*जग्गाखेड़ी में सरपंच पद हेतु 5 अभ्यर्थियों ने नाम दाखिल किये*
जन जागृति संगम न्यूज़
मंदसौर
रिटर्निंग ऑफिसर विकासखण्ड मंदसौर के द्वारा बताया गया कि पंचायत उप निर्वाचन 2024 उत्तरार्ध के लिए ग्राम जग्गाखेड़ी में सरपंच पद हेतु 5 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किये। जिसमें श्री शांतिलाल पिता बगदीराम गुर्जर, श्री ईश्वरलाल पिता किशनलाल धनगर, श्री रामप्रसाद पिता देवीलाल, श्री सत्यनारायण पिता कारूलाल गुर्जर, श्री पीकु उर्फ पिंकी के आवेदन प्राप्त हुए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें