उम्मीदों पर सीएम का दौरे  निरस्त होने से फिरा पानी
अब आगामी भोपाल सीएम हाउस की दौड़ में
पूर्व में जिस प्रकार से 40 नंबर फोर जीरो से लेकर कमल चौक तक व्यवसायों को बेदखल कर उस स्थान को वाहन पार्किंग फुटपात का नाम दिए जाने के बाद पूरे शहर को जिस प्रकार से अतिक्रमण मुक्त करवाया गया था
वही अंडल मंडल चंद कमंडल और संबंधित विभाग बैठे चंद् परिषद एवं शहर के कुछ रसूखदार के इर्द-गिर्द घूमने वाले अमचे चमचों ने उनकी शह पर पुनः अतिक्रमण कर शहर की फिजा बिगाड़ रखी हे
वैसे समय-समय पर नीमच शहर के जागरूक व्यक्तियों द्वारा नीमच शहर की हर समस्याओं के लिए संबंधित विभाग को अवगत कराया जाता रहा है एवं समय-समय पर शिकायत भी की जाती है
परंतु स्थिति ज्यों की त्यों बरकरार है इससे यह भी सामने आया है कि कार्यपालिकाओं में नियमित रूप से काम करने वाले के काम में  टांग लड़ाई जाती है
या फिर विभाग में बैठे भ्रष्टाचारियों द्वारा सिर्फ अपना स्वार्थ सिद्ध किया जाता हैं
और इसमें वह लोग भी शामिल है जो जन समस्या और समाज सेवा करने का दावा करते हैं
और अपने आप को समाज सेवक होने का ढिंढोरा पीट रहे हैं
कहीं शिकायत जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राथमिकता से की जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होना और मामले को संज्ञान में लेते हुए विभाग द्वारा आदेश भी पारित किए जाने के बाद सिर्फ कागजों में सिमट कर रह जाना
परंतु मौके पर स्थिति ज्यों की त्यों बरकरार रहना
ओर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कार्यपालिका को भ्रष्टाचार में बढ़ावा देने में हमारे यहां के जनप्रतिनिधि एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का बहुत बड़ा योगदान साफ साफ दिखाई देता है
क्योंकि जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन यह दोनों ही मुहिम हमारा मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ही चलाई गई है
लेकिन मध्यप्रदेश शासन की कार्यपालिकाओ द्वारा बेखौफ खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है
एवं सीएम द्वारा चलाई गई मुहिम की धज्जियां उड़ाई जा रही है
आज पूर्व में लंबे समय से अपना व्यवसाय कर परिवार का भरण पोषण करने वाले व्यवसायों को 40 नंबर फोर जीरो से लेकर कमल चौक तक बेदखल किए गए थे
आज उनकी जगह नए नए व्यवसायियों द्वारा अतिक्रमण कर अपना कब्जा कायम कर रखा है
इसी प्रकार नीमच महू राज्य मार्ग पर भी दुकानदारों ने अपने दुकान के बाहर 15 से 20 फीट के लगभग अवैध अतिक्रमण कर व्यवसाय जमा रखा है इसके अलावा तिलक मार्ग मूलचंद मार्ग टैगोर मार्ग जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने शोरूम चौराह रोडवेज बस स्टैंड सिटी रोड जे जिला चिकित्सालय एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर अतिक्रमण कर्ताओं ने अपना पांव पसार रखा है
शहर की हालत बद से बदतर होती जा रही है
वर्तमान में आए दिन नई नई जगह ठेला घुमटीयां रखे जा रहे हैं
वर्तमान दो-चार दिनों में गायत्री प्लाईवुड एवं रिया फर्नीचर के जस्ट सामने गायत्री ट्रेवल्स की लाइन में एक अवैध रूप से धूम टी रखी गई हैं चर्चाओं में यह भी सामने आया है
कि नपा के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर पूर्व में एक बार पहले भी अतिक्रमण करता द्वारा प्रयास किए जाने पर इसको यहां से हटाया गया था
परंतु दोबारा फिर पूरी योजनाबद्ध तरीके से संबंधित विभाग से सांठगांठ कर चंद राजनीतिक और रसूखदार ओं का संरक्षण लेकर उसी स्थान पर अपना अतिक्रमण कर कब्जा जमा र
लिया है
और यही कारण है कि नीमच शहर की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठ रहे हैं एवं प्रश्नवाचक चिन्ह लग रहा है जिसका अभी तक किसी ने कोई सही तरीके से कार्रवाई कर इस प्रश्नवाचक चिन्ह का उत्तर नहीं दिया है
यह तो वही कहावत हुई है कि
अंधा बांटे रेवड़ी अपने अपने को दे
तो मेरा नीमच शहर के सभी बेरोजगार भाई जिनको अपने व्यवसाय से बेदखल किया गया वह
एवं जो अपना छोटा बड़ा व्यवसाय कर परिवार का भरण पोषण करना चाहते हैं वह भी
संबंधित विभाग से अनुमति लेकर जहां व्यवसाय के लिए उच्च स्थान लगे अपना व्यवसाय करे
क्योंकि इस प्रकार का पक्षपात एवं नीमच की जनता के साथ सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
और मीडिया भी सत्यता को स्वीकार कर आमजन की आवाज को उठाएं
या तो संबंधित कार्यपालिका अपने कार्य के प्रति निष्ठावान रहते है
हुए कार्य करें
अपने कार्य में दखलअंदाजी करने वालों की ऊपर तक शिकायत करें मीडिया के माध्यम से सफेद पोश काले कारनामे वालो का चेहरा जनता के बीच रखे या फिर अपने पद से इस्तीफा दे

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*