संदेश

सितंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*एक बगिया मां के नाम तहत महिला स्व सहायता समूहों का प्रशिक्षण संपन्न*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 29 सितम्‍बर 2025, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तहत पंजीकृत स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों के परिवारों को आजीविका का साधन उपलब्ध कराने के लिए एक बगिया मां के नाम 100 फलदार पौधों के रोपण की तीन वर्षीय परियोजना स्व सहायता समूह के सदस्यों को  स्वीकृत की जा रही है । महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों एवं उनके परिवारजनों को अच्छी गुणवत्ता के पौधे लगाने से लेकर उनकी तीन वर्षों तक देखभाल करने के संबंध में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओं श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण जनपद सभाकक्ष नीमच  मे आयोजित किया गया । प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डा. सी.पी. पचौरी , वैज्ञानिक डा. श्याम  सिंह , सांरग देवोत ,जनपद सीईओं श्री आरिफ खान , श्री राजेश आर्य , श्री ऋतुराज बाथम एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों  ने महिला सदस्यों को मार्गदर्शन दिया । https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share

*सर्पदंश पीडित परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत*

जन जागृति संगम न्यूज  9302003334 नीमच 29 सितम्‍बर 2025, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व (उपखण्‍ड) नीमच श्री संजीव साहू द्वारा एक पीड़ि‍त परिवार को सर्पदंश से मृत्‍यु पर चार लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। एसडीएम नीमच द्वारा जमुनियाकलां निवासी सुरेश पिता लल्‍लुप्रसाद की 15 फरवरी 2025 को सांप के काटने से मृत्‍यु हो जाने पर, मृतक के वारिस पत्नि गायत्रीबाई को को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। तहसीलदार नीमच द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर,स्‍वीकृति के लिए एसडीएम नीमच को प्रस्‍तुत किया था। https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share

*स्वतंत्रता संग्राम के महा नायक वीर क्रांतिकारी युवा शहीद सरदार भगतसिंह की जयंती पर पर्यावरण मित्रों प्रतिमा पर किया माल्यार्पण*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302002334              नीमच/ देश की आजादी के लिए अपने बलिदान को न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर क्रांतिकारी युवा शहीद सरदार भगतसिंह की 118 वीं जयंती पर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच द्वारा विजय टाकीज़ चोराहा स्थित सरदार, सुखदेव सिंह, राजगुरु की शहीद वाटिका  ( पारसी बावड़ी परिसर)  में संस्था सदस्यों ने सरदार भगतसिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया, सरदार भगतसिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को हुआ था, सरदार भगतसिंह ने पार्लियामेंट में बम धमाका कर अंग्रेज सरकार को भारत छोड़ो की चेतावनी देते हुए ब्रिटिश सरकार को लालकारा था,बम धमाके के बाद वे वहां से नहीं भागे,23 मार्च 1931 को उन्हें लाहोर जेल में फांसी दे दी गई थी ऐसे वीर क्रांतिकारी युवा शहीद की जयंती पर संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवा पीढ़ी को उनके पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्रहित में राष्ट्र निर्माण में महति भुमिका निभाने की अपील की आयोजित कार्यक्रम में संस्था संरक्षक इंजिंनियर नवीन कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष दुल...

*सभी सोयाबीन किसानों को दिलाए भावांतर योजना का लाभ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव* *भावांतर योजना में कोई भी किसान पंजीयन से वंचित ना रहे- मुख्‍यमंत्री* *किसानों का कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किसानों का कल्याण मध्यप्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए भावान्तर योजना लागू की गई है। किसानों को किसी भी हालत में घाटा नहीं होने देंगे। सभी किसानो को सोयाबीन के भावांतर की राशि का लाभ मिलेगा।  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार किसानों को सोयाबीन का उचित मूल्य दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सोयाबीन के लिए एमएसपी प्रति क्विंटल 5328 रुपए घोषित की है। किसान संघों के सुझाव पर राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष सोयाबीन के किसानों को भावान्तर का लाभ दिया जाएगा।  भावांतर योजना में पंजीयन होगा आवश्यक मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसान पहले की भांति मंडियों में सोयाबीन का विक्रय करेगा। ‍अगर एमएसपी से कम कीमत पर सोयाबीन बिकता है तो किसानों के घाटे की भरपाई भावान्तर योजना के तहत सरकार द्वारा की जाएगी। फसल के विक्रय मूल्या और न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP के अन्तर की राशि सीधे सरकार देगी। उन्होंने कहा कि भावांतर योजना में किसानों के पंजीयन क...

आज 11 बजे मनासा में किसानों की ओर से दिया जाने वाला ज्ञापन

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 श्री माननीय राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नईदिल्ली श्री माननीय राज्यपाल महोदय  राज्य सरकार भोपाल  श्री माननीय मुख्य मंत्री महोदय  राज्य सरकार मध्य प्रदेश  विषय  अल्प वर्षा के कारण सोयाबीन पीला रोग, उड़द, मूंग, तिल्ली, में फसल तैयार पर अतिवृष्टि होने से सभी नष्ट होने से 100 प्रतिशत मुहावजा बीमा , किसानों का कर्ज माफ, ओर जब 120 रु लीटर में 900 मिली लीटर तो सोयाबीन का भाव 3000 से बढ़ा कर 6000 किया जाने बाबत  नम्र निवेदन है की प्राकृतिक आपदा में पहले अल्प वर्षा और फिर अति वृष्टि के कारण जिस प्रकार हमारी सोयाबीन, उड़द मूंग, तिल्ली की सभी फैसले 100 प्रतिशत नष्ट मानी जाकर 100 प्रतिशत मुहावजा 100 प्रतिशत बीमा अनावरी में दिया जाए सभी किसानों का कर्ज माफ किया जाए और सोयाबीन रिफाइंड तेल 1लीटर 120 रु में 900 मिली ग्राम  है तो सोयाबीन का भाव 3000 रु प्रति क्विंटल से बढ़ा कर 6000 रु प्रति क्विंटल किया जाए गो मांस मध्य प्रदेश में बंद किया जाए सरकार द्वारा इसे जीएसटी मुफ्त किया गया है उस पर 2000 प्रतिशत जीएसटी लगाते हुए किसानों  बच्चो काम आने वाली समस्त जिसे स्कूल फीस कित...

*जीएसटी की छूट केवल सुपर मार्केट पर ही मिल रही, गली मोहल्लों की दुकानों पर नहीं*

चित्र
 जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 जीएसटी कम होने के बाद घी का पैकेट 595 रुपए में दुकानदार ने दिया। पहले भी उन्हें घी का पैकेट इतनी ही कीमत में मिलता था। जब उन्होंने दुकानदार से जीएसटी कम करके घी देने के लिए कहा तो उसने कहा कि अभी तो पुरानी रेट में ही मिलेगा। जब हमें कम कीमत पर मिलेगा तब हम भी आपको कम कीमत पर देंगे। ऐसा केवल एक व्यक्ति के साथ नहीं हो रहा है, बल्कि शहर में सुपर मार्केट या डिपार्टमेंटल स्टोर को छोड़ दें, गली मोहल्लों सहित अन्य जगहों की दुकानों पर जीएसटी कम होने के बाद भी सामान पुरानी कीमत या एमआरपी पर ही मिल रहा है। *सुपर मार्केट या डिपार्टमेंटल स्टोर पर क्यों मिल रही है छूट-:* सुपर मार्केट या डिपार्टमेंटल स्टोर न केवल जीएसटी में रजिस्टर्ड हैं, बल्कि वे बिलिंग भी सॉफ्टवेयर से करते हैं। ऐसे में उनके साफ्टवेयर में जीएसटी कम कर दिया गया है। इसलिए इन स्टोर पर लोगों को कम कीमत में सामान मिल रहा है। जबकि छोटी व गली मोहल्लों की दुकानों में से अधिकतर जीएसटी में रजिस्टर्ड ही नहीं है, साथ ही इन दुकानों पर बिलिंग के लिए किसी तरह का साफ्टवेयर भी उपयोग नहीं करते। ऐसे में ये दुकानदार अभ...

*मध्य प्रदेश में सिंगल विंडो से मिलेगी सीएनजी स्टेशन संचालित करने और पाइपलाइन बिछाने की अनुमति*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 भोपाल। सिटी गैस ड्रिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के विकास के लिए सीएनजी स्टेशन संचालित करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र और पाइपलाइन बिछाने की अनुमति सिंगल विंडो से मिलेगी। इसके लिए सिंगल विंडो पोर्टल बनाया गया है। जिला स्तर पर विभिन्न प्रकार की अनुमतियां देने के लिए कलेक्टर को अधिकृत किया गया है। पोर्टल और मुख्यमंत्री अन्न सेवा जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सागर जिले के जैसीनगर में करेंगे। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नीति-2025 लागू की गई है। जिलों में पाइप लाइन बिछाकर उपभोक्ताओं को पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) कनेक्शन दिए जाएंगे। साथ ही वाहनों के लिए सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इससे घर-घर स्वच्छ और सस्ता ईधन उपलब्ध होगा। आवेदक संस्था द्वारा सिंगल विंडो पोर्टल पर जिला कलेक्टर को आवेदन कर, निर्धारित समय-सीमा में एनओसी/अनुमति प्राप्त की जा सकेगी। एनओसी अधिकतम समय-सीमा 60 दिन एवं अनुमति प्राप्त करने के लिए अधिकतम अवधि 77 दिवस निर्धारित की गई है। इ...

*बुरहानपुर में डॉक्टर की ऑटो चालक से बदसलूकी, मामूली बात पर बच्चों को एक घंटे बारिश में खड़ा रखा*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 बुरहानपुर। जिला अस्पताल में पदस्थ डा. राजेश सोलंकी के खिलाफ लालबाग थाना पुलिस ने धार 296, 126-2 के तहत केस दर्ज किया है। दरअसल मामूली बात को लेकर डॉक्टर राजेश सोलंकी ने 22 सितंबर की रात ट्यूशन से लौट रहे बच्चों को करीब एक घंटे तक बरसते पानी में खड़ा रखा था। *कार का साइड ग्लास टूटने पर हुआ विवाद-:* जिस ऑटो से बच्चे लौट रहे थे, उसकी ठोकर लगने से सीके ग्रीन कालोनी स्थित घर के बाहर खडी डॉक्टर की कार का साइड ग्लास टूट गया था। इसे लेकर उन्होंने छोटा बोरगांव निवासी ऑटो चालक यशेन्द्र तिवारी को जमकर फटकारा और आटो की चाबी निकाल ली। ऑटो चालक नुकसान की भरपाई बाद में कर देने और चाबी वापस करने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन डॉक्टर ने चाबी नहीं दी। *एक घंटे तेज बारिश में भीगते रहे बच्चे-:* इसके चलते बच्चे भी बाहर निकल आए और तेज बारिश में भीगते रहे। बाद में ऑटो चालक ने लालबाग पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक से डॉक्टर ने पांच हजार रुपये भी बाद में ले लिए थे। मौके पर लालबाग थाना प्रभारी अमित जादौन पहुंचे तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। डॉक्टर के व्यवहार क...

*उज्जैन में 'आई लव मोहम्मद' के जवाब में लगे 'I Love Mahakal' के बैनर, सोशल मीडिया पर रार*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 उज्जैन। गत दिनों उज्जैन में कुछ लोगों ने ईदगाह पर आई लव मोहम्मद का पोस्टर लगाया था। मामला तूल न पकड़े, इसलिए एसपी प्रदीप शर्मा ने कुछ ही देर में पोस्टर हटवा दिया था। इधर बुधवार रात उज्जैन के एक गरबा कार्यक्रम में आई लव महाकाल के बैनर लगाकर जयकारे लगाए। उल्लेखनीय है कि उप्र में कुछ लोगों ने आई लव मोहम्मद का बैनर लगाकर प्रदर्शन किया था। यह प्रदर्शन कई स्थानों पर हुआ था। *श्रद्धालुओं ने आई लव महाकाल लिखा पोस्टर लहराया-:* उज्जैन के ईदगाह पर भी इस तरह का पोस्टर लगाया गया था। इसके विरोध में कालिदास अकादमी में चल रहे गरबे में श्रद्धालुओं ने आई लव महाकाल लिखा पोस्टर लहराया और जय महाकाल के जयकारे लगाए। आयोजकों और श्रद्धालुओं ने कहा कि हम बाबा महाकाल से प्यार करते हैं, इसलिए पोस्टर लगाए हैं।

श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट गोरक्षा प्रकोष्ठ ने किया नवनियुक्त भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश (पप्पू) जैन को सम्मानित !

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच - भारतीय जनता पार्टी नीमच के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष पद पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री राकेश (पप्पू)जैन साहब को नियुक्त होने पर श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट गोरक्षा प्रकोष्ठ द्वारा अन्नपूर्णा सेवा न्यास कार्यलय पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष राकेश (पप्पू) जैन साहब को साफा बांध मिठाई खिला मोतियों की माला पहना सनातन धर्म का प्रतीक केसरिया दुपट्टा गले में डाल किया भव्य स्वागत ! इस अवसर पर श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट गोरक्षा प्रकोष्ठ युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार ने बताया कि राकेश पप्पू (जैन) साहब नीमच जिले के लिए एक ऐसे अनमोल रतन है जो समाजसेवी क्षेत्रों में अपनी एक अलग ही पहचान बनाने के साथ-साथ शहर के सभी वर्गों एवं धर्मों के लोगों के दिलों दिमाग पर राज करते हैं जब भी शहर की जनता में समाज सेवियों का नाम आता है तो सर्वप्रथम सिर्फ और सिर्फ राकेश पप्पू (जैन) साहब का नाम आता है और आना भी चाहिए क्योंकि वो दिखावे में कम और काम करने में ज्यादा विश्वास रखते हैं और आज उनका भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पद ...

*सोयाबीन के एमएसपी अंतर का भुगतान करेगी सरकार, मुख्यमंत्री ने की घोषणा* भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव* * इधर किसान हित में दिया जाएगा ज्ञापन *

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 मनासा सोयाबीन बिक्री में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दर मिलने पर अंतर राशि के भुगतान की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सोयाबीन की फसल का एमएसपी रेट 5300 रुपया प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। किसी भी किसान को घाटा नहीं सहने दिया जाएगा। अगर एमएसपी से कम दर पर फसल बिक रही है तो फसल का घाटा सरकार द्वारा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा जैसीनगर में पं. दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर आयोजित मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा संकल्प जागरूकता अभियान समारोह को संबोधित करते हुए की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जहां भी सोयाबीन की फसल अतिवृष्टि एवं बीमारी के कारण खराब हुई है, ऐसे सभी क्षेत्रों में सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के बाद किसानों को क्षतिग्रस्त सोयाबीन की फसल का समुचित मुआवजा भी दिया जा रहा है। समारोह में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश में आज से मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा संकल्प जागरूकता कार्यक्रम शुरू हुआ है। इससे राशन लेने वालों की कतार खत्म हो जाएगी। उपभोक्ताओं को एसएमएस के जरिए राशन की मात्रा और...

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 अब समाचार विस्तार से.............   जावरा में लव जिहाद का एक मामला सामने आया ।   मूल रूप से जावरा निवासी एक विधर्मी युवक  फिलहाल नीमच में काम करता है उक्त मुस्लिम युवक मंदसौर की एक शादीशुदा महिला को बहला फुसलाकर जावरा न्यायालय परिसर में लव इन रिलेशनशिप का शपथ पत्र बनाने के लिए नोटरी के पास लेकर पहुंचा तभी खबर मिलने पर  समस्त हिंदू संगठन एवं अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी, अन्य जागरूक लोगों ने  पुलिस को सूचना दी ।  जावरा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर  आरोपी साहिल खान एवं संबंधित महिला को जावरा शहर थाने पर लाया गया ।  जावरा शहर थाने पर बड़ी संख्या में नागरिक एकत्र हो गए । न्यायालय परिसर में ही उक्त  युवक की जमकर पिटाई की गई ।  देर रात मंदसौर पुलिस जावरा पहुंची और  पुलिस  लड़की व उक्त युवक को अपने साथ मंदसौर ले गई और लड़की को परिजनों को सौंप दिया और उक्त लव जिहादी साहिल खान के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।  इस मामले में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की प्रदेश अध्यक्ष दीपिका सिंह डोडिया एवं आर्ट ऑफ लिवि...

*रतनगढ़ वार्ड क्रमांक 8 और 12 में आई वाय सीएफ के अंतर्गत स्वच्छता एवं पोषण जागरूकता कार्यक्रम सम्‍पन्‍न* *महिलाओं द्वारा स्थानीय भाषा में भजन कर पोषण का संदेश दिया गया*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 सिंगोली:- राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना रतनगढ़ परियोजना सेक्टर रतनगढ़ मे पोषण जागरुकता को जन-आंदोलन बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आम जनता को पोषण के महत्व के प्रति जागरूक करने और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के उददेश्‍य से बुधवार को सेक्टर रतनगढ़ के वार्ड क्रमांक 8 और 12 में स्वच्छता एवं पोषण जागरूकता के कार्यक्रम का आयोजन किया गया,  जिसमें पुरुषों की पोषण संबंधी जिम्मेदारियों पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुगनाबाई गुर्जर, पार्षद मनोहर लाल सोनी, रतनी बाई सहित बड़ी संख्या में किशोरी बालिकाएं और महिलाएं उपस्थित थे। महिला बाल विकास पर्यवेक्षक श्रीमती सीमा सोलंकी ने स्वच्छता के दौरान हाथ धुलाई एवं पोषण माह के उद्देश्य और गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। परियोजना अधिकारी श्रीमती कविता चौहान ने बच्चों के पोषण स्तर में सुधार, खाने में नमक, शक्‍कर और तेल की मात्रा कम करने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इन पदार्थों के अत्यधिक उपयोग से स्वास्थ्य पर पड़ने व...

*बेटियों का पूजन करके स्वस्थ जीवन की कामना की गई*

चित्र
 जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 मंदसौर ,एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल ढिकोला में अध्यनरत आगनवाडी केन्द्र, पहली से दसवीं तक की समस्त बेटियों के स्वस्थ रहने की कामना करते हुए तथा वह पढ़ाई में अव्वल रहे इस बात की प्रेरणा देते हुए जगदीश खींची परिवार द्वारा बेटियों का पावं पूजन,चुनरी ओढाकर सम्मान किया गया तथा उन्हें फलाहार करवाया गया ।       बेटी देवियों का रूप होती है तथा बेटी का पूजन से, उनका सम्मान करने से संपन्नता बढ़ती है सुख समृद्धि बढ़ती है समाज में ,परिवार में उन्नति के मार्ग खुलते हैं।         इसी बात को ध्यान में रखकर यह आयोजन किया गया विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बालकों को भी इस अवसर पर सम्मिलित करते हुए उन्हें भी फलाहार करवाया गया जिसमें ।कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार रत्नावत, शिक्षिका राखी खींची, प्रियंका ब्रिजवानी, रुचि मेहता, शिक्षक मनोहर लाल देवड़ा, अनुराग गुप्ता, अर्सलान खान, नागेश्वर सूर्यवंशी,आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

*सेवा पखवाडा के तहत नि:शुल्‍क आयुर्वेद स्‍वास्‍थ शिविर आयोजित*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 22 सितम्‍बर 2025, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी 17 सितम्‍बर से 2 अक्‍टूबर 2025 तक सेवा पखवाडा के तहत विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में पोषण माह के तहत आयुष विभाग द्वारा गांवों में नि:शुल्‍क आयुष चिकित्‍सा शिविर आयोजित किए जा रहे है। शासकीय आयुर्वेद औषधालय जनकपुर द्वारा सोमवार को पोषण माह के तहत ग्राम जगेपुर हाड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र में डॉ.नाथुसिंह मौर्य एवं सुधा बढ़ौरिया ने रोगियों को निःशुल्क दवाईयां वितरित की। गर्भवती धात्री, माताओं और किशोरी बालिकाओं को पोषण आहार, कुपोषण से बचने के उपाय तथा स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी। -- *ग्राम बनेडियां में 41 हितग्राहियों ने स्‍वास्‍थ लाभ लिया* पोषण माह एवं सेवा पखवाड़ा के तहत स्वस्थ नारी सशक्‍त परिवार थीम पर आंगनबाड़ी केंद्र  एवं प्राथमिक विद्यालय बनेड़ि‍या में सोमवार को आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 41 महिलाओं एवं बच्चों का  स्वास्थ्य परीक्षण डॉ .आर. पी. वर्मा द्बारा किया गया। शिविर में धात्री महिलाओं एवं गर्भवती महिलाओं का शुगर एवं बी.पी. की जांच कर, औषधियों का वित...

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 मनासा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम  पंचायत बनी के सरपंच  विजय कुमार पाटीदार ने  आँगनवाड़ी केंद्र क्र. 2 को स्वेच्छा से  गोद लिया साथ ही आंगनवाड़ी क्रमांक 1 को प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष जमनालाल जी पाटीदार ने  स्वेच्छा  से गोद लिया पोषण माह अंतर्मन ग्राम पंचायत के सरपंच विजय कुमार पाटीदार व प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष जमनालाल जी पाटीदार द्वारा आंगनवाड़ी के बच्चो को फल बिस्किट वितरीत कर  उनके अच्छे पोषण व स्वास्थ्य के लिए स्वेच्छा से गोद लेंकर अपनी जवाबदारी निर्वहन करने का संकल्प लिया । उपस्थित सभी हितग्राहीयो को पोषण आहर कि जानकारी दी गई पोषण माह के विशेष कार्यक्रम में महिला बाल विकास सुपरवाइजर किरण खिंची कार्यकर्ता क्र.  2  शिवकन्या  मेघवाल, सहायिका उमा प्रजापति, क्र. 1 कार्यकर्ता गायत्री सेन,  सहायिका कविता  मालवीय ANM, आशा कार्यकर्ता सहित और भी ग्रामीणजन  उपस्थित थे

*गांव महागढ़ तहसील मनासा से प्रथम नेत्रदान लॉयंस क्लब नीमच को बारोड परिवार से प्राप्त किया।*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज मदनदास बैरागी महागढ़~ पीड़ित मानवता की सेवा को समर्पित लॉयंस क्लब्स इंटरनेशनल की ईकाई लॉयंस क्लब नीमच द्वारा अन्धत्व निवारण के लिए जारी नेत्रदान अभियान के तहत् दिनांक 22/9/2025 सोमवार को सिंधी सोशल ग्रुप नीमच के सहयोग से गांव महागढ़ निवासी बारोड परिवार के श्रीमति मोडीबाई पति श्रीबद्रीलाल बारोड काकाजी के 79 वर्ष की आयु में देहावसान पश्चात् परिजन श्री बद्रीलाल बारोड काकाजी की प्रेरणा से नेत्रदान सम्पन्न कराए। उल्लेखनीय है कि यह नेत्रदान बारोड राठौर समाज के सेवाभावी सदस्य एवं नेत्रदान गतिविधि में तन मन से विशेष सहयोग कर नेत्रदान करवाने वाले गुलाबचंद बारोड उनके पौत्र है। गोमाबाई नेत्रालय के द्वारा जरूरतमंद उत्सारित कर जरूरतमंदों को निःशुल्क प्रत्यारोपण हेतु गोमाबाई नेत्रालय भेजे गए। इस अवसर पर नेत्रदान करने वाले बारोड परिवार से नंदलाल, जगदीशचंद्र, रामेश्वर, गुलाबचंद, विक्रम, नवीन  मधुसूदन, चार्विक, देवीलाल, वर्दीचन्द, शंभुलाल, लक्ष्मीनारायण, राजाराम, मोहनलाल , कैलाश की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।  नेत्रदान सम्पन्न करवाने में लायन प्रकाश रामनानी, लायन शैलेन्द्र पोरवाल ...

विंध्यवासिनी मां के दरबार में हुआ पूजा अर्चना के साथ प्रथम नवरात्रि का आगाज !

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 मंदसौर - सनातन धर्म के पवित्र पर्व नवरात्रि के आरंभ पर मंदसौर जैसवार मोची समाज की धरोहर नालछा माता मंदिर परिसर के समीप स्थित माता माहरानी विंध्यवासिनी देवी के समाजिक मंदिर परिसर की देख रेख साफ सफाई साज सज्जा पूजा अर्चना का निरंतर निर्वहन करते रहने वाले समाज के कर्मठ और सेवाभावी साथी आदरणीय बड़े भाई श्री सुरेश जी जैसवार एवं तेजकरण जी भाई साहब के द्वारा प्रथम नवरात्रि के पावन पर्व पर पूजा अर्चना कर सभी धर्मालंबियों से कि माता माहरानी का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील ! माता माहरानी विंध्यवासिनी का आशीर्वाद सदैव आप हम ओर समस्त समाज बंधुओ पर बना रहे,

*विधायक, कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने भादवा माता में नवरात्रि मेला तैयारियों का जायजा लिया* *आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया*.

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share नीमच 22 सितंबर 2025, जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केंद्र ,आरोग्य स्थल महामाया मां भादवा माताजी में सोमवार 22 सितम्‍बर 2025 से शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है।  प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भादवामाता जी में नवरात्रि मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में लाखों श्रद्धांलु माताजी के दर्शन करने आएंगे। भादवामाता में आयोजित होने वाले नवरात्रि मेले में आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर रविवार कों विधायक नीमच श्री दिलीपसिह परिहार, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, एस.पी.श्री अंकित जायसवाल ने भादवा माता में मेला परिसर , माताजी के दर्शन करने आने जाने के रूट कों देखा और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।   नवरात्रि के दौरान  पार्किंग व्यवस्था , मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश की व्यवस्था आदि विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर संस्थान के एसडीएम श्री संजीव साहू, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यगण एवं कर्मचारियों तथा श्रद्धालु उपस्थित थे। व...