*रजिस्ट्री के नए नियम गवाह नहीं लाने होंगे* *घर बैठे ई-केवाईसी से होगा पंजीयन* *कल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री *मोहन यादव करेंगे सॉफ्टवेयर*लॉन्च* *अब रजिस्ट्री की पूरी प्रक्रिया होगी डिजिटल* *मध्य प्रदेश में रजिस्ट्री के लिए कल से नए नियम लागू*



*जन जागृति संगम*

अब संपत्ति की रजिस्ट्री कराने के लिए गवाह साथ लेकर आने की जरूरत नहीं है। कई दस्तावेजों के पंजीयन के लिए उप पंजीयक कार्यालय में उपस्थित होने की जरूरत भी नहीं रहेगी।
खरीदार और विक्रेता की पहचान ई-केवाईसी के जरिए हो जाएंगी। *राज्य सरकार गुरुवार से प्रदेश के सभी 55 जिलों में रजिस्ट्री के नए नियम लागू करने जा रही है* इन नियमों को लागू करने के लिए संपदा-2 सॉफ्टवेयर और संपदा-2 विशेष मोबाइल एप को सीएम डॉ. मोहन यादव गुरुवार को लांच करेंगे।
इस सॉफ्टवेयर के अमल में आने के बाद प्रदेश में संपत्ति पंजीकरण की प्रक्रिया लगभग पूरी तरह डिजिटल हो जाएगी। संपत्ति की जीआईएस मैपिंग, बायोमैट्रिक पहचान और दस्तावेजों की फॉर्मेटिंग (प्ररूपण) भी स्वत: हो जाएगी।
गुना, हरदा, डिंडौरी में पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा।
मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री वित्त, एवं वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा के मुताबिक- पायलेट फेज में गुना, हरदा, डिंडौरी और रतलाम जिलों में संपदा-2 का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया गया है।
इस प्रणाली में दस्तावेजों का निष्पादन ई-साइन और डिजिटल सिग्नेचर से किया जाएगा। दस्तावेजों के पंजीयन के लिए व्यक्तिगत उपस्थिति की जरूरत नहीं रहेगी। 
पंजीयन अधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर सकेंगे।
व्यक्ति की पहचान के लिए वीडियो केवाईसी का प्रावधान है। दस्तावेजों की ई-कॉपी ।
डिजी लॉकर, वॉट्सएप, और ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध होगी। 
साथ ही ई-स्टाम्प सृजित करने की सुविधा भी होगी।
संपत्ति की सर्च प्रक्रिया को भी कई गुना सरल सृजन बनाया गया है।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण