*एक बगिया मां के नाम तहत महिला स्व सहायता समूहों का प्रशिक्षण संपन्न*
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 29 सितम्बर 2025, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तहत पंजीकृत स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों के परिवारों को आजीविका का साधन उपलब्ध कराने के लिए एक बगिया मां के नाम 100 फलदार पौधों के रोपण की तीन वर्षीय परियोजना स्व सहायता समूह के सदस्यों को स्वीकृत की जा रही है । महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों एवं उनके परिवारजनों को अच्छी गुणवत्ता के पौधे लगाने से लेकर उनकी तीन वर्षों तक देखभाल करने के संबंध में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओं श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण जनपद सभाकक्ष नीमच मे आयोजित किया गया । प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डा. सी.पी. पचौरी , वैज्ञानिक डा. श्याम सिंह , सांरग देवोत ,जनपद सीईओं श्री आरिफ खान , श्री राजेश आर्य , श्री ऋतुराज बाथम एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने महिला सदस्यों को मार्गदर्शन दिया । https://kutumb.app/jan-jagriti-sangam?ref=ND97M&screen=settings_share