निम्बाहेड़ा पुलीस की बड़ी कार्रवाई वर्ष 2013 और 2016 के फरार 2 स्थाई वारंटी अपराधियों को गांधी सागर, मंदसौर से किया गिरफ्तार,


जन जागृति संगम न्यूज़
9302003334

कार्यालय पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा चित्तौड़गढ़ राजस्थान
दिनाक 03/04/24
जिला विशेष टीम की बड़ी कार्रवाई वर्ष 2013 और 2016 के 11 और 8 साल से फरार 2 स्थाई वारंटी गांधी सागर, मंदसौर से किया गिरफ्तार,



श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुधीर जोशी जिला चित्तौड़गढ़ ने लोकसभा चुनाव के मध्य नजर रखते हुए जिले के सीमा वर्ती जिलों में निवासी उदघोषित अपराधियों की धर पकड़ हेतु रविन्द्र सैन , आजाद पटेल सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक विशेष टीम एएसआई सुरजकुमार, कानी रामावतार साइबर सैल, देवेन्द्र, वीरेंद्र राधेश्याम ,चेतन,हेमराज का गठन किया, श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ बताया कि दिनाक 3/4/2024 को टीम ने. वर्ष 2016 से थाना कोतवाली निंबाहेडा के प्रकरण में दिन के समय चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त जगदीश पिता कचरू मल हरिजन निवासी सिंघाडिया पिपलिया थाना रामपुरा एमपी को गांधी सागर से गिरफ्तार किया ,
इसी तरह थाना निंबाहेडा कोतवाली के वर्ष 2013 के दुर्घटना के मामले में वांछित अभियुक्त प्रहलाद पिता धारू रावत निवासी जीरन एमपी को हड़कियाखाल मंदसौर रोड के पास से गिरफ्तार किया
नोट... वारंटीयो को पकड़ने में ps jiran एमपी पुलिस का सहयोग रहा
टीम
सूरज कुमार ए एस आई
रामावतार fc 555
राधेश्याम fc 1585
देवेंद्र एफसी
वीरेंद्र एफसी
चेतन एफसी
हेमराज एफसी

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण