*नही दूंगा इस्तीफा जो चाहो करलो, इस्तीफा ना देने पर अड़े केबिनेट मंत्री विजय शाह, आदिवासी सेना बनाने की दी चेतावनी*

जन जागृति संगम


भोपाल। कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान से चौतरफा घिरे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी सूरत में मंत्री पद से त्यागपत्र नहीं देंगे। खंडवा जिले के अपने ग्राम हरसूद में उन्होंने यह चेतावनी भी दे दी कि उनके साथ ज्यादती हुई तो वह आदिवासी सेना का गठन कर लेंगे। आशय साफ है कि शाह ने स्पष्ट कर दिया कि उनकी बर्खास्तगी की गई तो वह अलग संगठन खड़ा कर लेंगे। इससे पहले प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए समझाने का प्रयास किया था, पर वह नहीं माने।

गुरुवार को दिनभर चले घटनाक्रम में भाजपा के मध्य प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की। माना जा रहा है कि महेंद्र सिंह ने शाह से जुड़े अब तक के घटनाक्रम के बारे में बीएल संतोष को जानकारी दी है। गौरतलब है कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट शाह के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर की वैधानिकता पर सुनवाई करेगा।
इधर, गुरुवार देर शाम फिर मुख्यमंत्री आवास पर मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने शाह मामले पर बैठक की। इसमें यही तय किया गया कि फिलहाल कोई सख्त कार्रवाई करने के बजाए कोर्ट के रुख का इंतजार किया जाए। कैबिनेट से बर्खास्तगी जैसे सख्त कदम उठाने से भी पार्टी परहेज करेगी।

*शिवप्रकाश ने भी की विजय शाह से बात*
बीते 24 घंटे से भाजपा नेतृत्व परेशान है कि आदिवासी मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सौफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी से कैसे पीछा छुड़ाया जाए। पार्टी सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने भी विजय शाह से बात कर उन्हें पद छोड़ने की बात कही लेकिन वे मानने को तैयार नहीं।
दरअसल, विजय शाह आदिवासी वर्ग से आते हैं और मालवा- निमाड़ क्षेत्र में आदिवासी वोट पर मजबूत पकड़ रखते हैं। यही वजह है कि वे स्वछंद राजनीति करते हैं।

पहले एक आदिवासी मंत्री से छीना था विभाग- एक दूसरी वजह अन्य आदिवासी मंत्री नागर सिंह चौहान भी हैं। चौहान के पास पहले वन एवं पर्यावरण विभाग था लेकिन उनकी पत्नी अनीता चौहान के झाबुआ सीट से सांसद बन जाने पर उनसे यह विभाग छीन लिया गया, तब चौहान भी इस निर्णय के खिलाफ मुखर थे।
यह एक कारण है कि शाह को बर्खास्त कर एक के बाद दूसरे आदिवासी मंत्री को नाराज करने का जोखिम भाजपा नहीं उठाना चाहती है।

*सीएम बोले- न्यायसम्मत कार्रवाई होगी, कांग्रेस को इस्तीफा मांगने का अधिकार नहीं*
* मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में इतना ही कहना चाहूंगा कि न्यायपालिका ने जो आदेश दिया है, हमारी सरकार उसका यथायोग्य तरीके से पालन कर रही है।

* और न्यायालय जो कहेगा, उस हिसाब से चलते जाएंगे। कांग्रेस द्वारा विजय शाह के इस्तीफे की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से इस्तीफा मांग ले। कांग्रेस के सारे मंत्रियों पर मुकदमे चल रहे हैं। कांग्रेस केवल बातें कर सकती है। कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव में केजरीवाल का साथ कदम से कदम मिलाकर दिया, वह तो मुख्यमंत्री रहते जेल गए।

* कांग्रेस कहां गई थी उस समय? कांग्रेस को अधिकार ही नहीं बोलने का। कांग्रेस ने जितनी भी बेशर्मी की हदें पार की हैं, आज तक किसी ने नहीं की।

टिप्पणियाँ

  1. तत्काल मंत्री मंडल से बरखास्त कर ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध पुलिसीय कार्यवाही करना चाहिए भविष्य में सभी सचेत रहेंगे

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण