*इंदौर लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में किसानों का हंगामा....कम कीमत पर गेंहू खरीदी को लेकर किसान उतरे सड़कों पर... एमआर 5 किया चक्काजाम* *पुलिस के सामने लाश की सौदेबाजी शव के बदले पैसे वीडियो हुआ वायरल भाई बोला जवान मौत है देख लो CMO ने बैठाई जांच देखे* *पुलिस थाने के पास चलता है हुक्का बार, कालेज के छात्रों को खुलेआम परोसा जाता हुक्का और नशीले पदार्थ, SHO बोला- चेकिंग करूंगा* *सीआईडी (क्राइम ब्रांच) की झालावाड़ मे अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध देर रात बड़ी करवाई* देखें सभी खबरे👇

*जन जागृति संगम न्यूज़*


*इंदौर लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में किसानों का हंगामा....कम कीमत पर गेंहू खरीदी को लेकर किसान उतरे सड़कों पर... एमआर 5 किया चक्काजाम*

इंदौर - अभी अभी लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में किसानों का हंगामा चल रहा है । इन दिनों किसान बड़ी मात्रा में गेंहू लेकर मंडी पहुंच रहे है जिनका गेंहू कम कीमत पर खरीदी को लेकर किसान नाराज हो गए और हंगामा करते हुए रोड़ पर जमा लगा दिया । किसानों का आरोप है की व्यापारी कम कीमत में गेंहू खरीदकर मुनाफा वसूली कर रहे है । वही नीलामी में गेंहू खरीदी करने वाले व्यापारी बोल रहे है की की गेंहू में नमी और कचरा होने पर कीमत कम मिल रही है । विवाद के बीच किसान एमआर पांच पर उतर आए है और हंगामा चल रहा है ।
_______

*पुलिस के सामने लाश की सौदेबाजी शव के बदले पैसे वीडियो हुआ वायरल भाई बोला जवान मौत है देख लो CMO ने बैठाई जांच देखे*

पुलिस के सामने लाश की सौदेबाजी शव के बदले पैसे वीडियो हुआ वायरल भाई बोला जवान मौत है देख लो CMO ने बैठाई जांच देखे

आगरा में पोस्टमॉर्टम हाउस पर लाश की सौदेबाजी का वीडियो सामने आया। एसएन मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों ने लाश को एंबुलेंस तक पहुंचाने का रेट फिक्स किया हुआ है। रुपए नहीं, तो लाश एंबुलेंस में नहीं रखी जायगी वीडियो सामने आने के बाद CMO ने जांच बैठा दी। वहीं कर्मचारियों की ड्यूटी बदलने की तैयारी है।

युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पोस्टमॉर्टम के बाद बड़ा भाई बॉडी लेकर एंबुलेंस में रखवाता दिख रहा है। कर्मचारी उससे 200 रुपए की मांग करता है। भाई 100 रुपए देकर कहता है कि जवान मौत है। इस पर कर्मचारी नाराजगी दिखाता है व जाने लगता है।

मृतक का भाई दुखी मन से कर्मचारी को 200 रुपए देता है। उस समय वहां पर एक पुलिसकर्मी भी खड़ा दिखाई दे रहा है। वहीं एक और वीडियो भी वायरल हुआ है। ये भी एसएन मेडिकल कॉलेज का है। इसमें कर्मचारी एक और व्यक्ति से शव देने के लिए रुपए लेता दिख रहा है। रुपए लेने के बाद ही वो शव को निकालकर देता है।
आगरा में पोस्टमॉर्टम हाउस पर शव देने के लिए कर्मचारी परिजनों से सौदा करते हैं। जब तक उनके मुंह मांगी रकम नहीं दी जाती वो शव नहीं ले जाने देते हैं। अपने परिजन की मौत के सदमे में परिवारीजन कर्मचारियों को मजबूरन रुपए दे देते है।
पोस्टमॉर्टम हाउस पर शव के कफन व पॉलीथिन के लिए 140 रुपए की किट मिलती है। ये किट क्षेत्र बजाजा कमेटी की ओर से उपलब्ध कराई जाती है। कमेटी की ओर से शुल्क लेकर रसीद दी भी जाती है।
वायरल वीडियो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास पहुंच गया।CMO का कहना है कि पोस्टमॉर्टम हाउस पर रुपए लेने के बाद शव देने की शिकायत मिली है। इस मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। ये वीडियो हमने देखे हैं।कर्मचारियों की ड्यूटी भी बदली जा रही है।
______

*पुलिस थाने के पास चलता है हुक्का बार, कालेज के छात्रों को खुलेआम परोसा जाता हुक्का और नशीले पदार्थ, SHO बोला- चेकिंग करूंगा*

जालंधर पुलिस की सख्ती के बाद शहर में हुक्का बार खुलेआम चल रहा है। पुलिस थाना-1 में पड़ते डीएवी कालेज के पास फ्लाई ओवर के बिल्कुल साथ और मकसूदां चौक के पास खुलेआम हुक्का बार चल रहा है। यहां कालेज के छात्रों को खुलेआम हुक्का परोसा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक डीएवी कालेज के पुल के पास M नाम से हुक्का बार चल रहा है। इस बार में कालेज के लड़के औऱ लड़कियों को हुक्का परोसा जा रहा है। लगातार शिकायतों के बाद मीडिया टीम ने इन जगहों पर स्टिंग आपरेशन किया। आपरेशन के दौरान इस बार में सरेआम हुक्का परोसने की तस्वीरें सामने आईं। छात्रों से एक हुक्का के बदले 1000 रुपए लिए जाते हैं।
इसके बाद मीडिया की स्टिंग आपरेशन की टीम पुलिस थाना नंबर-1 में ही मकसूदां चौक के पास बनी एक इमारत में पहुंची। यहां लड़के और लड़कियों से फीस लेकर ऊपर भेजा जाता। ऊपर हुक्का परोसा जाता और साथ भी ड्रग्स भी बेचा जाता है। स्टिंग आपरेशन के दौरान साफ दिखा कि हुक्का बार चलाने वालों की सीधी तौर पर पुलिस से सैटिंग है। जिससे उनको पुलिस का भी कोई भय नहीं है।

इस बारे में जब पुलिस थाना-1 के एसएचओ से बात की गई तो एसएचओ जतिंदर कुमार ने कहा कि पुलिस मुलाजिम भेजकर चेकिंग करवाएंगे। अगर वहां कुछ अऱाजक मिला तो उसे बंद करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन दोनों जगहों पर पुलिस की टीम भेजी जाएगी।
____

*सीआईडी (क्राइम ब्रांच) की झालावाड़ मे अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध देर रात बड़ी करवाई*

*जयपुर/झालावाड़*
*ट्रक में उड़ीसा से सप्लाई हेतू बिजोलिया (भीलवाड़ा) ले जा रहे दो तस्करों को 200 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित दबोचा, जब्त अवैध मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत 40 लाख रूपये, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, सीआईडी अपराध श्री दिनेश एम.एन के दिशा निर्देशन में कारवाई, राहुल प्रकाश उप महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी सीबी के मार्गदर्शन में व पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में कार्यवाही को दिया अंजाम, टीम से दुष्यंत सिंह एएसआई, शाहिद अली हेड कानि, मदन लाल शर्मा हैड कानि, भूपेन्द्र शर्मा कानि व रविंद्र सिंह कानि रहे शामिल।*
ऐसे और अधिक पोस्ट देखें "जन जागृति संगम"  ऐप पर जुड़े 👇

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण