खबरों का खजाना पिपलिया स्टेशन जेपी तेलकार
तेलकार न्यूज एजेन्सी, पिपलिया स्टेशन, जिला मंदसौर, मप्र (जेपी तेलकार, 9303273037)
.................................. वीडियो न्यूज देखने के लिए यूट्यूब चेनल https://youtube.com/@telkarnewsmadhypradesh3740 को सब्सक्राइब करे)
------------------
*मादक पदार्थ की शंका में तेज गति से इनोवा का पीछा करते हुए निकला पुलिस वाहन,, राहीगरों व दुपहिया वाहन चालकों की फूली सांसे, पुलिस को चकमा देकर भाग निकला इनोवा ड्राइवर*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शुक्रवार रात्रि नगर में तेज गति से निकली इनोवा कार के पीछे पुलिस का बोलेरो वाहन भी तेज गति से भागता हुआ निकला, इनोवा कार व पुलिस का बोलेरो वाहन कई बार आपस में भिड़त होते-होते बचे। आशंका है कि मादक पदार्थ होने की आशंका में पुलिस का बोलेरो वाहन उक्त इनोवा का पीछा कर रही थी। एक स्विफ्ट कार भी पीछे लगी थी। इतनी तेज गति से निकले वाहन के चलते सड़क पर चल रहे दुपहिया वाहन चालकों की सांसे फूल गई, कई वाहन चालक व राहगीर चपेट में आते-आते बचे। गनीमत रही रात का समय था, दोपहर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार रात्रि 9 बजे करीब नारायणगढ़ की ओर से आ रही एक इनोवा कार के पीछे पुलिस वाहन तेज गति से पीछा करता हुआ जा रहा था। ब्रिज उतरने के बाद चोपाटी से पहले ही इनोवा कार ने फिर कार को रिवर्स लेकर पिपलिया की ओर घूमा लिया, इस दौरान एक बाइक सवार भी चपेट में आने से बचा। इनोवा ड्राइवर ने तेज गति से पिपलिया ब्रिज के नीचे होता हुआ पिपलियापंथ मार्ग से हाइवे पर बही टोल गेट तोड़ता हुआ मंदसौर की ओर निकल गया। उल्लेखनीय है कि तस्करों के वाहन को पकड़ने के लिए पुलिस आमजन व वाहन चालकों की जान की परवाह भी नही करती है, कुछ दिनों पूर्व भी एक तस्कर को पकड़ने के लिए नारायणगढ़ पुलिस ने वाहन का पीछा किया था, इस दौरान चोपाटी पर कारें क्षतिग्रस्त हो गई थी, वहीं एक युवती भी घायल हो गई थी।
*नारायणगढ़ पुलिस कर रही थी पीछा*:- पिपलियामंडी टीआई विक्रमसिंह इवने ने बताया इनोवा का पीछा नारायणगढ़ पुलिस कर रही थी, जिसे पिपलिया में भी पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह नही पकड़ा जा सका।
-------
*जोकचन्द ने की किसानों को राहत प्रदान करने की मांग*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से सोयाबीन, उड़द, मूंग, मक्का, मूंगफली सहित सभी खरीब की फसलें बर्बाद हो गई है, खास तौर पर कटाई के समय बारिश से अन्नदाता परेशान है, पूरी की पूरी फसल गीली होकर खेतों में ही सड़ने लगी है। किसान नेता श्यामलाल जोकचंद्र ने प्रदेश सरकार से किसानों को राहत प्रदान करने की मांग की। जोकचन्द कहा कि बरसात से हुए नुकसान पर शीघ्र मध्यप्रदेश सरकार को अन्नदाताओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तत्काल सोयाबीन की फसल सहित अन्य फसल का मुआवजा देना चाहिए साथ ही किसानों को रबी की फसल बुआई के लिए खाद बीज उपलब्ध कराने के साथ ही बैंकों व बिजली बिलों की ऋण वसूली स्थगित कर देना चाहिए।
-------
*4 अधिवक्ता ले रहे 40 घंटे प्रशिक्षण*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश पर जि ला व सत्र न्यायालय रतलाम द्वारा 25 से 29 सितम्बर तक दिए जा रहे आवासीय मध्यसथता प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंदसौर व रतलाम जिले के अधिवक्ताओं को जानकारियां दी जा रही है। 40 घंटे प्रशिक्षण में मंदसौर जिले से नारायणगढ़ अभिभाषक संघ अध्यक्ष एम सय्यद मन्सूरी व प्रदीप उपाध्याय पिपलियामंडी, श्याम पाटीदार पिपलिया विशनिया, राधेश्याम नागदा मुन्देड़ी ने भी प्रशिक्षण में भाग लिया है।
------
*व्यंजन की लगाई प्रर्दशनी, पोषण आहार को लेकर दी जानकारी*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत शुक्रवार को झारड़ा सेक्टर में कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष गणपतलाल पंवार, ग्राम पंचायत सचिव अमरसिंह, सहायक सचिव नीतिन जोशी की उपस्थिति में पर्यवेक्षक रामकन्या राठौर ने पोष्टिक आहार की जानकारी दी। अंकुरित अनाज, मौसमी फल, हरी सब्जियां, दाल का सेवन करने, गर्भवती महिलाओं को स्तनपान के बारे में बताया। इस अवसर पर पोषण आहार से बने व्यंजन की प्रदर्शनी लगाई व साफ-सफाई को लेकर समझाइश भी दी। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं, सहायिकाएं व महिलाएं उपस्थित रही।
-------
*महाविद्यालय में हुई विश्व पर्यटन दिवस पर प्रतियोगिताएं*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला मंदसौर के पत्र के अनुपालन में महाविद्यालय एवं जिला पुरातत्व पर्यटन संस्कृति परिषद के प्रभारी डॉ जेके जैन के मार्गदर्शन में प्रतियोगिताओं को पिपलियामंडी शासकीय महाविद्यालय में सम्पन्न कराया। इस विधा के प्रभारी गोविन्द तंवर ने सभी छात्रों के बीच इन प्रतियोगिताओं का प्रचार प्रसार किया। प्रतियोगिता संपन्न करने से पूर्व इन प्रतियोगिताओं के मुख्य उद्देश्य पर वक्तव्य में प्राचार्य डीसी बोरीवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश के पुरातत्व स्थान केवल ऐतिहासिक नहीं ऐसी संस्कृति के प्रतीक है, जो हमारी विकसित सभ्यता सोच को परिभाषित करते है साथ ही आध्यात्मिकता के साथ ही कला और कौशल का प्रमाण देते हैं। इसलिए इनका प्रचार प्रसार और संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम के अगले पड़ाव में निर्धारित संगठित समिति में सभी प्रतियोगिताएं संपन्न कराई। हर प्रतियोगिता में निर्णायक समिति द्वारा पांच नामांे का चयन किया। जिसमें निबंध उपयोगिता में प्रथम हसरत मेव, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम भावना मालवीय, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम दीपिका सेन रही। इन प्रतिभागियों के नाम अग्रणी महाविद्यालय जिला मंदसोर को भेजे है।
-------
*मेड की झाडियां काटने की पूछा तो पीटा, पिता-पुत्र पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मारपीट के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र पर केस दर्ज किया। उमरिया निवासी विनोद पाटीदार ने पिपलियामंडी थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि खेत के पड़ोसी गोपाल पिता अम्बालाल पाटीदार व उसके बेटे जितेन्द्र ने मेरे खेत की मेड की झाडियां काट ली, मैंने पूछा तो दोनों ने गाली-गलौज की व लात-घुसों से पीटा। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज किया।
--------
*सट्टा अंक लिखते पकड़ा*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने सट्टा अंक लिखते आरोपी को पकड़ा। मल्हारगढ़ पुलिस ने सट्टा अंक लिखते आक्या उमाहेड़ा (दलौदा) निवासी सुरेश पिता काशीराम नायक को बस स्टेण्ड पर सट्टा अंक लिखते पकड़ा। आरोपी से नकदी व सट्टा उपकरण जब्त किए।
-------
*खेत से टेªक्टर निकालने के विवाद में पीटा, भाई-भतीजे सहित 4 पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। खेत से टेªक्टर निकालने के विवाद में मारपीट पर पुलिस ने तीन आरोपियों पर केस दर्ज किया। बंड पिपलिया निवासी विनोद पिता भंवरलाल मोगिया ने नारायणगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई खेत से टेªक्टर निकालने के विवाद में भाई श्यामलाल पिता रमेशचन्द्र, जालमसिंह पिता रमेशचन्द्र, भतीजे रोहित पिता श्यामलाल व एक अन्य ने गाली-गलौज की व लाठियों से पीटा, जिससे चोंटे आई। पुलिस ने चारों आरोपियों पर केस दर्ज किया।
-------
*छुरे के साथ पकड़ा*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। छुरा लेकर आमजन को भयभीत कर रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा। मल्हारगढ़ पुलिस ने लसुड़िया कदमाला निवासी किशोर पिता मोहनलाल बावरी को धारदार छुरे से आमजन को भयभीत करते हुए पकड़ा। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम में केस दर्ज किया।
-------
*अवैध शराब 5 धराए*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने अवैध शराब के साथ 5 आरोपियों को पकड़ा। मल्हारगढ़ पुलिस ने 5 लिटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ लसुड़िया कदमाला निवासी मिट्ठुलजाल पिता हेमराज को, नारायणगढ़ पुलिस ने 5 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ मंशाखेड़ी निवासी रमेशचन्द्र पिात भग्गा को, नाहरगढ़ पुलिस ने 18 क्वार्टर देशी शराब के साथ जोधा पिपलिया निवासी कृष्णपालसिंह पिता भारतसिंह को, 22 क्वार्टर के साथ कचनारी निवासी आकश पिता कैलाश सोलंकी को, 30 क्वार्टर के साथ ढाणी निवासी मदनलाल पिता जेना को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट मेें केस दर्ज किया।
------
*पोषण व स्वच्छता की दिलाई शपथ*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। महिला एवं बाल विकास परियोजना मल्हारगढ़ ने नोडल अधिकारी सुश्री साधना बघेल, जन अभियान परिषद के इन्द्रजीत भट्ट, पार्षदगण कमल गुर्जर व भूपेंद्र महावर, संतोष योगी की उपस्थिति में पिपलिया में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम मनाया। इंद्रजीत भट्ट ने स्वास्थ जीवन शैली में योग एवं आहार के बारे में बताया। सेक्टर पर्यवेक्षक ने आंगनवाड़ी में शाला पूर्व शिक्षा, एनीमिया, स्वच्छता, मिट्टी के खिलौने, कपडे के खिलौनों के बारे में बताया। भूपेंद्र महावर ने पोषण संबंधित चर्चा की। नोडल अधिकारी ने पोषण प्रदर्शनी ओर स्वच्छता के बारे में बताया । आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने पोषण प्रदर्शनी, खिलौना कार्नर ओर शाला पूर्व शिक्षा कार्नर की प्रदर्शनी लगाई गई, पर्यवेक्षक भागवंती पाटीदार ने पोषण एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे। आभार ब्लाक कॉर्डिनेटर जितेंद्र सोनी ने माना।
-------
*पोषण सप्ताह के तहत शपथ कार्यक्रम सम्पन्न*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना अंतर्गत नवांकुर संस्था जीत बॉडी केयर हेल्थ प्रशिक्षण सामाजिक सेवा समिति ने महिला बाल विकास अधिकारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंे, जनप्रतिनिधियों, पार्षदों की उपस्थिति में सेवा ही स्वच्छता व राष्ट्रीय पोषण सप्ताह शपथ कार्यक्रम शासकीय प्राथमिक विद्यालय पिपलिया मंडी में आयोजित किया। संस्था अध्यक्ष इंद्रजीत भट्ट ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को योग और पोषण की जानकारी देते हुए कहा नियमित रूप से प्रातः जल्दी उठे एवं सूर्य देव के दर्शन गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ सूर्य नमस्कार योग करें, हल्का उत्तम पोषक भोजन ले। सायंकाल भोजन ग्रहण करें। रात्रि भोजन त्याग करें। तनाव से मुक्त होने के लिए नियमित ध्यान के साथ प्राणायाम करे। इसकी शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर सभापति कमल गुर्जर, पार्षद श्रीमती संतोष योगी, भूपेन्द्र महावर उपस्थित रहे। महिला बाल विकास सेक्टर अधिकारी श्रीमती भागवंती पाटीदार ने आभार माना।
--------
*दुर्घटना में मौत पर बाइक सवार पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। दुर्घटना में हुई मौत के मामले में पुलिस ने दो माह बाद बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। जानकारी के अनुसार गत् 20 जून 2024 को गुड़भेली गांव के निकट बाइक से गांव जा रहे भांगी पिपलिया निवासी विनोदसिंह की बाइक को बाइक (एमपी 14 एमजी 0341) के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर टक्कर मार दी थी, घायल का मंदसौर के बाद इंदौर में उपचार हुआ, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पिपलिया पुलिस ने मर्ग जांच के बाद टक्कर मारने वाले बाइक सवार के खिलाफ गुरुवार को प्रकरण दर्ज किया।
-------
*महिला को पीटा, केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। महिला के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। बालागुढ़ा निवासी कविता प्रजापत ने पिपलिया थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि गुरुवार को दोपहर पुखराज बागरी की भैंसे मेरे खेत में घुस गई। मैंने मना किया तो गाली-गलौज कर पत्थर फेंके, जिससे दांत टूट गया व होठ पर चोंट आई। पुलिस ने पुखराज के खिलाफ केस दर्ज किया।
--------
*कैंची से मूह पर मारी, केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बेटी से बातचीत करने से मना किया तो मारपीट की व कैंची से हमला किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया। मल्हारगढ़ निवासी राजेन्द्रपुरी ने मल्हारगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि स्कूल जा रही बेटी से नीलेश पिता मनोहर सुथार बातचीत करता था, मैंने मना किया तो गाली-गलौज कर घर पर आकर कैंची से मूह व सिर पर मारी, जिससे चोंट आई। पुलिस ने नीलेश के खिलाफ केस दर्ज किया।
------
*गोडाउन से डेढ़ लाख की लहसुन चोरी*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गोडाउन में रखे लहसुन के कट्टे चोरी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया। खेड़ी मोहल्ला नाहरगढ निवासी भुवानीराम पिता रामचन्द्र माली ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि उनके गोडाउन में रखे लहसुन के कट्टे चोरी हो गए। इसमें 4 क्विटल 80 किलो लहसुन थी, जिसकी कीमत 1 लाख 44 हजार थी। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया।
------
*दो भाईयों पर मारपीट का केस*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मारपीट के मामले में पुलिस ने दो भाईयों पर केस दर्ज किया। पिपलिया जोधा निवासी भरतसिंह पिता गोबरलाल डांगी ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई फसल बेचकर आया उस दौरान मेरे रुपए गिर गए थे, मैंने दिलीप डांगी व उसके भाई मदन डांगी से पूछा तो दोनों ने गाली-गलौज कर मारपीट की व पत्थर फेंके, जिससे चोंट आई। पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ केस दर्ज किया।
-------
*शादी का झांसा देकर किया 5 साल तक दुष्कर्म, कोर्ट ने भेजा जेल*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शादी का झांसा देकर 5 वर्ष से युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसे कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए। पिपलियामंडी निवासी युवती ने पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई की गायत्री नगर निवासी भूपेन्द्र पिता बद्रीलाल चोधरी ने शादी का झांसा देकर पांच वर्ष दुष्कर्म करता रहा और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। जिसे बुधवार को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए।
------
*वार्ड 5 की मूलभूत सुविधाओं के निराकरण की मांग को लेकर उप मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। वार्ड क्रमांक 05 की वेंकटेश्वर कॉलोनी, श्री कृष्ण विहार कालोनी, हंस विहार, गंगा विहार, राठौर रिसोर्ट के आगे और पीछे वाले मार्ग सहित अन्य क्षेत्रो में बिजली, पानी और सड़क निर्माण हेतु राशि स्वीकृति के लिये पार्षद प्रतिनिधि मुकेश निडर ने बुधवार को पिपलिया आए उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को मांग पत्र सौंपा। पत्र में बताया उक्त रहवासी क्षेत्रों में कच्ची सड़कें गाड़ी, गडार जैसी स्थिति में है, जहां स्कूली बच्चों के अलावा महिलाएं काफी परेशान है। साथ ही विद्युत पोल नही होने से रात्रि में घना अंधेरा छाया रहता है और रहवासियों को स्थाई विद्युत कनेक्शन भी नही दिए जाने से अस्थायी कनेक्शन पर हजारों का बिजली बिल भरना पड़ रहा है। मध्यम व मजदूर वर्ग के लगभग 100 से ज्यादा परिवार आर्थिक मार झेल रहे है तथा विभिन्न कालोनियों के कई हिस्सों मे पेयजलापूर्ति हेतु पाईपलाइन भी नही है। उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने जल्द ही राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।
-------
*महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शासकीय महाविद्यालय पिपलिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजि किए। कार्यक्रम अधिकारी सचिन कारपेंटर ने बताया कक्ष क्रमांक 1 को स्वच्छता की थीम पर सजाया गया, जिसमें रंगोली, हरित गुब्बारे और परम्परागत संध्या निर्माण के कार्यक्रम स्वयंसेवकों ने सम्पन्न कराए। वरिष्ठ स्वयंसेवकगण सत्यप्रकाश, मोनू नागदा, कविता माली, भावना माली व निलेश मेघवाल ने नवीन प्रवेश प्राप्त छात्र- छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने व व्यक्तित्व विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना के क्या महत्व, इकाई के जिला एवं संभाग स्तर कैंप की जानकारी दी। सचिन कारपेंटर ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर योजना के विषय में संक्षिप्त जानकारी देते हुए अतिथि का परिचय कराया। बौद्धिक विकास एवं प्रेरणा के लिए मुख्य अतिथि भगवती प्रसाद गहलोत ने कहा सेवार्थ भाव से जीवन में मर्यादित मूल्यों को कैसे जगाया जाए ? मानवीय मूल्य का स्वयं को जलकर किस प्रकार जगाया जाए ? इस एक छोटी इकाई के रूप में रहकर परमार्थ कैसे किया जाए ? ऐसे सभी प्रश्नों का एक उत्तर होता है राष्ट्रीय सेवा योजना। शिक्षा के साथ हमारे समाज में सेवार्थ मूल्य की रक्षा करना एक स्वयंसेवक का कर्तव्य होता है। इसलिए जैसे एक सेवा में रहकर देश की सेवा की जाती है वैसे ही राष्ट्रीय सेवा योजना का सदस्य बनकर समाज की मूल्य की रक्षा की जाती है। प्राचार्य डॉ आरके श्रीवास्तव ने कहा शिक्षा का कोई भी संक्षेप डेरा नहीं होता, शिक्षा का दायरा विस्तृत होता है, इसलिए महाविद्यालय सैद्धांतिक शिक्षा के साथ व्यवहारिक और चरित्र निर्माण का कार्य भी करता है, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई इस कार्य को पूर्ण करने में अपना योगदान देता है। सभी छात्र सेवा भाव से इस इकाई से जुड़कर मानवता की पूंजी को आत्मसात करे। इस अवसर पर चंद्रकला चौहान, गोविंद तंवर, निशा जटिया, ममता चौहान, अरुण नरगावे, क्रीड़ा अधिकारी राजीवसिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। आभार केएल लौहार ने माना।
------
*कैम्पस चलो अभियान के तहत विभिन्न मांगो को लेकर एनएसयूआई ने दिया ज्ञापन*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। एनएसयूआई ने कैम्पस चलो अभियान के तहत विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहंुच ज्ञापन सौंपा। नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश ररोतिया ने बताया कि छात्रों की मांगों को लेकर मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ऋतिक पटेल, दुर्गाशंकर धाकड़, यश श्रीवास्तव, हरिओम बैरागी, अकरम, अरबज, रोहित मालवीय, आशीष कुमावत, काना धनगर, रोनक सोनी, निलेश मेघवाल, अर्जुन, रोहन, ललित आदि एनएसयूआई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह थी माँगे:-
(1) पेपर लीक पर कड़ा कानून बनाया जाए, दोषियों को 20 वर्ष की जेल व 10 करोड़ का जुर्माना, समस्त परीक्षाओं पर हो लागू, पेपर लीक के जिम्मेदार अधिकारियांे की बर्खास्तगी हो व संस्थान की मान्यता निरस्ती की कार्रवाई की जाए।
(2) छात्रवृत्ति पर लोक सेवा गारंटी - समस्त छात्रवृत्तियां लोक सेवा गारंटी अधिनियम में शामिल हो, छात्रवृत्ति भुगतान तक अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाए, फर्जी छात्रवृत्ति लेने वाले संस्थानो पर 50 करोड़ का जुर्माना व जेल, 3 लाख सालाना से कम आय वाले समस्त छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाए, छात्रवृत्ति पोर्टल को सुगम बनाया जाए।
(3) सबको शिक्षा सबको प्रवेश - सीट वृद्धि के साथ-साथ नए पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाए, एनईपी के अनुरूप पसंदीदा विषय लेने की छूट दी जाए, घीसे-पीटेे सिलेबस की जगह रोजगारमूलक सिलेबस लागू किए जाए, एससी/एसटी हॉस्टल की संख्या इसी सत्र में दुगना की जाए, इसी सत्र में 100 महिला और 50 ईडब्ल्यूएस छात्रावास खोले जाए, प्राध्यापकों के रिक्त पद शीघ्र भरे जाए।
(4) छात्रसंघ चुनाव- छात्र संघ चुनाव इसी सत्र से प्रारंभ किए जाए।
----
*कच्ची शराब के साथ पकड़ा*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने शराब के साथ आरोपी को पकड़ा। मल्हारगढ़ पुलिस ने 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ इन्द्रा कॉलोनी, मंदसौर निवासी शाहिद उर्फ राजा पिता मेहरबान मुल्तानी को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया।
-----
*2 गौवंश को मुक्त कराया, 2 आरोपी गिरफ्तार*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गौतस्करी के आरोपियों को पकड़ने के लिए गौरक्षा दल की मुहिम जारी है। इसी के तहत बीती रात्रि पिकअप में भरकर जा रहे दो गौवंश को मुक्त कराया। गौरक्षा दल प्रदेश अध्यक्ष गोपालसिंह, उपाध्यक्ष हेमेन्द्रसिंह राठौर, विनोद पाटीदार आदि ने पिपलियामंडी पुलिस की मदद से महू-नीमच मार्ग पर पिकअप (आरजे 09 जीबी 5959) को रोका, तलाशी के दौरान उसमें दो गौवंश कू्ररता पूर्वक भरे होना पाए। जिन्हें मुक्त कराकर गौशाला भिजवाया। पुलिस ने पिकअप में सवार लालपुरा (राशमी, चित्तोड़गढ़) निवासी रतनलाल (39) पिता लोभा अहीर व रतनलाल (28) पिता मोहन अहीर को पकड़ा। दोनों आरोपियों के खिलाफ पशु कू्ररता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया।
------
*दुर्घटना में घायल पूर्व पार्षद पुत्र ने दम तोड़ा*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। दुर्घटना में घायल पूर्व पार्षद पुत्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी जके अनुसार 17 सितम्बर को महू-नीमच मार्ग पर पिपलिया चौपाटी के निकट सड़क दुर्घटना में पूर्व पार्षद गिरीश नागदा का पुत्र राहुल (35) घायल हो गया था। जिसे किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द ने मंदसौर जिला अस्पताल भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने से उसे इंदौर रेफर किया था, जहां इलाज के दौरान राहुल ने रविवार रात्रि दम तोड़ दिया। सोमवार को पिपलिया में अंतिम संस्कार हुआ।
------
*रास्ते के विवाद में पीटा, 3 पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। रास्ते के विवाद में मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। थडोद निवासी गजराजसिंह सोनगरा ने पिपलिया थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि खेत के रास्ते के विवाद में धीरेन्द्रसिंह राजपूत, उसके भाई कान्हासिंह राजपूत व दशरथसिंह तीनों ने विवाद किया, गाली-गलौज कर मारपीट की, जिससे चोंटे आई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
------
*मारपीट, दोनों पक्षों के 4 पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पारिवारिक विवाद में मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। बिल्लोद निवासी इस्तकार पिता मकबूल खां पठान ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दजर्ज कराई कि मेरी बेटी शाहिन की शादी बिल्लोद निवासी सद्धाम पिता कल्लू पठान से हुई थी। एक वर्ष पूर्व हुई थी। बेटी के जेठ वकीलुद्धीन के निकाह को लेकर विवाद में रईस खां, सलीम खां पठान, शाहिद पठान ने गाली-गलौज कर मारपीट की। इसी तरह रईस पठान की रिपोर्ट पर पुलिस ने ईश्तिखार पठान के खिलााफ केस दर्ज किया।
------
*15 लीटर शराब के साथ पकड़ा*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ आरोपी को पकड़ा। मल्हारगढ़ पुलिस ने 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ चंदवासा निवासी यशवंत पिता तोरीराम को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया।
-------
*करंट लगने से किसान की मौत*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। खेत पर मोटर चालू करने के दौरान करंट लगने से किसान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 4.30 बजे गांव खेरखेडा में खेत पर गए मोहनलाल (55) पिता फकीरचंद गुर्जर की मोटर चालू करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर मल्हारगढ़ पुलिस मौके पहंुची, शव को पीएम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
-------
*डीपी आइल व केबल चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। विद्युत केबल व डीपी आईल चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार 18 सितम्बर को झारड़ा निवासी पन्नालाल पिता लक्ष्मीनारायण तेली ने नारायणगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 सितम्बर को रात्रि में अज्ञात बदमाश विद्युत कनेक्शन की 1000 फिट केबल व डीपी से करीब 35 लीटर आइल चोरी कर ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना के दौरान झारड़ा निवासी धनराज उर्फ छोटू पिता मांगीलाल धनगर व बंटी उर्फ सुनील पिता शंकरलाल मेघवाल को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से केबल व आइल के अलावा चोरी में प्रयुक्त टेªक्टर भी जब्त किया।
-------
*बोराना परिवार की रुढ़िवाद समाप्त करने के प्रयास की सराहना*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नगर में बोराना परिवार ने समाज में प्रचलित रुढिवाद को समाप्त करने का प्रयास किया है, जिसकी समाज ने सराहना की है। युवा सेन समाज के तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र गेहलोत ने बताया पिपलिया स्टेशन बालाजी मंदिर समिति अध्यक्ष हरिनंदन बोराना की पत्नी व भारतीय सेन समाज राष्ट्रीय महामंत्री श्यामलाल बोराना की भाभी श्रीमती राजाबाई बोराना के निधन पर बोराना परिवार ने मृत्युभोज में मीठा नही बनाया। कपड़ा व लिफाफा प्रथा बंद की। मृत्यु भोज में भी सिर्फ निकटस्थ रिश्तेदारों को आमंत्रित कर सीमित कार्यक्रम किया। बोराना परिवार के इस निर्णय से समाज में और जागृति आएगी। श्रीमती बोराना की स्मृति में 51 हजार रुपए टेकरी बालाजी पिपलिया पर स्थित शिव मंदिर को देने की घोषणा की। सेन समाज के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामनारायण चोहान, रतलाम गुजराती सेन समाज जिलाध्यक्ष राधेश्याम परिहार, गुजराती सेन समाज उपाध्यक्ष वल्लभ देवड़ा, सेन समाज जिला संरक्षक डॉ. विष्णुसेन कछावा, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र गेहलोत, पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर गेहलोत, शिक्षाविद् भगवतीप्रसाद गेहलोत, टेकरी बालाजी आश्रम महंत अरविंदानंद सरस्वती, आर्य समाज के सत्येन्द्र आर्य, मनोज गेहलोत, भरत दडोली आदि ने बोराना परिवार की निर्णय की प्रशंसा की।
-------
*गाय बांधने पर पीटा, 2 पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। घर के सामने गाय बांधने पर मारपीट के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र पर केस दर्ज किया। लूनाहेड़ा निवासी रोहित शर्मा ने पिपलिया चोकी पर शिकायत दर्ज कराई कि गांव में घर के सामने गाय को बांध रखा था, इ सी दौरान मदनलाल पिता बगदीराम मालवीय व उसका पुत्र विजय मालवीय दोनों आए और गाय खोलने की बोला, मैंने मना किया तो गाली-गलौज कर मारपीट की व पत्थर की मारी, जिससे चोंटे आई। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज किया।
-------
*दुर्घटना में बाइक सवार पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। दुर्घटना में एक माह बाद पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार पर केस दर्ज किया। हरनीखेडा निवासी धर्मराज पिता रोडीलाल बंजारा ने नाराायणगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई 7 अगस्त 2024 को खेडा व आक्याबिका के बीच अज्ञात बाइक सवार ने मेरे पिता रोडीलाल बंजारा की बाइक को टक्कर मार दी थी, गिरने से वे गंभीर घायल हो गए, इलाज के बाद वे बोल भी नही पा रहे है। विवेचना के बाद पुलिस ने गुरुवार को अज्ञात बाइक सवार पर केस दर्ज किया।
-------
*टेम्पो ने मारी कार को टक्कर, 2 घायल*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। लोडिंग टेम्पो की टक्कर से कार में सवार दो घायल हो गए। गुरुवार रात्रि 11.30 बजे करीब संूठोद गांव में कट के निकट हादसा हुआ। रांग साइड से आ रहे बिना नम्बर के लोडिंग टेम्पो ने कार (एमपी 13 सीई 1441) को टक्कर मार दी। अनंतखेड़ी (कायथा, उज्जैन) निवासी राकेश मालवीय ने मल्हारगढ़ थाने पर दर्ज रिपोर्ट में बताया कि कार अनिल वर्मा चला रहा था, जिसमें पत्नी रचना, बेटी वेदिका, भतीजे साहिल, सुमित व पंकज भी थे। जिसमें वेदिका व पंकज को चोंटे आई। जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया।
--------
*सट्टा लिखते पकड़ा*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने सट्टा अंक लिखते आरोपी को पकड़ा। नाहरगढ़ पुलिस ने दुधेश्वर महादेव मंदिर मगरे पर सट्टा अंक लिखते नाहरगढ़ निवासी दिनेश पिता गणपतलाल खोराल को पकड़ा। आरोपी से नकदी व सट्टा उपकरण जब्त किए।
--------
*श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष ने दिया त्यागपत्र*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मंदसौर जिलाध्यक्ष प्रकाश बंसल ने शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया। प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदोरिया को भेजे इस्तीफे में अपनी व्यस्तता के चलते प्राथमिक सदस्यता व जिलाध्यक्ष पद से त्यागपत्र देना बताया।
-----
*राष्ट्रीय पोषण माह के तहत हुआ आयोजन, महिलाओं को दी जानकारी*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। राष्ट्रीय पोषण माह के तृतीय सप्ताह के तहत पिपलिया में आयोजित हुआ। जिसमें लक्षित आयु के बच्चों की जीवन शैली में सुधार व स्वास्थ्य संवर्धन के लिए आयुष जीवन शैली प्रथाओं को बढ़ाना आदि विषय पर चर्चा हुई। नोडल अधिकारी बबीता सोनकर, परियोजना अधिकारी संतोष शर्मा, आयुष अधिकारी प्रतिभा भाभर, पर्यवेक्षक भागवंती पाटीदार की उपस्थिति में बच्चों की माताओं को वृद्धि निगरानी व विकास के बारे में समझाइश दी व स्वास्थ्य बालक-बालिकाओं को पुरस्कृत किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण प्रदर्शनी लगाई। नोडल अधिकारी ने टीएचआर से बनने वाले व्यंजन की जानकारी दी। परियोजना अधिकारी संतोष शर्मा ने पोषण प्रदर्शनी व रांगोली के माध्यम से उपस्थित महिलाओं को पोष्टिक व्यंजन, मौसमी फल, सलाद, हरी सब्जियां, अंकुरित अनाज, दलों के सेवन की सलाह दी। पर्यवेक्षक भागवंती पाटीदार ने महिलाओं को बच्चों के वजन वृद्धि और विकास के बारे में विस्तृत समझाया। आयुष अधिकारी प्रतिभा भाभर ने आयुष से जीवन शैली में सुधार के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पिपलिया नगर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं उपस्थित रही। आभार ब्लाक कोर्डिनेटर जितेन्द्र सोनी ने माना।
-----
*स्वच्छता की सामूहिक शपथ दिलाई*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक मल्हारगढ़ की नवांकुर संस्था जीत बॉडी केयर हेल्थ प्रशिक्षण सामाजिक सेवा समिति ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पिपलियामंडी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि के आतिथ्य में कृषि उपज मंडी के पास दुकानदारों, आमजन को स्वच्छता की सामूहिक शपथ दिलाई। संस्था अध्यक्ष इंद्रजीत भट्ट ने बताया मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से प्रदेश में प्रत्येक प्रस्फुटन ग्राम में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता के विषय में गतिविधियों के साथ शपथ, श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रम किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अनिल पाठक, रफीक भाई, कैलाश माली, राकेश खारोल, दीपक खारोल, राजेश खारोल, अजय खारोल आदि उपस्थित रहे।
-----
*कार से 109 किलो डोडाचूरा जब्त, आरोपी गिरफ्तार**
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने कार से 109 किलो 200 ग्राम डोडाचूरा पकड़ा। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। मुखबिर की सूचना पर नारायणगढ़ पुलिस ने बुधवार शाम मुखबिर की सूचना पर बूढ़ा श्मशान घाट पुलिया पर नाकाबंदी कर कार (आरजे 03 सीबी 1299) को रोका, तलाशी के दौरान 6 कट्टों में भरा 109 किलो 200 ग्राम डोडाचूरा बरामद हुआ। पुलिस ने कार ड्राइवर चोथखेड़ी निवासी दिलीप पिता रतनलाल गायरी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर डोडाचूरा व कार जब्ती में ली। बताया गया आरोपी डोडाचूरा भरकर टकरावद से बूढा, बादरी होकर हाईवे पर जाने वाला था। आरोपी डोडाचूरा कहां से लाया तथा किसे देने जा रहा था, उनके नाम उजागर नही हो पाए।
----
*कार में लहसुन भरकर ले जा रहे थे बदमाश, किसान पहंुचा तो भागे, गिरने से एक घायल*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। चोरी करने आए दो बदमाश भागे, एक बदमाश गिरने से घायल हो गया, जिसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया। बूढ़ा निवासी किसान विनोद पाटीदार ने नारायणगढ़ थाने पर प्रकरण दर्ज कराया कि गांव में स्थित बाड़े में लहसुन रखी थी। रात्रि में बाड़े में सोने गया तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था, दो बदमाश चोरी की नियत से मेरी कार में लहसुन भर रहे थे। जो देखकर भागे, एक बदमाश तो दिवार फांदकर भाग निकला वहीं दूसरा ड्रम पर चढ़कर भागने के चक्कर में सिर के बल गिरने से घायल हो गया, जिससे सिर व पांव में चोंट आई। घायल हुए बूढ़ा नई आबादी निवासी राहुल मेघवाल को पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया।
----
*मां-बेटे पर मारपीट का केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मारपीट के मामले में मां-बेटे पर केस दर्ज हुआ। काचरिया चन्द्रावत निवासी कारीबाई गायरी ने पिपलिया चोकी पर शिकायत दर्ज कराई कि मेरी काकी सास कमलाबाई पति खेमराज गायरी व जगदीश पिता खेमराज गायरी मुझे बोले कि तेरे पास पैसा नही था, इसलिए तेरी लड़की ने भागकर शादी की। मैंने ताने मारने से मना किया तो दोनों ने गालियां दी, धक्का-मुक्की की, जिससे कमर में चोंट आई।
----
*अवैध शराब के साथ आरोपी धराए*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने अवैध शराब के साथ आरोपियों को पकड़ा। नाहरगढ़ पुलिस ने 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ बड़ोद निवासी धर्मपालसिंह पिता जुझारसिंह को, 18 क्वार्टर के साथ तखतपुर निवासी भारतसिंह पिता दाणुसिंह को, पिपलियामंडी पुलिस ने 28 क्वार्टर देशी शराब के साथ लसुड़िया राठौर निवासी कमलेश पिता प्रहलाद को पकड़ा। अरोपियों को खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया। एक अन्य मामले में नाहरगढ़ पुलिस ने छुरा लेकर आमजन को भयभीत कर रहे खेड़ा कोयला निवासी पप्पूलाल पिता शंकरलाल को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम में केस दर्ज किया।
-------
*पत्थर फेंकने वाले पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। जुलूस के दौरान पत्थर फेेंकने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया। कचनारा निवासी तेजपालसिंह पिता विजयसिंह राजपूत ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि अनंत चतुर्दशी पर जुलूस के दौरान कोटडीमाण्डा कचनारा मार्ग पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर फेंका। गनीमत रही किसे चोंट नही आई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया।
-------
*महिला को पीटा, केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। महिला के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। आक्यामेडी निवासी किराण पिता अर्जुन माली ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई भगतराम पिता मदनलाल माली बोला कि तेरा पति मेरे खिलाफ बोलता रहता है। गाली-गलौज कर बांस की लकड़ी से मारपीट की। बीच-बचाव करने आई मेरी सास रामकन्याबाई को भी पीटा। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया।
------
*पत्नी को पीटा, केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पत्नी के साथ मारपीट करने वाले पति पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। रिस्थल निवासी अनिता मालवीय ने पति राजेश मालवीय ने बताया मेरे साथ सोयाबीन काटने चल। मेरे बेटी की तबीयत खराब होने से जाने से मना किया तो गाली-गलौज कर लात-घुसों से पीटा, जिससे चोंटे आई। पुलिस ने राजेश के खिलाफ केस दर्ज किया।
-------
*सनातन आदि, अनादि, अनंत है - डॉ. बटवाल, पिपलिया में काव्य निशा व भजन संध्या सम्पन्न*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गणेशोत्सव के दौरान रविवार को स्थानीय श्री टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर समिति के तत्वावधान व युवा उत्सव समिति के सहयोग से अभा साहित्य परिषद ने मंदिर परिसर मंे काव्य निशा एवं भजन संध्या आयोजित की। जिसमें अतिथि पत्रकार व आयोग मित्र डॉ. घनश्याम बटवाल ने कहा सनातन की व्याख्या करना नामुमकिन है, क्योंकि यह आदि, अनादि और अनंत है। हमारा धर्म सकल विश्व को सहिष्णुता व भाईचारे का संदेश देता है। मंदसौर जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष ब्रजेश जोशी ने कहा जिस धर्म के शास्त्रों और ग्रंथों मे दयाभाव, अहिंसा और करुणा के संदेश हैं वो सनातन धर्म आज पूरी सृष्टि का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। जोशी ने श्री गणपतिजी और कार्तिकेय की महिमा का एक देवलोक में हुए एक सत्य व प्रेरक घटनाक्रम के माध्यम से बखान किया। सेवानिवृत्त बैंककर्मी ओमप्रकाश बटवाल ने विकृत होती संस्कृति को लेकर कहा की युवा वर्ग का अपने सनातन धर्म की ओर उन्मुख होना प्रसन्न्ता की बात है। एसे धार्मिक आयोजन हमें और नई पीढ़ी को धर्म के प्रति आस्थावान होकर जागृत रहने की प्रेरणा देते है। शुरुआत में सुनील राठौर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्रसिद्ध गायक राजकुमार अग्रवाल ने गणपतिजी के आव्हान वाले भजन से आरम्भ होकर श्रीकृष्ण, मातारानी, प्रभु श्री राम, हनुमानजी की स्तुति वाले भजन गाकर सभी को भक्ति रस मे डूबो दिया। बांसुरी वादक विक्रम कनेरिया ने अपने बेटे देव कनेरिया के साथ बांसुरी वादन कर सबका दिल जीता, उपस्थित अतिथियों ने प्रोत्साहन स्वरुप नगद राशि भी भेंट की। काव्य निशा में मंदसौर के कवि नंदकिशोर राठौर ने मालवी कविता या है मालवा की माटी सुनाकर खूब तालियां बटोरी। हास्य कवि नरेंद्र भावसार ने महिलाओं की पीड़ा को हास्य व्यंग के माध्यम से पेश किया। उनकी मालवी रचना में एकलो कई कई करूं ने कठे कठे मरूं, रामजी की मौज है, ने छोरा छोरी की फौज है, आलकी ने पालकी जय कन्हैयालाल की, बोलो बांके बिहारी लाल की ने श्रोताओं को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। पंकज शर्मा तरुण ने गणपतिजी की आराधना स्वरुप स्वचित दोहे सुनाकर दाद बटोरी। साहित्यकार भागवततीप्रसाद गेहलोत ने मालवी में अपनी रचना प्रस्तुत कर सबको प्रभावित किया। कवि पोरवाल मुकेश निडर ने टीलाखेड़ा बालाजी की शान में जिनके प्रताप से आसमाँ झुक जाए, जिनके प्रताप से रेल भी रुक जाए, बड़े चमत्कारिक हैं टीलाखेड़ा बालाजी, आप दर्शन करने से ना चूक जाएँ। रचना पेश की। बेटियों को आगाह करते हुए भी पंक्तियाँ पढ़ी व कुछ मुक्तकों के जरिये समाँ बांधने की कोशिश की। शायर डॉ. स्वप्निल ओझा ने भी शेरांे, शायरी के जरिये महफ़िल लूट ली। नगर के कवि लक्ष्मीनारायण कराड़ा ने निराश्रित नन्ही बेटियों के दर्द को पंक्तियों मे गाकर सबकी आंखे छलका दी। कवि सम्मेलन का संचालन श्रेष्ठ मंच संचालक नरेंद्र त्रिवेदी (मंदसौर) ने किया। आरंभ मे सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन और पूजा अर्चना के पश्चात अतिथियों का दुपट्टा व शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल भेंटकर स्वागत मंदिर समिति के व्यवस्थापक रामलाल राठौर, मानसिंह माछोपुरिया, ओमप्रकाश गेहलोत, विजय राठौर, घीसालाल उणियारा, डॉ. बसंत शर्मा, रमेश मालेचा, शिवलाल सोलंकी, किशोर उणियारा, जगदीश व्यास आदि ने किया। इस अवसर पर व्यापारी संघ अध्यक्ष कृष्णकुमार भूत, पूर्व अध्यक्ष अनिल मुजावदिया, राजेन्द्र शर्मा, पार्षद चेतना पोरवाल, आशा घाटिया, चंदा गुप्ता, अर्जुन परिहार, गंगाराम माली, पंकज शर्मा, धर्मेद्र शर्मा, मांगीलाल राठौर, भेरूशंकर माली, बलराम भूत, ओमप्रकाश उणियारा, अम्बालाल कारपेंटर, खुशदिल उणियारा, सुनील घाटिया, मुकेश गुप्ता, इन्दर गुर्जर, गोपाल हारोड़, रितिक माली सहित बड़ी संख्या मे श्रोतागण एवं धर्मप्रेमी बंधु देर रात तक उपस्थित रहे।
------
*नल बंद, ग्रामीणों ने निकाली मोटर व केबल की शवयात्रा*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। 12 दिन से नल-जल योजना बंद होने से परेशान ग्रामीणों ने विद्युत मोटर व केबल की शवयात्रा निकाली। जानकारी के अनुसार गांव में पिछले 12 दिनों से नल नही आने से मल्हारगढ़ जनपद पंचायत के गांव पामाखेड़ा के ग्रामीण परेशान थे, ग्राम पंचायत को भी अवगत कराया लेकिन समस्या का निराकरण नही हुआ। सोमवार को ग्रामीण ईश्वरलाल भाटी, खुमानसिंह पंवार, भेरुलाल चोहान, कनीराम पंवार, श्रीपालसिंह राजपूत, मांगीबाई राठौर, दारासिंह राजपूत, राजकुमार भाटी, रमेश मालवीय, प्रकाश भाटी आदि ने मोटर व केबल को रखकर शवयात्रा निकाली। ग्रामीणों ने बताया पहले डूब क्षेत्र में स्थित कुए से गांव में नल में पानी सप्लाय किया जा रहा था, लेकिन अत्यधिक बरसात होने के बाद कुआ भर गया है और गंदा पानी शामिल होने से पेयजल सप्लाय को रोक दिया था। ग्राम पंचायत सरकारी कुए से जल सप्लाय कर सकती है, लेकिन केबल छोटी होने के अभाव में जल सप्लाय चालू नही किया गया। पंचायत को शिकायत की तो बजट नही होने का अभाव बताया। इसके बाद ग्रामीणों ने योजना को चालू करने के लिए केबल लाने के लिए राशि भी एकत्रित की।
------
*विश्व ओजोन दिवस पर महाविद्यालय में कार्यशाला सम्पन्न*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शासकीय महाविद्यालय पिपलिया में विश्व ओजोन दिवस पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम प्रभारी आरएस कटारा ने बताया विश्व ओजोन दिवस हमें याद दिलाता है कि ओजोन परत पृथ्वी पर जीवन के लिए कितनी आवश्यक है और भविष्य की पीढ़ियों के लिए इसे बचाने के लिए सतत जलवायु के अनुकूल कार्यवाही की आवश्यकता पर जोर देता है, यह दिन लोगों को ओजोन परत के महत्व और पर्यावरण तथा मानव स्वास्थ्य पर ओजोन क्षरण के प्रभाव के बारे में शिक्षित करने के लिए समर्पित है। प्राचार्य आरके श्रीवास्तव ने कहा हर साल, विश्व ओजोन दिवस का एक विशिष्ट थीम होता है जो ओजोन परत संरक्षण से संबंधित वर्तमान मुद्दों और लक्ष्यों को दर्शाता है। 2024 का थीम जीवन के लिए ओजोन है, जो ओजोन परत की रिकवरी को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने में मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के सकारात्मक परिणामों पर केंद्रित है। समताप मंडल में स्थित ओजोन परत सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी (यूवी) विकिरण का अधिकांश भाग अवशोषित करती है। त्वचा कैंसर, मोतियाबिंद और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को रोकने के साथ-साथ पारिस्थितिकी तंत्र और जैव विविधता को संरक्षित करने के लिए इसकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर महाविश्शलय के प्रोफेसरगण दिनेश्चन्द्र बोरीवली, चन्द्रकला चौहान, निशा जटिया, गोविन्द तंवर, कन्हैयालाल लोहार सहित विधार्थी भी उपस्थित थे। संचालन अरुण नरगावे ने किया। आभार मोनू नागदा ने माना।
------
*डोडाचूरा देने वाला फरार*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। महिला को डोडाचूरा देने वाले को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है, जो फरार है। जानकारी के अनुसार रविवार को पिपलिया पुलिस ने बही फन्टे पर भोपाल जाने के लिए बस का इंतजार कर रही 65 वर्षीय महिला मुन्नीबाई पति मंगूसिंह सिक्ख निवासी बाडी (रायसेन) की कब्जे से 9 किलो 90 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया था। पूछताछ के दौरान महिला ने उक्त डोडाचूरा रावटी (सीतामउ) निवासी अनिल पिता मन्नालाल पाटीदार से लेना बताया है, पुलिस ने अनिल को भी सह आरोपी बनाया है, जो फरार है।
------
*तपस्या तन से नही मन से होती है - डॉ. श्रुतपूर्णा*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। तपस्या तन से नही मन से होती है। प्रभु की कृपा, गुरु का आशीष और मन में दृढ़ संकल्प हो तो तपस्या संभव है। उक्त बात ज्ञानार्जन चार्तुमास के लिए विराजित साध्वी डॉ. श्रुतपूर्णा ने तप महोत्सव के समापन पर रविवार को पिपलिया कुमठ आराधना भवन में कही। मसा ने कहा उपवास का अर्थ है, अपने मन में वास करना और अपनी आत्मा के विकारों को दूर करने का पुरुषार्थ करना। तन की शक्ति से बढ़कर मन की शक्ति होती है, वैज्ञानिकों ने भी स्वस्थ शरीर के लिए माह में एक उपवास को अनिवार्य बताया है। संघ अध्यक्ष अशोक कुमठ ने बताया पर्युषण पर्व के समापन पर चैत्र परिपाटी के साथ आठ व ग्यारह उपवास करने वाले तपस्वी हस्तीमल-मंजु दख व श्रीमती सोनाली दुग्गड का वरघोड़ा मंदिर से प्रारंभ हुआ। दोनों तपस्वी बग्गी में सवार थी, जगह-जगह अक्षत, श्रीफल की गहुलियां की। मसा के मंगलाचरण से सभा का प्रारंभ हुआ। तपस्वियों का शॉल, श्रीफल, माला व रजत मुद्रा से श्री संघ ने बहुमान किया।
------
*जीवन की अंतिम यात्रा का सत्य शांति है - शीतल दीदी*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बोराना परिवार के वरिष्ठ हरिनंदन बोराना की धर्मपत्नी राजाबाई के निधन पर बोराना के निवास पर ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय पिपलिया केंद्र के प्रभारी शीतल दीदी व कुशाल दीदी ने सांत्वना प्रदान की। इस अवसर पर शीतल दीदी ने कहा कि जीवन यात्रा को सुखद बनाना है तो हमारे आसपास रहने वाले सभी के साथ प्रेम, सहयोग, सद्भावना, मैत्रीपूर्ण व्यवहार से रहना है, तभी हमारी जीवनयात्रा शांतिपूर्ण ढंग से अपनी अंतिम मंजिल पर पहुंचेगी। मनुष्य के जन्म के साथ ही मृत्यु का समय निश्चित हो जाता है। अतः हमें जीवन रूपी यात्रा में ऐसे शुभ कर्म करना चाहिए, जीवन विकारों एवं व्यसनों से मुक्त होना चाहिए। शांति हर प्राणी चाहता है, शांति चाहते हो तो जीवन में कभी क्रोध मत करना, क्रोध अशांति का जनक है। जीवन में हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। जीवन का अंतिम सत्य शांति हैं और शांति का जनक सत्य है। हमें सत्य के मार्ग पर चलकर जीवन यात्रा का समापन करना है। दीदी ने उपस्थित परिवारजनों को संकल्प दिलाया कि जीवन सत्य एवं विकार रहित जिएंगे। अंत में सभी से मृत आत्मा के प्रति शुभ संकल्प दिलाकर श्रद्धांजलि दी। संचालन श्यामलाल बोराना ने किया।
------
*महाविद्यालय में हिंदी दिवस मनाया*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शासकीय महाविद्यालय पिपलिया में हिंदी दिवस मनाया। मुख्य वक्ता हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. चन्द्रकला चौहान ने हिंदी दिवस मनाने के मुख्य उद्देश्य बताते हुए हिंदी की आधिकारिक भाषा का विश्व भर में प्रचार प्रसार करना, हिंदी भाषा का उद्भव और विकास के बारे में बताया। भाषा और बोली में अंतर समझाते हुए उन्होंने बताया कि हिंदी भाषा में प्रमुख कवियों ने कविता के माध्यम से हिंदी भाषा को एक नए मुकाम तक पहुंचाया। महाविद्यालय के संस्थापक प्रमुख डॉ. आरके श्रीवास्तव ने विभिन्न भाषाओं के बारे में बताया, हिंदी की लिपि देवनागरी लिपि और वर्तनीगत अशुद्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन मोनू नागदा ने किया। आभार प्रोफेसर अरुण नरगावे ने माना।
------
*नरेन्द्रसिंह प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वरसिंह इंजीनियर ने समाज के वरिष्ठ कालूसिंह की सहमति से नरेन्द्रसिंह चौहान (भांगी पिपलिया, मल्हारगढ़) को समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। रविवार को रतलाम जिले के आलोट में प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक में यह नियुक्ति दी।
------
*मछली की दुकान हटाने शिकायत की तो दी जान से मारने की धमकी*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मछली की दुकान हटाने की शिकायत करने पर दुकानदार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। पिपलियामंडी अग्रवाल मोहल्ला निवासी निवासी रोहित पिता बालकिशन अग्रवाल ने मल्हारगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मेरी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान मल्हारगढ़ पगारिया पंप के पास है, मेरी दुकान के पास अयुब पिता नन्हें खां ने मांस, मछली की दुकान खोल रखी है, मैंने इसकी शिकायत नगर पालिका व तहसील कार्यालय में की थी, इसी बात को लेकर अयुब के साथ ही अयुब के साथ ही सलमान पिता अयुब व अवैश आया और गाली-गलौज की व कहा कि शिकायत वापस नही ली तो जान से मार देंगे। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर केस दर्ज किया।
----
*डोडाचूरा के साथ महिला को पकड़ा*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने अवैध डोडाचूरा के साथ महिला को पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर रविवार को पिपलिया पुलिस ने महू-नीमच मार्ग पर बही टोल के निकट एक महिला को पकड़ा। इसके कब्जे से 10 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान महिला ने अपनी पहचान रायसेन निवासी मुन्नीबाई पति मांगूसिंह होना बताई। पुलिस ने डोडाचूरा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा में केस दर्ज किया।
----
*लव मैरिज की बात पर पीटा, 3 पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। लव मैरिज की बात पर महिला के साथ मारपीट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। नाहरगढ़ निवासी निर्मला पति परशराम मेघवाल ने नाहरगढ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मेरी बुआ सास फतेहगढ़ निवासी धापूबाई पति रतनलाल सूर्यवंशी के बेटे ने मेरी लड़की अलका से शादी कर ली थी। मेरी बुआ सास मेरे काका ससुर फकीचंद के यहां घर पर दिखी तो मैंने कहा कि तुम्हारे लड़के ने मेरी बेटी से लव मैरिज क्यों की। धापूबाई के साथ ही फकीरचंद व संजय तीनों ने मिलकर गाीी-गलौज की व लकड़ियों से पीटा, जिससे चोंट आई। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर केस दर्ज किया।
-----
*छुरे सहित पकड़ा*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। छुरा लेकर आमजन को भयभीत करने के मामले में नाहरगढ़ पुलिस ने कचनारा निवासी ईश्वरलाल पिता कनीराम बागरी को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा में केस दर्ज किया।
-----
*30 नम्बर नकली बीड़ी के 70 पैकेड जप्त, एक गिरफ्तार*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। 30 नम्बर बीड़ी के 70 पैकेट के साथ एक युवक को पकड़ा। जानकारी के अनुसार शनिवार को भारत बीड़ी प्रालि मेंगलोर के चेकिंग ऑफिसर हरगोविंदसिंह राठौर ने महू नीमच हाइवे मीनाक्षी होटल के पास से मनासा निवासी मोसिन मंसूरी को 30 नम्बर नकली बीड़ी के साथ पकड़ा। युवक के कब्जे से 70 पैकेड जप्त हुए। जिसे पुलिस के सुपुर्द किया। टीआई विक्रमसिंह इवने ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिपलियामंडी नगर सहित क्षेत्र में आए दिन नकली बीड़ी विक्रय की खबरें मिलती रही है, पहले भी नगर में नकली बीड़ी बेचने पर कार्रवाई हो चुकी है।
-------
*बोहरा समाज ने मनाया ईद मिलादुन्नबी पर्व*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नगर में बोहरा समाजजन ने ईद मिलाद उन नबी का त्योहार मनाया। प्रातः बायपास रोड़ स्थित मस्जिद पर विशेष नमाज अता की। नमाज के बाद अमन शांति व चेन भाईचारे की दुआ की। स्काउट कमांडर अब्बासभाई प्रिंस के निर्देश पर नीमच से ईजी स्काउट बैंड की धुनों पर कलाकार कदमताल मिलाते चल रहे थे, मुल्ला ताहेरभाई अब्देअली की अगुवाई में बोहरा जमात के सदस्यों ने जुलूस निकाला, जो नगर के गांधी चौराहा, मनासा मार्ग होकर पुनः मस्जिद पहुंचा। बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
--------
*हिंदी शब्द की उत्पत्ति मूलतः संस्कृत के सिंध शब्द से हुई - गेहलोत*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। एकीकृत माध्यमिक विद्यालय पिपलियापंथ में साहित्यकार भगवतीप्रसाद गेहलोत व प्रधानाध्यापक कालूराम डिंडोर के आतिथ्य में हिंदी दिवस मनाया। शुभारंभ में सरस्वती वंदना अमिषा व हेमलता ने प्रस्तुत की। नाराजी, वर्षा ने स्काउट गीत, कंचन, प्राची, अर्पिता, वर्षा, पूजा, रवीना व गौरवसिंह ने गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर गेहलोत ने हिन्दी से जुड़े इतिहास व रोचक तथ्य बताते हुए कहा हिन्दी शब्द की उत्पत्ति मूलतः संस्कृत भाषा के शब्द सिंध से हुई है, जिसका अर्थ है सिन्धु नदी की भूमि या सिंधू नदी के आसपास का क्षेत्र। सिंध शब्द का ईरानी व फारसी में हिंद उच्चारण किया जाता था, आगे चलकर सिंध यानी हिंद क्षेत्र के आसपास बोली जाने वाली भाषा को हिंदवी या हिंदी कहा जाने लगा। संदीप जैन ने श्रुत लेखन व हिंदी आधारित बुद्धि परीक्षण - विपरीत युग्म शब्द प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें प्रथम कंचन कुंवर, द्वितीय प्राचीकुंवर, तृतीय रुद्रप्रताप, कनिष्का, अंश रहे। इस अवसर पर शिक्षक विभा जैन, विमला पंवार, संजय जैन, ममता वाघेला व डाइट प्रशिक्षणार्थी भी उपस्थित रहे। संचालन शिक्षक अनिल धनोतिया ने किया।
------
*जलझूलनी एकादशी पर निकाले वेवाण*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नगर सहित अंचल में जलझूलनी एकादशी पर मंदिरों से वेवाण निकाले, जिन्हें जल स्त्रोत पर ठंडा किया, भगवान को स्नान कराया व प्रसाद का वितरण हुआ। गांव बही पारसनाथ में जलझूलनी ग्यारस ढोल नगाड़ों से वेवाण राम जानकी मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, चारभुजा मंदिर से निकले। भगवान को गांव में भ्रमण कराया। तालाब पर भगवान को स्नान कराया। पुजारी जीवनदास बैरागी, श्यामदास शर्मा विष्णु दास बैरागी व कमलदास बैरागी आदि मौजूद थे।
------
*प्रकरण वापस लेने की मांग, कलेक्टर, एसपी से मिले रहवासी*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन करने शासकीय काम में बाधा का प्रकरण दर्ज करने के विरोध में पार्षद प्रतिनिधि व रहवासियों ने शुक्रवार को कलेक्टर अदिति गर्ग व मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद से मुलाकात की व मुकदमा वापस लेने की मांग की। एसपी ने आश्सस्त किया कि वे मामले की जांच कराएंगे। उल्लेखनीय है कि 11 सितम्बर 2024 को वार्ड 5 टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर के पीछे निवासरत रहवासियों ने बिजली, पानी व सड़क की समस्या का निराकरण नही होने पर टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर के निकट सड़क पर बैठकर जाम लगाकर आक्रोश जताया था, बाद में तहसीलदार ब्रजेश मालवीय ने मौका मुआयना कर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया था। लेकिन उसी दिन मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण सेन ने जाम लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर शासकीय काम में बाधा डालने पर पार्षद प्रतिनिधि मुकेश निडर सहित नौ रहवासियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
------
*शक्ति केन्द्र पर सदस्यता अभियान जारी*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। भाजपा पिपलियामंडी मंडल के शक्ति केंद्र बरखेड़ापंथ पर महा सदस्यता अभियान के तहत मंडल अध्यक्ष सामंतसिंह शक्तावत की उपस्थिति में सदस्य बनाए व सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र शर्मा, शक्ति केंद्र प्रभारी भेरूलाल दाहना, सरपंच अभिमन्यु कारपेंटर, राजेंद्र पाटीदार, लालूराम लुवाणिया, अंत्योदय प्रकोष्ठ मंडल संयोजक कैलाश पोरवाल, जगदीश पाटीदार, मीडिया प्रभारी महेश मरेठा, महेश पोरवाल, नानालाल चडावत, जगदीश तेलकार, सुनील रावल, मांगीलाल माकनिया, मुकुंद पटेल, गोवर्धनलाल पाटीदार, मुरलीधर शर्मा, नारायण सुथार आदि मौजूद रहे।
--------
*दो पक्षों में मारपीट, 3 पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मारपीट के मामले में पुलिस ने दो पक्षों के तीन जनोें पर केस दर्ज किया। ग्राम अडमालिया निवासी सूरजमल पिता तेजा बंजारा ने नारायणगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई की भतीजी संगीताबाई की शादी लोढ़ाखेड़ा निवासी ज्ञानसिंह पिता रतनलाल के साथ हुई थी। जिससे ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताडना की शिकायत दर्ज कराई थी। इसी रंजिश के चलते संगीता के काका ससुर करणसिंह ने मुझे गालियां दी व मारपीट की। इसी तरह दरबारसिंह पिता लालू बंजारा निवासी लोढ़ाखेड़ा ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरे अंकल के लड़के ज्ञानसिंह की शादी अडमालिया के श्यामलाल की बेटी संगीता के साथ हुई थी। संगीता का भाई कालूरा व पिता श्यामलाल दोनों ने मुझे मंशाखेड़ी मार्ग पर रोका और कहा कि संगीता के मामले में तू टांग अडा रहा है, कहकर गाली-गलौज की व मारपीट की। पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज किया।
------
*रिद्धि सिद्धि महिला मंडल द्वारा गणेशोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिताएं सम्पन्न*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। रिद्धि सिद्धि महिला मंडल के तत्वावधान में सब्जी मंडी स्थित गणेश मंदिर पर एक दिनी गणेशोत्सव पर गुरुवार को विभिन्न प्रतियोगिता सम्पन्न हुए। जिसमें हाऊजी गणेशजी स्पेशल, गणेशजी रिद्धि सिद्धि बनाओ प्रतियोगिता, रिद्धि सिद्धि डांस प्रतियोगिता, मोदक बनाओ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया। वहीं कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं व बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किए। इस अवसर पर मंडल की प्रीति अग्रवाल, मधु अग्रवाल, ममता शर्मा, चंदा गुप्ता, निकिता अग्रवाल, ललिता काला, टमा सेठिया, आशा घाटिया, शशिबाला कौशिक, मनीषा उदिया, सविता सोनी, कृष्णा भूत, अनिता धनोतिया, रीना गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, वंदना पाटीदार, प्रतिभा राठौर, संगीता शमा्र, सुशीला अग्रवाल, नीतू पोरवाल, रेखा अग्रवाल, दीपिका पोरवाल, शांति भूत, कृष्णा गोयल, नीलम पोरवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।
----
*गौतस्करों का किया पीछा किया, हुई पत्थरबाजी, टोल गेट तोड़कर हुए फरार, 6 गौवंश मुक्त कराए, 2 पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। लोडिंग वाहन में गौवंश भरकर ले जा रहे पशु तस्करों का गौरक्षा दल कार्यकर्ताओं ने पीछा किया, इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई। गौ तस्कर टोल गेट तोड़ते हुए भाग निकले। बाद में पुलिस पहंुची, लेकिन गौतस्कर वाहन छोड़कर भाग निकले, इसमें 6 गौवंश मुक्त कराए। वहीं पुलिस ने साठ लीटर कच्ची शराब भी जब्त की। जानकारी के अनुसार बीती रात्रि गौरक्षा दल कार्यकर्ताओं द्वारा गौतस्करों को पकड़ने की मुहिम जारी है। गौतस्करी की सूचना पर गौरक्षा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमेन्द्रसिंह, हर्षराजसिंह, सचिन नागदा, कृष्णपालसिंह, अयाज खान, कुन्दन आदि ने मल्हारगढ़ के निकट लोडिंग वाहन को रोकना चाहा, लेकिन वाहन को न रोकते हुए ड्राइवर ने तेज गति से वाहन को भगाया। वाहन का पीछा गौरक्षा दल कार्यकर्ताओं ने किया। पिपलिया के पास बही टोल पर नाकाबंदी कराई, लेकिन गौतस्कर टोल गेट तोड़ता हुआ भाग निकला। सूचना पर मुलतानपुरा चोकी प्रभारी कपिल सारोष्ट्रीय भी पहंुचे, लेकिन तब तक गोतस्कर वाहन (एमपी 44 जीए 2013) को छोड़कर भाग चुके थे। पुलिस ने वाहन में कू्ररतापूर्वक भरे 6 गौवंश मुक्त कराए वहीं 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब भी जब्त की। मामले में फरार हुए नीमच निवासी रिजवान पिता जाकिर काला व मुलतानपुरा निवासी आसीफ चिल्लू पिता जाकिर चिल्लू के खिलाफ केस दर्ज किया।
-----
*मांगों के निराकरण को लेकर चक्काजाम के मामले में पार्षद पति सहित 9 शासकीय काम में बाधा का केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मांगों को लेकर चक्काजाम करने के मामले में पार्षद पति सहित 9 लोगों के खिलाफ पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रकरण दर्ज किया। जानकारी के अनुसार बुधवार को टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर के पीछे कॉलोनी में निवासरत करीब 50 परिवारों ने बिजली, पानी व सडक जैसी मूलभूत सुविधाओं के नही मिलने के विरोध मंे प्रदर्शन कर टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर के निकट सड़क पर जाम लगाया था। जिससे आवागमन करीब एक घंटे तक बाधित रहा था, हालांकि तहसीलदार के आश्वासन के बाद जाम खोल दिया था। बुधवार को ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण सेन ने पिपलिया पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि बिना प्रशासन को सूचना दिए मनासा मार्ग को जाम कर दिया। निकाय के उपयोग आ रहे डंपर व जेसीबी को रोका गया व शासकीय काम में बाधा उत्पन्न की गई। शिकायत पर पुलिस ने पार्षद पति मुकेश पिता भंवरलाल पोरवाल, आशीष पिता रामगोपाल गुप्ता, भरत पिता किशनलाल शर्मा, रामगोपाल पिता भेरुलाल गुप्ता, हेमन्त पिता भरत शर्मा, दीपक केथवास, विनोद पिता कारुलाल लोहार, हेमन्त पिता बाबूलाल उणियारा, प्रदीप पिता बंशीलाल माली आदि के खिलाफ धारा 126 (2) 189 (1) 189 (2) 190, 132 में केस दर्ज किया।
-----
*मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहवासियों ने पौन घंटे तक सड़क पर लगाया जाम, तहसीलदार के आश्वासन के बाद खोला*
पिपलिया स्टेशन (जेपी तेलकार)। मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहवासियों ने बुधवार को मनासा मार्ग पर जाम लगा दिया व नगर परिषद् के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में तहसीलदार ने मौके पहंुच समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया, तब जाकर रहवासियों ने जाम हटाया। जानकारी के अनुसार वार्ड 5 टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर के पीछे राठौर रिसोर्ट की ओर दो कॉलोनियों में निवासरत रहवासी सड़क नही होने से परेशान है, रहवासियों का कहना है कि करीब 75 परिवार के लोग रहते है, नगर परिषद् टेक्स भी वसूल रही है, लेकिन पक्की सडक, नालियां, विद्युत पोल व जल प्रदाय के लिए पाइप लाइन नही है, जिससे रहवासी परेशान हो रहे है, कई बार नगर परिषद् में आवेदन दिए लेकिन समस्याओं का निरकारण नही हुआ। बरसात में रहवासियों को कीचड़ में होकर गुजरना पड़ रहा है। बुधवार को दोपहर 12.30 बजे करीब टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर के निकट मनासा मार्ग पर जाम लगाकर बैठे रहवासियों ने नगर परिषद् के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर दोपहर सवा 1 बजे करीब तहसीलदार ब्रजेश मालवीय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण सेन, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया, उपाध्यक्ष भारतसिंह सोनगरा भी मौके पहंुचे व जाम हटाने का आग्रह किया। रहवासियों की मांग थी कि समस्याओं के निराकरण को लेकर ठोस आश्वासन दिया जाए, तब जाम हटाएंगे। रास्ते की व्यवस्था को लेकर तहसीलदार ने तत्काल मुर्रम डलवाकर रोड़ सही कराने के निर्देश दिए व अन्य समस्याओं को लेकर भी शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम हटाया। इस अवसर पर रहवासी मुन्नालाल भाटी, रुपलाल, दीपक कैथवास, भरत शर्मा,
वित्तमंत्री से भी लिखित में कर चुके मांग:- वार्ड पार्षद चेतना मुकेश निडर का कहना है रहवासियों की मांग जायज है, उनकी समस्याओं को लेकर कई बार नगर परिषद् में अवगत कराया, वहीं करीब एक वर्ष पूर्व क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा को भी लिखित में आवेदन देकर रहवासियों की समस्याओं के निराकरण की मांग की गई थी। लेकिन फिर भी समस्याओं का निरकारण नही हुआ।
मुर्रम डलवा दिया है:- सीएमओ प्रवीण सेन का कहना है रहवासियों की शिकायत के बाद रास्ते का सही कराने का कार्य किया जा रहा था, लेकिन बरसात के कारण परेशानी आ रही थी, फिलहाल मुर्रम डलवा दिया है। आस-पास खेत होने से रास्ते के सीमांकन सहित अन्य समस्याओं का निराकरण नियमानुसार कराने के प्रयास किए जाएंगे।
-------
*मेडीकल कॉलेज में चयन पर किया सम्मानित*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। होली क्रॉस स्कूल पिपलियामंडी से पढ़ाई करने वाली महक पिता खिंची एवं इन्दुबाला बडोदिया का एमबीबीएस मेडीकल कॉलेज भोपाल में चयन हुआ। बालिका की उपलब्धि पर होलीक्रास कान्वेंट स्कूल के फादर डेविट ने बालिका का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत् किया। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंदसौर विधायक विपिन जैन ने भी बालिकाओं का भोपाल में सम्मान किया। बालिकाओं ने वर्ष 2023 वर्ष 2024 में राजस्थान के कोटा शहर में नीट परीक्षा की कोचिंग करके प्रथम बार में नीट परीक्षा उत्तीर्ण किया। जिनका भोपाल चिरायु मेडिकल कॉलेज में चयन हुआ है।
------
*भाजपा ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। भाजपा ने पिपलियामंडी मण्डल के 10 शक्ति केन्द्र पर महा सदस्यता अभियान की शुरुआत की व सदस्य बनाए। मण्डल अध्यक्ष सामंतसिंह शक्तावत, पिछड़ा मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार, पूर्व जिला महामंत्री अजयसिंह चौहान, संजय मुरड़िया, राजकुमार गौड़, पिपलिया नप अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया, उपाध्यक्ष भारतसिंह सोनगरा, चिन्टू शर्मा, राजेन्द्र भारद्वाज, प्रवीण गुप्ता, रिंकू गौतम, दिलीप गोयल, इन्द्रजीत भट्ट, राजू जाट, अरिहन्त जैन, महेश शर्मा, भेरुलाल धनगर, ललित कसेरा, सत्यनारायण सेन, रघुराजसिंह चौहान ने अपने-अपने शक्ति केन्द्र सदस्य बताए व भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
------
*अहिल्याबाई प्रतिमा का अनावरण सम्पन्न*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। भगवान देवनारायण के घोड़े लीलाधर के जन्मोत्सव पर मल्हारगढ़ देवरा चौकी से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसका जगह-जगह स्वागत् हुआ। इस अ वसर पर लोकमाता अहिल्यादेवी की मूर्ति का भी अनावरण हुआ। सेवादार राजेन्द्रपुरी गोस्वामी, मगल लोहार, तेजराम पाटीदार, हरीश केसरिया, सीताराम सोनावत, अरविंद केसरिया, गोर्धन केसरिया के अलावा नगर भाजपा अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दीक्षित, विधायक प्रतिनिधि रमेश विजयवर्गीय, प्रकाश कछावा, गोपाल सोनावत, ओमप्रकाश बटवाल के अलावा गायरी धनगर समाज के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विक्रम विद्यार्थी, आल इंडिया धनगर महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष कचरुलाल चड़ावत, जनपद उपाध्यक्ष फकीरचंद धनगर, जिलाध्यक्ष रामलाल धनगर, युवा अध्यक्ष धर्मेन्द्र धनगर, बद्रीलाल धनगर, कैलाश पटोला, रामलाल महूखेड़ी, लक्ष्मीनारायण धनगर, ख्यालीराम चौहान सहित समाजजन उपस्थित रहे।
------
*गौवंश ले जाते टेम्पो पकडा, 2 गिरफ्तार*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गौरक्षा दल कार्यकर्ताओं द्वारा गौवंश तस्करों को पकड़ने की मुहिम जारी है। बीती रात्रि भी एक टेम्पो में भरकर ले जा रहे दो गौवंश को मुक्त कराया। गौरक्षा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमेन्द्रसिंह, हर्षराजसिंह, सचिन नागदा, कृष्णपालसिंह, अयाज खान, गौतम चोधरी आदि ने पिपलिया पुलिस के साथ ओवरब्रिज के निकट टेम्पो एमपी 10 एल 1198 को रोका, तलाशी के दौरान उसमें 2 गौवंश क्रू्ररतापूर्वक भरे होना पाए। इसमें सवार ड्राइवर बडवाह (खरगोन) निवासी हेमन्त पिता सीताराम गुर्जर व कालू महाराज खुर्द (खरगोन) निवासी भूरालाल पिता मानालाल मेघवाल को पकड़ा। दोनों के खिलाफ पशुकू्ररता अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया। गौवंश को गौशाला भिजवाया।
-------
*टक्कर मारने पर एम्बूलेंस ड्राइवर पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। एबूलेंस की टक्कर से घायल व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया। सिंदपन निवासी नवलसिंह (65) पिता रुपसिंह परिहार ने नारायणगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि 20 अगस्त 2024 को रोड क्रास करने के दौरान एबूलेंस ड्राइवर ने टक्कर मार दी थी, जिससे नवलसिंह का को सिर में चोंट आई थी व पैर फेक्चर हो गया था। विवेचना के बाद पुलिस ने एम्बूलेंस ड्राइवर सालरिया निवासी कैलाश पिता शंभूलाल सुथार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया।
------
*धारदार हथियार के साथ 3 को पकड़ा*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने धारदार हथियार से आमजन को भयभीत करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा। मल्हारगढ़ पुलिस ने अलग-अलग मामलों में छुरे के साथ क्रमशः पहेड़ा निवासी दिनेश पिता मुन्नालाल बावरी, अलावदाखेड़ी (मंदसौर) निवासी किशन पिता अम्बालाल भील व सोहनगढ़ (जावरा) निवासी रामलाल पिता तेजराम भील को पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा में केस दर्ज किया।
------
*महिला को पीटा, पति सहित 3 पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। महिला के साथ मारपीट करने के मामले में पति, ननद सहित तीन पर केस दर्ज किया। मल्हारगढ़ थाने पर आरती बावरी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने भाई जोगनी निवासी दिनेश व भाभी सुहाना के साथ भैंसाखेड़ा डेम पर गई थी। रास्ते में पति, रुपी निवासी दिनेश बावरी मिला और मुझे घर चलने की बोला। मैंने कर दिया तो दिनेश के साथ उसकी बहन ज्योति व नीतेश पिता निर्मल बावरी ने मिलकर हम तीनों के साथ लात-घुसों से मारपीट की। जिससे चोंटे आई। पुलिस ने तीनों पर केस दर्ज किया।
------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें