*मानव सेवा,देश हित,सर्वधर्म सर्वोपरि* वंदे मातरम् * जय जवान-जय किसान जय हिन्द *
संपादक : कमलेश राठौर 9302003334 समाचारपत्र RNI NO. MPHIN/2023/86463
MP Election: सरपंच प्रत्याशी का पति मतदाताओं को लुभाने बांट रहा पैसे, VIDEO वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
-
अजय दुबे,सिंगरौली। नगरीय निकाय चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. चाहे वह शराब बांटने का मामला हो या पैसे बांटने का मामला. इस तरह की खबरें लगातार आती रहती हैं. ताजा मामला सिंगरौली जिले से सामने आया है, जहां देवसर के देवगवा पंचायत से सरपंच प्रत्याशी पति मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसा बांट रहा है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल सिंगरौली जिले में सरपंच पद की महिला प्रत्याशी पति चानक राम जायसवाल अपनी पत्नी को जीत दिलाने के लिए पंचायत क्षेत्र में पैसे बांट रहा था. जिसका वीडियो किसी के द्वारा बना लिया और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रत्याशी पति के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि प्रत्याशी पति के खिलाफ धारा 171 बी और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि 1 जुलाई को उस इलाके में मतदान कराया जाएगा.
Read more-
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 शहडोल। जिले की ग्राम पंचायतों में मनमानी बिल पास कराकर सरकारी पैसे को इधर-उधर करना आम बात हो गई है, इसमें संरपंच सहित सभी जिम्मेंदारों की अहम भूमिका रहती है। जयसिंहनगर तहसील की ग्राम पंचायत कुदरी में ऐसे बिल से सरकारी राशि निकाली गई है, जिसमें 15 अगस्त के उपलक्ष्य में आयोजित ग्राम सभा के लिए दो प्रति फोटो कॉपी के लिए 4000 रुपये का भुगतान दिखाया गया है। *बिलों में कई अनियमितताएं-:* दो हजार रुपये प्रति कॉपी के हिसाब से सिर्फ दो प्रति के लिए चार हजार भुगतान किए गए हैं। इतनी राशि में एक छोटी फोटो कॉपी मशीन खरीदी जा सकती है। इस मामले को लेकर ग्रामीण महिला सरपंच चंद्रवती सिंह को घेर रहे हैं, लेकिन उसके पास इसका कोई जबाव नहीं हैं। यहा पंचायत के द्वारा लगाए गए बिलों में कई अनियमितताएं की गई है। एक बिल ऐसा भी है जिसमें पंचायत ऐसी दुकान से मोटर वाइंडिंग पंप का काम करा रही है जो सीमेंट गिट्टी, बोल्डर, बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई करती है। *हायलोजन लाइट की व्यवस्था-:* दूसरी तरफ, कुदरी पंचायत पंचायत में न समुदायिक भवन है और न ही सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था है...
जन जागृति संगम न्यूज मदनदास बैरागी मनासा मनासा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम – पावटी, पोस्ट-मोया , महागढ़ उपडाकघर निवासी श्री भंवरलाल जाट द्वारा डाकघर में 1 लाख रूपये बीमाधन का बीमा करवाया गया था | केवल एक किश्त राशी रु. 10760/- जमा के बाद ही उनकी मृत्यु हो गयी थी | मृत्यु के बाद मृतक परिवार ने क्लेम के लिए आवेदन किया | विभागीय जांच के बाद क्लेम राशि स्वीकृत कर नॉमिनी श्री देवीलाल जाट को मयंक राजपूत , उपसंभागीय निरीक्षक ,पिपलिया उपसंभाग द्वारा रु. 1 लाख 08 हजार 308/- का चेक सौंपा गया |
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 *गत 3 सितम्बर को उज्जैन में आयोजित हुई संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिता में नीमच जिले के दल ने भाग लिया ; इस व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा के जिले के दल में ऐतिहासिक रूप से (किसी एक ही शाला से इस व्यक्तिगत स्पर्धा में सर्वाधिक छात्रों का संभाग स्तर पर भाग लेना) शा उ मा वि देवरी खवासा के सर्वाधिक 30 खिलाड़ी छात्र/छात्राओं (एथलीट) ने टीम मैनेजर वीरेन्द्रसिंह तँवर व कोच सुनील सोलंकी के मार्गदर्शन में भाग लेकर कीर्तिमान (रिकार्ड) स्थापित किया। शाला केअशोक गुर्जर ने 5 किलोमीटर पैदल चाल(वाकिंग) में राज्य स्तर पर चयन हुआ है।यह प्रतियोगिता अत्यधिक बारिश के बीच संम्पन्न हुई। अन्य खिलाड़ी छात्र परवीनसिंह, छात्राएँ राधिका कुशवाह व वैशाली- उमाशंकर धनगर (शिक्षक) ने तीन-तीन खेल इवेन्ट में भाग लेकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया। छात्राएँ उर्मिला गुर्जर व शिवानी गुर्जर ने कांस्य पदक अपने नाम किए। खेलों से प्रथम बार जुड़ी छात्रा अनुष्का तँवर (हाईस्कूल नलखेड़ा), रिद्धि- राजेन्द्र पाटीदार व आदित्यसिंह- न...
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 अब समाचार विस्तार से............. जावरा में लव जिहाद का एक मामला सामने आया । मूल रूप से जावरा निवासी एक विधर्मी युवक फिलहाल नीमच में काम करता है उक्त मुस्लिम युवक मंदसौर की एक शादीशुदा महिला को बहला फुसलाकर जावरा न्यायालय परिसर में लव इन रिलेशनशिप का शपथ पत्र बनाने के लिए नोटरी के पास लेकर पहुंचा तभी खबर मिलने पर समस्त हिंदू संगठन एवं अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी, अन्य जागरूक लोगों ने पुलिस को सूचना दी । जावरा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी साहिल खान एवं संबंधित महिला को जावरा शहर थाने पर लाया गया । जावरा शहर थाने पर बड़ी संख्या में नागरिक एकत्र हो गए । न्यायालय परिसर में ही उक्त युवक की जमकर पिटाई की गई । देर रात मंदसौर पुलिस जावरा पहुंची और पुलिस लड़की व उक्त युवक को अपने साथ मंदसौर ले गई और लड़की को परिजनों को सौंप दिया और उक्त लव जिहादी साहिल खान के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की प्रदेश अध्यक्ष दीपिका सिंह डोडिया एवं आर्ट ऑफ लिवि...
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 मनासा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बनी के सरपंच विजय कुमार पाटीदार ने आँगनवाड़ी केंद्र क्र. 2 को स्वेच्छा से गोद लिया साथ ही आंगनवाड़ी क्रमांक 1 को प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष जमनालाल जी पाटीदार ने स्वेच्छा से गोद लिया पोषण माह अंतर्मन ग्राम पंचायत के सरपंच विजय कुमार पाटीदार व प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष जमनालाल जी पाटीदार द्वारा आंगनवाड़ी के बच्चो को फल बिस्किट वितरीत कर उनके अच्छे पोषण व स्वास्थ्य के लिए स्वेच्छा से गोद लेंकर अपनी जवाबदारी निर्वहन करने का संकल्प लिया । उपस्थित सभी हितग्राहीयो को पोषण आहर कि जानकारी दी गई पोषण माह के विशेष कार्यक्रम में महिला बाल विकास सुपरवाइजर किरण खिंची कार्यकर्ता क्र. 2 शिवकन्या मेघवाल, सहायिका उमा प्रजापति, क्र. 1 कार्यकर्ता गायत्री सेन, सहायिका कविता मालवीय ANM, आशा कार्यकर्ता सहित और भी ग्रामीणजन उपस्थित थे
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 प.क्षे. बिजली कर्मचारी महासंघ की ओर से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री माननीय श्री मनोहर लाल जी खट्टर के नाम आज दिनांक 29.08.2025 को कलेक्टर महोदय के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। जिसमें निम्न मांगों को लेकर ध्यान आकर्षित किया गया:- I. राष्ट्रीय मांगे:- 1. पुरानी पैशन योजना को पुनः लागू किया जाना चाहिए। 2. भारत सरकार को बिजली क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए एक राष्ट्र एक ग्रिड एक सेवा नियम लागू करना चाहिए। एक मानकीकृत नियामक ढाँचा एक समान व्यवहार सुनिश्चित करेगा और कार्यदक्षता दक्षता बढ़ाएगा साथ ही भारत के विद्युत क्षेत्र के समय विकास में योगदान देगा। 3. विद्युत उत्पादन, पारेषण और वितरण क्षेत्रों के लिए एक नई त्रिपक्षीय औद्योगिक समिति का गठन और संचालन किया जाना चाहिए ताकि विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 133 के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित किया जावे। 4. केंद्र सरकार को विद्युत उत्पादन, पारेषण और वितरण के निजीकरण को रोकने और उसे युक्तिसंगत बनाने के लिए कदम उठाने चाहिए। 5. ठेका, आउटसोर्सिंग और फ्रेंचाइजिंग प्रथाओं को रोका जाना चाहिए। इन श्रेणियों के कर्मचार...
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 मंदसौर एचआईवी/एड्स सघन अभियान के अंतर्गत कलेक्टर महोदया श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा जी एस चौहान एवं एचआईवी/एड्स के नोडल अधिकारी डा निशांत शर्मा मंदसौर के सानिध्य में बसई ब्लॉक सीतामऊ, जिला मंदसौर में जन जागृति शिविर का आयोजन किया गया सघन जागरूकता अभियान हर गांव हर ब्लॉक में चल रहा है इस अभियान के अंतर्गत गांव-गांव में आम जनता को एड्स के प्रति जागरूक किया जा रहा है l स्वास्थ्य विभाग के जगदीश खींची ने आम जनता को समझाइए देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक संगठन आम जनता को आगे आकर लोगों में एचआईवी / एड्स के प्रति जन जागृति का दायित्व निभाए तभी इस बीमारी पर अंकुश लगाया जा सकता है , एचआईवी /एड्स से डरना नहीं लड़ना है खींची ने कहा की एचआईवी एक वायरस है l एचआईवी एड्स फैलने का मुख्य कारण 1 असुरक्षित यौन संबंध (निरोध अपनाए) 2, एचआईवी संक्रमित सिरिंज (सुई ) का इस्तेमाल करना से (नई सिरिंज लगवाना) 3 एचआईवी संक्रमित से रक्त या रक्त उत्पाद का इस्तेमाल करने से 4 गर्भवती महिला से होने वाले बच्चे को इन का...
*जन जागृति संगम* नीमच/ मनासा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मालाहेड़ा अंतर्गत गांव *चारभुजा की बारद* जो पिछले आठ दस सालों से पुलिया के आभाव में अपनी किस्मत पर बदहाली के आंसू रो रहा हैl शासन की लोक लुभावनी योजनाएं जनप्रतिनिधियों के बड़े-बड़े वादे सब खोखले साबित हो रहे हैं इस गांव में आने जाने का एक मात्र मुख्य मार्ग यही मार्ग है ग्राम वासियों को आने-जाने में दिक्कत तो 12 महीने रहती हैl मगर बरसात में गांव वाले भगवान भरोसे जीते हैं l गांव में कब क्या हो जाए क्या समस्या हों जाए कह नहीं सकते बरसात में नदी में पानी आ जाने से यह मार्ग पूरी तरह बंद हो जाता हैl ऐसे में ना कोई बाहर जा सकता ना कोई गांव के अंदर आ सकता चाहे कोई बीमार हो इमरजेंसी हो कोई घटना कुछ भी हो जाए कोई सुनने वाला नहीं सिर्फ पुलिया के अभाव में ग्रामवासी बहुत परेशान है l अभी कुछ दिन पहले एक महिला को इमरजेंसी होने पर मनासा हॉस्पिटल ले जाना था बरसात में जब एंबुलेंस भी उसे गांव में नहीं जा पाई जैसे तैसे ग्राम वासियों ने गाड़ी को निकाला बरसात के कारण आना जाना पूरी तरह बंद हो जाता हैl ...
जन जागृति संगम 9302003334 रतलाम - सितंबर माह में भोपाल कार्यलय में आयोजित होने वाली बैठक में सम्मिलित होने को लेकर अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री भेरुलाल खदेड़ा के नेतृत्व रतलाम जिले की सैलाना तहसील की ग्राम पंचायत ढडा़वदिया में एक औपचारिक बैठक संपन्न हुई जिसमें सितंबर माह की शुरुआत में भोपाल कार्यलय में आयोजित होने वाली कामकाजी बैठक में उपस्थित होने व श्रमिक मजदूरों के हितों पर चर्चा हुई साथ ही ग्राम पंचायत ढडा़वदिया के प्रसिद्ध श्री बालाजी धाम गुरुदेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया ! इस अवसर पर अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री भेरुलाल खदेड़ा, रतलाम भंडारी के पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष प्रकाश जी भगोरा,डोडीयार जी, दिनेश जी भाभर ग्राम मुंदड़ी, मेहता जी बामनिया एवं कई कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे !
जन जागृति संगम न्यूज मदनदास बैरागी महागढ़। मनासा तहसील के ग्राम पंचायत महागढ़ में डोल ग्यारस के पावन पर्व पर गांव में उल्लासपूर्ण वातावरण देखने को मिला। दोपहर 2 बजे बाद लक्ष्मी नारायण मंदिर और चारभुजा मंदिर से आकर्षक ढंग से सजे वेवाण डीजे एवं ढोल के साथ निकाले गए। वेवाण सदर बाजार तक पहुंचे, जहां मुख्य मार्गों में नगरवासियों एवं श्रद्धालुओं ने जगह-जगह आरती कर भगवान का पूजन किया। सजावट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दोनों मंदिरों के वेवाण अतिसुंदर और मनमोहक सजावट से सुसज्जित किए गए थे। आयोजन के दौरान चेतना बाल विद्या मंदिर के बच्चों ने रंगारंग रास नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा। धार्मिक आयोजनों की झलक नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए वेवाण गांव के सरोवर और नई आबादी पहुंचे, जहां महाआरती एवं प्रसादी का भव्य आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं तथा ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान सभी ने भगवान का आशीर्वाद लिया और धार्मिक वातावरण का आनंद उठाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें