*सी. टी. सी. नीमच कैम्प परिसर में गणेश प्रतिमा बनाने की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
सी०टी०सी० नीमच कैम्प परिसर में दिनांक 25 अगस्त 2025 को गणश चतुर्थी के पावन अवसर पर केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, के०रि०पु०बल नीमच स्थित मेंस क्लब में संस्थान में पदस्थ कार्मिकों के परिवार की महिलाओं के द्वारा गणेश प्रतिमा बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 
जैसा कि विदित है कि यह पर्व हर वर्ष भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और इसे भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में पूरे देश में अत्यंत श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। भगवान गणेश को "विघ्नहर्ता" कहा जाता है, यानी जो हमारे जीवन के सभी विघ्नों को दूर करते हैं वे बुद्धि, विवेक, ज्ञान और सभी कार्य शुभारंभ के देवता हैं। किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत हम श्री गणेशाय नमः कहकर ही आरम्भ करते हैं। उनका बड़ा मस्तक ज्ञान का प्रतीक है, बडे कान सुनने की शक्ति का और छोटी आँखें एकाग्रता का प्रतीक है। 
गणेश चतुर्थी केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, सांस्कृतिक समृद्धि और जनजागृति का भी प्रतीक है।
इसी कड़ी में केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, के०रि०पु०बल, नीमच (म०प्र०) के मेंस क्लब में संस्थान के महिलाओं के बीच गणेश प्रतीमा बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमति रजनी दत्ता पत्नी श्री संदीप दत्ता, महानिरीक्षक-सह-प्राचार्य, सी०टी०सी० के०रि०पु०बल नीमच एवं अन्य अधिकारी महिलाओं ने इस अवसर पर भाग लिया। मुख्य अतिथि महोदया ने इस असवर पर बताया कि आज की परिस्थिति में हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि हम गणेश चतुर्थी को पर्यावरण के अनुकूल तरीके से मनाएँ, हमेशा मिट्टी से बनी प्रतिमाओं का उपयोग करें, प्लास्टर ऑफ पेरिस से दूरी बनाए, प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करें, गणेश विसर्जन कृत्रिम टैकों या घरेलू तरीकों से किया जाना चाहिए, इस प्रकार हम पर्यावरण की रक्षा करते हुए श्रद्धा और भक्ति के साथ उत्सव को सफल बना सकते है। 

इस उत्सव की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह हमें सामूहिक रूप से एकजुट होकर मनाने की प्रेरणा देता है। जब एक ही स्थान पर सभी धर्म, जाति आयु और वर्ग के लोग मिलकर पुजा-अर्चना करते है। सांस्कृतिक कार्यकमों में भाग लेते हैं तो यह दृश्य भारतीय एकता का उदाहरण बन जाता है। 

अंत में मैं यही प्रार्थना करती हूँ कि भगवान श्री गणेश आप सभी के जीवन में बुद्धि, विवेक, सुख, समृद्धि और शांति का संचार करें, हमसब मिलकर यह संकल्प ले कि हर वर्ष हम यह उत्सव और भी श्रद्धा, संयम और सजगता से मनाएगे ।

धन्यवाद, जय हिन्द।।।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*