श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट गोरक्षा प्रकोष्ठ ने किया नवनियुक्त भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश (पप्पू) जैन को सम्मानित !

जन जागृति संगम न्यूज
9302003334

नीमच - भारतीय जनता पार्टी नीमच के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष पद पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री राकेश (पप्पू)जैन साहब को नियुक्त होने पर श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट गोरक्षा प्रकोष्ठ द्वारा अन्नपूर्णा सेवा न्यास कार्यलय पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष राकेश (पप्पू) जैन साहब को साफा बांध मिठाई खिला मोतियों की माला पहना सनातन धर्म का प्रतीक केसरिया दुपट्टा गले में डाल किया भव्य स्वागत !


इस अवसर पर श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट गोरक्षा प्रकोष्ठ युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार ने बताया कि राकेश पप्पू (जैन) साहब नीमच जिले के लिए एक ऐसे अनमोल रतन है जो समाजसेवी क्षेत्रों में अपनी एक अलग ही पहचान बनाने के साथ-साथ शहर के सभी वर्गों एवं धर्मों के लोगों के दिलों दिमाग पर राज करते हैं जब भी शहर की जनता में समाज सेवियों का नाम आता है तो सर्वप्रथम सिर्फ और सिर्फ राकेश पप्पू (जैन) साहब का नाम आता है और आना भी चाहिए क्योंकि वो दिखावे में कम और काम करने में ज्यादा विश्वास रखते हैं और आज उनका भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त होना भारतीय जनता पार्टी को और बाहुबल तरीके से मजबूती प्रदान करेगा क्योंकि राकेश पप्पू (जैन) साहब ने उस दोर में कांग्रेसियों को लोहे के चने चबवा दिए थे जब नगर पालिका परिषद नीमच पर कांग्रेस और कांग्रेसियों का कब्जा होने के साथ-साथ पुरी की पूरी परिषद कांग्रेस मयी हुआ करती थी और आज अगर नगर पालिका नीमच भाजपा मयी बनी हुई है तो कहीं न कहीं पप्पू जैन साहब द्वारा पूर्व में बोये गए भाजपा मयी बीजों का नतीजा है उन्होंने विपक्ष की भूमिका निभाते हुए भी भारतीय जनता पार्टी को कभी कमजोर नहीं होने दिया उसके बाद उन्होंने स्वयं की ताकत साहस और निर्भीकता एवं सरल सहज सौम्य व्यवहार की बदौलत जन आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी को नगर पालिका नीमच में आसीन कर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरायाऔर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर आसीन होते ही नीमच शहर को नया आयाम देते हुए प्राइवेट बस स्टैंड जो की किसी ग्रामीण क्षेत्र में बने बस स्टैंड की तरह दिखता था उसको आज ऐसे मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है जिसकी कल्पना भी शहर के नागरिक के साथ साथ नीमच शहर का कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं कर सकता था उन्होंने आमजन व महिला मातृशक्तियों के लिए दूर-दूर तक नजर ना आने वाले शौचालय को शहर के हर एक कोने में शौचालय और कंपलेक्सो का निर्माण करा आमजन को सुविधा प्रदान की और तो और हरित क्रांति ग्रीन बेल्ट बाग बगीचों को भी नया रूप देकर शहर की सुंदरता को बढ़ावा दिया यही नहीं बल्कि शहर के हर समाज को अपने-अपने आराध्य देव और समाज के वीर बलिदानों के लिए प्रतिमा स्थापित करने के लिए जगह-जगह चौराहे स्थापित कीए जिससे शहर में आज हर समाज की एक अलग ही पहचान नजर आने लगी है साथ ही भेड़ बकरियों के झुंड की तरह नजर आने वाली सब्जी मंडी को एक भव्य और नया रूप दिया जिसकी तुलना आज इंदौर मुंबई दिल्ली जैसे बड़े शहरों में बनी सब्जी मंडीयो से की जाती है उन्होंने गरीब और रहगीरो के लिए आश्रय स्थल अटल रैन बसेरे का निर्माण कराया जिसका लाभ आज भी शहर के दूर-दराज क्षेत्रों से दिन दानकी करने आए मजदूर ओर बाहरी यात्रीयो को निशुल्क प्राप्त हो रहा है उन्होंने धान मंडी पशुहाट मैदान में बसे गरीब वर्गों के सभी समाज के लोगों को शहर के बीचो-बीच अंबेडकर कॉलोनी में बसी एकता कॉलोनी के पास नगर पालिका की भूमि पर बसावट कर गरीब वर्गों के परिवारों को आसरा दिया आज भी बिना राजनेतिक पद बिना स्वार्थ के इन्होंने देश हित सामाज हित में ऐसे  ऐसे नित नए समाज सेवी कार्य किया है जिनको करना आज के इस दौर में असंभव सा है इन्होंने सेवा का प्रकलाप लेते हुए अन्नपूर्णा सेवा न्यास संस्था का निर्माण किया जिसके माध्यम से आज प्रतिदिन हजारों लोग नाम मात्र शुल्क15 रुपए में भरपेट भोजन कर रहे हैं इन्होंने कई निर्धन परिवार की बेटियों को अपनी बहन बेटियों की भांति निशुल्क सर्व समाज विवाह सम्मेलन का आयोजन करा विवाह सूत्र में बांधा यही नहीं इन्होंने आज भारतीय  संस्कृति के खत्म होते दौर में भी ऐसे ऐसे महापुरुषों का नीमच की लाल माटी पर आगमन करा भागवत कथा शिव पुराण जैसे कई धार्मिक आयोजन कराकर हमारे देश की संस्कृति को जिंदा रखा है इनके द्वारा हर वर्ष बाबा रामदेव पदयात्रा पर जाने वाले हजारों पद यात्रियों के लिए विशाल भंडारा भोजन प्रसादी का आयोजन के साथ-साथ पदयात्रियों के आराम करने की भी अलग अलग व्यवस्थाएं निरंतर की गई है और आज ऐसे पराक्रमी योद्धा वरिष्ठ समाजसेवी शहर की जनता के दिलों पर राज करने वाले राकेश (पप्पू) जैन साहब को भारतीय जनता पार्टी  का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त होना भारतीय जनता पार्टी और शहर की जनता के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है !

*अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा ने किया श्री राकेश पप्पु जैन को सम्मानित*
पूरी पोस्ट विडियो सहित 👇

इस अवसर पर श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट गोरक्षा प्रकोष्ठ युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन यादव, जिला अध्यक्ष विशाल घेंचट (राणा), जिला महामंत्री लोकश खरे, जिला प्रभारी रोहित नरवाले, जिला उपाध्यक्ष दीलीप लालवानी,जिला सचिव मनोहर कैथवास, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मिडिया प्रभारी गिरधारी यादव, पार्षद दुर्गा शंकर दशाणा,शंशाक सार्स, लक्की पठान, शफीक कुरैशी, राकेश बैरागी,कालू लोधा, मुकेश जोहरी, आदि उपस्थित रहे !

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण