*जन जागृति संगम न्यूज़* *👉थाना वाय,डी,नगर व जिलेभर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है,* *गहने व नकदी ले उड़े चोर, नहीं थम रहा चोरों का आतंक* *👉स्टेशन रोड शराब की दूकान के विरोध में स्थानीय रहवासियो ने किया प्रदर्शन*


ऐसे और अधिक पोस्ट देखें "जन जागृति संगम" एप पर 👇

*थाना वाय,डी,नगर व जिलेभर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है,*

*गहने व नकदी ले उड़े चोर, नहीं थम रहा चोरों का आतंक*

मन्दसौर। शहर थाना वाय,डी, नगर व जिलेभर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, बाइक चोर हो या घरों के ताले चटकाने वाले चोर अपना काम कर रफूचक्कर हो जाते है और पुलिस हाथ मलते रह जाती है। गर्त रात्रि 27.05.2023 को सिद्ध श्री विहार कॉलोनी न्यू कलेक्टर कार्यालय के पास में चोरों ने सुने घरों को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार पुष्कर दईया एवं उनके छोटे भाई गिरीश दईया अपने माता पिता व रिश्तेदारों के साथ चारधाम यात्रा पर गए हुए है, दोनों भाइयों के मकान पास पास बने है, चोरों ने सुने मकान देखकर सेंधमारी की ओर घर का सारा सामान उलट पुलट कर दिया यहां तक कि चाय पत्ती व शक्कर के डिब्बे तक खंगाल लिए। वही नकदी और रकम जेवरात अटैची अपने साथ ले गए वही कुछ दूरी पर अटैची को तोड़कर उसमें रखे सामान को संभाला और रकम नगदी पर हाथ साफ किया लगभग 3 लाख की करीबन चोरी करना सामने आया है इसकी जानकारी करीबन सुबह बड़े भाई अशोक दईया जो पास ही रहते है उन्हें चोरी की जानकारी मिली और अपने भाइयों को सूचना दी। थाना वाय डी नगर टीआई जितेंद्र पाठक ने कहा कि जल्दी ही चोरों का पता लगाएंगे।
______

*स्टेशन रोड शराब की दूकान के विरोध में स्थानीय रहवासियो ने किया प्रदर्शन*

शामगढ़:- नगर में स्टेशन रोड़ पर सचलित हो रही शराब की दुकान से आस पास की रहवासी हो रहे परेशान इसको लेकर कल रात्रि में रहवासियो द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया था हालाकि शामगढ़ थाना प्रभारी राकेश चोधरी द्वारा मामला शांत करवा दिया गया था मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा शराब की दुकाने से अहाते बन्द करने की निर्देश दिए गए लेकिन शामगढ़ में इसका पालन नहीं हो पा रहा है जिसेसे आसपास के रहवासी परेशान हो रहे है इसको लेकर कल विरोध किया गया था

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण