*पूज्य सिंधी पंचायत के चुनाव की सरगर्मी हुई, तेज* *ईश्वर आहूजा को हर जगह मिल रहा, अपार समर्थन* *अध्यक्ष पद हेतु ईश्वर आहूजा को लेकर, हर्ष और उल्हास की लहर*


जन जागृति संगम 













नीमच। पूज्य सिंधी पंचायत के द्विवार्षिक चुनाव की सरगर्मी काफी तेज हो चुकी है। चुनाव को लेकर समाज में अध्यक्ष 'मुखी' पद के लिए मंथन जोरों पर चल रहा है। मंथन के साथ साथ चुनावी चर्चाएं भी जोरो पर चल रही हैं। चर्चाओं में कहने सुनने को मिल रहा है कि इस बार 'मुखी' पद पर काटे की टक्कर है। किंतु समाज में लहर तो ईश्वर आहूजा की ही है। जन संपर्क के दौरान ईश्वर आहूजा को समाज जनों का अपार समर्थन मिल रहा हैं। जगह जगह श्री आहूजा का पुष्प हारों से स्वागत हो रहा है। अभी तो चुनाव हुए ही नहीं, उससे पहले ही ईश्वर आहूजा को मिठाई खिला कर विजय श्री का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। ईश्वर आहूजा को लेकर समाज में हर्ष और उल्हास का माहौल बना हुआ हैं। आखिर समाज में हर्ष और उल्हास का माहौल क्यों न हो ...? क्योंकि नीमच का बुद्धिजीवी सिंधी समाज पप्पू की मनमोहन सरकार नहीं चाहती है। सभी जानते हैं कि यदि समाज में मनमोहन सरकार बनी तो समाज जनों का क्या हर्ष होने वाला है...? समाज के मंदिर की तरह समाज पर भी एकाधिराज हो जाएगा..! और मनमोहन की तरह पप्पु इशारों पर नाचेगा...! और इधर ईश्वर आहूजा में वो सभी खूबियां हैं जो एक आदर्श अध्यक्ष 'मुखी' में होना चाहिए। सरल, सहज, सौम्य, शांत स्वभाव, मृदुभाषी, ईमानदार, समर्पित, धार्मिक व सनातनी धर्म के धनी, योग्य, अनुभवी इत्यादि गुणों से परीपूर्ण है ईश्वर आहूजा। ईश्वर आहूजा विगत 25 वर्षों से निरंतर सिंधी समाज की तन, मन, धन से सेवा करते आ रहे हैं। इनके 25 वर्षीय सेवा काल के दौरान पंचायत के विभिन्न पदों को सुशोभित करते हुए समाज के लिए कई कार्य किए हैं। सिंधी कॉलोनी के मुख्य चौराहे पर अमर शहिद हेमू कालाणी चौराहे का निर्माण कार्य करवाना। समाज के प्रत्येक आयोजनों में बढ़ चढ़ कर उपस्थित रहकर सेवा करना, समाज की संस्कृति, भाषा, तीज - त्यौहार, इतिहास का भी ईश्वर आहूजा को ज्ञान है जो शायद मनमोहन के पास नहीं है। ईश्वर आहूजा पंचायत के अध्यक्ष 'मुखी' बनकर समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सेवा करना है। ना कि, समाज के पद का दुरुपयोग कर निज हित, निजी स्वार्थ को साधना है! ईश्वर आहूजा को पंचायत चलाने का कई वर्ष का अनुभव भी है और सशक्त टीम भी....। समाज में ईश्वर आहूजा में इन सभी खूबियों और इनकी उपलब्धियों को देखते हुए समाज में एक ही चर्चा है कि नीमच शहर का विवेकवान, बुद्धिजीवी संपूर्ण सिंधी समाज आगामी 12 जनवरी 2025, रविवार को श्री भाग्येश्वर मंदिर पहुंचकर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष 'मुखी' पद के लिए सरल, सहज, सौम्य, मृदुभाषी, समर्पित, धार्मिक व सनातनी धर्म के धनी, योग्य, अनुभवी उम्मीदवार "ईश्वर आहूजा" को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाकर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष 'मुखी' पद पर आसींद कर समाज में सर्वांगीण विकास का संकल्प पूरा करना है।

फोटो👇

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण