*प्रदेश का बजट गोलमाल* *भाजपा सिर्फ चुनावी वादों के रूप में जुमले पेश करती* ई. वी. अग्रवाल*
जन जागृति संगम 9302003334
मध्य प्रदेश के आज के बजट में कुछ भी नया नहीं है भाजपा ने 2023 में अपने मध्य प्रदेश संकल्प पत्र 2023 में लाडली बहनों के लिए, किसानों के लिए, विद्यार्थीयों ,स्वास्थ्य सेवाओं ,शिक्षा के लिए, रोजगार के लिए एक लंबा चौड़ा संकल्प पत्र जारी किया था।
लेकिन आज के बजट में उनके संकल्प पत्र अनुसार कुछ भी सम्मिलित नहीं किया गया है। भाजपा सिर्फ चुनावी वादों के रूप में जुमले पेश करती हैं और जब बजट पेश करने की बारी आती है तो चुनाव जीतने के बाद उससे मुकर जाती है ।आज का बजट स्वत भाजपा के जुमले को प्रमाणित करता है।
इंजीनियर नवीन कुमार अग्रवाल
प्रदेश प्रवक्ता
आम आदमी पार्टी, मध्य प्रदेश
98262 70178
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें