*कल कही बात हाडाखेड़ी में हुई सिद्ध चौथे दिन भी जारी रहा धरना आम जन का मिल रहा समर्थन*

*जन जागृति संगम न्यूज़*



मनासा मनासा विधानसभा क्षेत्र के रामपुरा में आम आदमी पार्टी की ओर से आम जन की समस्याओं और मुख्य तीन मांगो को लेकर आज का चौथा दिन भी धरना जारी रहा। 

आम आदमी पार्टी प्रभारी रमेश गुर्जर ने बताया  मुख्य तीन मांगो है।

ऐसे और अधिक पोस्ट देखें "जन जागृति संगम" एप पर 👇


1 -  तीन साल का फसल बीमा मुआवजा दिया जाए।

2- गांधीसागर बांध के स्थापन लेकर सभी गाव को विस्थापी किया जिन्हें आज 50 साल से अधिक हो चुका जिसमे कई सरकार आई और गई परंतु किसी को पट्टे नहीं मिले उन्हे पट्टे दिए जाए।

3-- प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ  नगरी हो या ग्रामीण सब को योजना की राशि बराबर देते हुए वास्तविक लोगो को योजना सूची में शामिल कर आवास दिया जावे 


वही खिमला प्रोजेक्ट में खिमला रामपुरा के आस पास के लोगो रोजगार दिया जावे खिमला प्रोजेक्ट में पठार की 11 पंचायतों को इस योजना से बाहर रखा गया जिसे शामिल कर हर घर पानी हर खेत नहर दी जावे 
ग्राम पचायत चेनपुरिया ब्लाक में गांव राजस्व की भूमि को वन विभाग द्वारा गांव रोड से लगता  अभ्यारण में लिया जा रहा 
डर दबाव में गरीबो का हक छीना जा रहा गांव के लोगो का मुख्य काम पशु पालन है वे अपने मवेशियों को कहा पालेंगे 
क्या  ....?  सरकार की मंशा पठार क्षेत्र की 11 पंचायतों में पानी  देने  की नही *मतलब* खिमला जैसी स्थिति करना तो नही ....जो दबे पाव हटाना चाहते यह बात कल कही और आज हाड़ाखेड़ी गांव के लोग धरने पर वन वीभाग का नोटिस लेकर  पहुंचे सब के सब बहुर घबराए हुए थे जिसे अभ्यारण में शामिल करना बताया वे सभी लोग करीब 50 साल से वहा निवासित है परंतु भूमि आवास नही होने से सरकार  का या वन विभाग का कुछ नही बिगाड़ सकते आपत्ति लगा सकते है अगर ऐसा है तो उसे रोका जा कर रहवासियों को मूलभूत सुविधाएं देने की मांग की जाती है
 जिसमे जिला मीडिया प्रभारी मंगल अखावत , अर्जुन रावत, सोनू ,तराचन रावत रामनिवास  रावत, राजकुमार प्रजापति, कन्हैयालाल चारण, शांतिबाई गरासिया, बापुलाल बंजारा, रामदयाल रावत, ओम प्रकाश सोनी, राहुल धनगर, जुझार भील, नानालाल, भील, गोपाल भील, व अन्य साथी उपस्थित रहे  धरने में समर्थन दिया

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण