*जिस जिस से लिया पैसा उधार, उसी को सौंपी बीवी , जेठ,जीजा सबने लुटी इज्जत , हद तो तब हुई जब ....*

*जन जागृति संगम न्यूज़*


जयपुर। जयपुर में एक पति के अपनी ही पत्नी से रेप करवाने का मामला सामने आया है। उधार चुकाने के लिए उसने पत्नी को फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए कर्जदारों को सौंप दिया। यही नहीं जेठ-ननदोई ने भी फायदा उठाकर उसके साथ रेप किया। विरोध करने और घर छोड़ने पर उसके साथ मारपीट की गई। झोटवाड़ा थाने में पीड़िता ने पति और जेठ-ननदोई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

और अधिक  पोस्ट देखें 👇

मामले की जांच SHO (झोटवाड़ा) घनश्याम सिंह राठौड़ कर रहे हैं।

*शराब पीने के आदी है पति*

पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा निवासी 39 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शादी के बाद ससुराल जाने पर उसको पता चला कि उसका पति कोई काम नहीं करता है। शराब पीने के आदी होने के कारण काम काज नहीं करता। जॉब करने का दबाव बनाने पर पति उसको लेकर बीकानेर चला गया।

*आए दिन घर आते थे कर्जदार*

कुछ दिन ज्वेलर का काम किया और फिर काम पर जाना बंद कर दिया। काम-काज बंद कर दिन-रात शराब पीने लगा। इसके बाद काफी कर्जा हो जाने के कारण कर्जदारों का घर पर आना-जाना शुरू हो गया। कर्जदार पीड़िता को गंदी नजरों से देखते थे। कहते थे कि अगर तू हमारा कर्ज नहीं चुका सकता तो हम तेरी पत्नी से कर्जा वसूल लेगें। उधार चुकाने के लिए आरोपी पति ने कर्जदारों से उसका रेप करवाया।

*जेठ ने भी किया जबरदस्ती रेप*
आरोप है कि जेठ को लेकर उसका पति घर आया। शराब पीने के बाद पति बोला- ये मेरा आखिरी कर्जदार है। ये मुझसे 1.50 लाख रुपए मांगता है। पत्नी ने जेठ के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। बहन का पति होने की कहकर मना करने के बाद भी आरोपी जेठ ने उसके साथ जबरन रेप किया।

अगले दिन आरोपी जेठ दोबारा घर आकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। रोज-रोज कर्जदारों से रेप को लेकर परेशान होने पर पीड़िता ने पति का विरोध किया। इसके बाद पति ने बीकानेर छोड़कर जयपुर चलने की कहा।

*ननदोई से भी ले रखा था कर्ज*

रेप और कर्जदारों से पीछा छूटने की सोचकर पति के साथ वह जयपुर आ गई। झोटवाड़ा में रहने के दौरान ननदोई से भी कर्जा ले लिया। घर आए ननदोई ने अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की कोशिश की। विरोध कर शोर मचाने की कहने पर चला गया।

अगले दिन शराब के नशे में पति को लेकर उसके घर आया। मांफी मांगते हुए साथ में लाई कोल्ड ड्रिंक पीने को दी। कोल्ड ड्रिंक में नशा मिला होने के कारण बेहोशी की हालत में आरोपी ननदोई ने उसके साथ रेप किया। पति की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने घर छोड़ दिया। घर छोड़कर अगले रहने को लेकर पति ने उसके साथ मारपीट की।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण