*जन जागृति संगम न्यूज़* *👉थाना वाय,डी,नगर व जिलेभर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है,* *गहने व नकदी ले उड़े चोर, नहीं थम रहा चोरों का आतंक* *👉स्टेशन रोड शराब की दूकान के विरोध में स्थानीय रहवासियो ने किया प्रदर्शन*


ऐसे और अधिक पोस्ट देखें "जन जागृति संगम" एप पर 👇

*थाना वाय,डी,नगर व जिलेभर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है,*

*गहने व नकदी ले उड़े चोर, नहीं थम रहा चोरों का आतंक*

मन्दसौर। शहर थाना वाय,डी, नगर व जिलेभर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, बाइक चोर हो या घरों के ताले चटकाने वाले चोर अपना काम कर रफूचक्कर हो जाते है और पुलिस हाथ मलते रह जाती है। गर्त रात्रि 27.05.2023 को सिद्ध श्री विहार कॉलोनी न्यू कलेक्टर कार्यालय के पास में चोरों ने सुने घरों को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार पुष्कर दईया एवं उनके छोटे भाई गिरीश दईया अपने माता पिता व रिश्तेदारों के साथ चारधाम यात्रा पर गए हुए है, दोनों भाइयों के मकान पास पास बने है, चोरों ने सुने मकान देखकर सेंधमारी की ओर घर का सारा सामान उलट पुलट कर दिया यहां तक कि चाय पत्ती व शक्कर के डिब्बे तक खंगाल लिए। वही नकदी और रकम जेवरात अटैची अपने साथ ले गए वही कुछ दूरी पर अटैची को तोड़कर उसमें रखे सामान को संभाला और रकम नगदी पर हाथ साफ किया लगभग 3 लाख की करीबन चोरी करना सामने आया है इसकी जानकारी करीबन सुबह बड़े भाई अशोक दईया जो पास ही रहते है उन्हें चोरी की जानकारी मिली और अपने भाइयों को सूचना दी। थाना वाय डी नगर टीआई जितेंद्र पाठक ने कहा कि जल्दी ही चोरों का पता लगाएंगे।
______

*स्टेशन रोड शराब की दूकान के विरोध में स्थानीय रहवासियो ने किया प्रदर्शन*

शामगढ़:- नगर में स्टेशन रोड़ पर सचलित हो रही शराब की दुकान से आस पास की रहवासी हो रहे परेशान इसको लेकर कल रात्रि में रहवासियो द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया था हालाकि शामगढ़ थाना प्रभारी राकेश चोधरी द्वारा मामला शांत करवा दिया गया था मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा शराब की दुकाने से अहाते बन्द करने की निर्देश दिए गए लेकिन शामगढ़ में इसका पालन नहीं हो पा रहा है जिसेसे आसपास के रहवासी परेशान हो रहे है इसको लेकर कल विरोध किया गया था

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*