चुनावी माहौल के समय जनपद पंचायत मनासा द्वारा लागत से ज्यादा बिल में फर्जीवाड़ा किया गया

जन जागृति संगम न्यूज़ 

नीमच

डॉ.बी.चौधरी



 मनासा पिछले दिनों चुनाव में चुनावी प्रक्रिया में जनपद पंचायत, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत और वार्ड के चुनाव हो रहे थे उस समय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिक बल्ब और बैटरी के नाम से जनपद पंचायत मनासा  द्वारा मनासा में किसी बड़ी  इलेक्ट्रॉनिक बैटरी दुकान वाले के यहां से थोक में बल्ब बैटरी  पंचायतों में भेजने के लिए उठाई गई और
वितरित किये गए जिसमें पंचायतों के बिल लागत मूल्य से ज्यादा दुकान दार को दबाव में लेकर लगाए गए  जिसमें कई सचिवों ने इसका विरोध किया परंतु चारों ओर से दबाव में आकर सचिवों ने भी कईयों ने अपना पेमेंट दे दिए हैं कईयों के अभी बाकी पडे है बैटरी की लागत मूल्य से ऊपर लेकर जनपद सीईओ के माध्यम से  इलेक्ट्रॉनिक मालिक और बिल के सहारे लाखों रुपए का चुना लगाया गया है जनपद पंचायत सीईओ के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत इस घोटाले को अंजाम देने में साथ रहे वही उसी कार्यकाल में सुनने में आया है कि कुछ सचिवों से उगाई नहीं देने पर  कमरे में बंद किए गए और कई सैंशन लेटर आने पर भी उन्हें स्थानीय अन्यत्र पंचायतों में जाने से रोका जा रहा है साहब के कार्यकाल में मनासा जनपद पंचायत में करोड़ों रुपए का खेल हुआ है जिसमें दिखावे के रूप में कई ग्राम पंचायत है जो देखी जा सकती है जहां नकली शिकायतें करवाकर बंद करवा कर शिकायत दर्ज की जाने के लिए बड़ा खेल किया गया जिसकी किसी को भी जानकारी नहीं है और व्हाट्सएप व्हाट्सएप खेल किए जब कि वास्तविक शिकायतों पर आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया और आमजन आज भी चक्कर काट रहे हैं राज्य के मुखिया कह रहे हैं कि मामा मूड में है और कोई भी लेनदेन नहीं करें क्या ऐसे में ऐसा खेले करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर कोई कार्रवाई होगी या केवल आज तक जितने भी बोल बोले हैं दिखाओ के लिए वह आया राम गया राम में गए वैसे कहना कुछ और करना कुछ मैं चले जाएंगे

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण