*जमीनी समस्या को शासन प्रशासन तक पहुंचाकर, जनकल्याण हेतु समर्पित है पत्रकार - नवीन छलोत्रे* *पुलिस व पत्रकार परस्पर एक दूसरे के सहयोग से करते है जनसेवा - भीमसिंह सिसौदिया*
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
मनासा - वर्तमान समय मे वाकई में पत्रकारों को कठिन समय से गुजरना पड़ रहा है। पत्रकारों की संख्या नगरीय क्षेत्र के इर्द गिर्द तक ही सीमित रह गई है। दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारों का अभाव है। जमीनी समस्या को शासन प्रशासन तक पहुंचाकर, जनकल्याण हेतु समर्पित है पत्रकारगण, पत्रकारों के हितों में शासन प्रशासन को भी गम्भीरता से विचार करना चाहिए, उक्त बात टप्पा कार्यालय कुकड़ेश्वर के नायाब नवीन छलोत्रे ने "तहसील प्रेस क्लब-मनासा रामपूरा" द्वारा आयोजीत मंगल वाटिका कुकड़ेश्वर ने पत्रकार मिलन समारोह में कहि।
वंही कुकड़ेश्वर पुलिस थाना प्रभारी भीमसिंह सिसोदिया ने बताया कि पुलिस व पत्रकार परस्पर एक दूसरे के सहयोग से जनसेवा करते है। पत्रकार आमजन के बीच मे रहकर, जन हितेषी विषयो को उठाते है।
वही पत्रकार व वर्तमान में जनपद सदस्य प्रतिनिधि घीसालाल जाट ने अपनी 20 वर्ष के पत्रकारिता के अनुभव व जनसेवा की भावना को अपने पत्रकार साथियों के समक्ष रखी।
तहसील प्रेस क्लब मनासा रामपूरा के अध्यक्ष गोपालदास बैरागी व सचिव रमेश गुर्जर के प्रयासों से कुकड़ेश्वर में पत्रकार मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नायाब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, थाना प्रभारी भीमसिंह सिसोदिया व पत्रकार घीसालाल जाट मंचासीन थे।
अतिथियो द्वारा माँ सरस्वती पूजन, अतिथीयो का स्वागत सत्कार हुआ। कार्यक्रम में प्रभुलाल सियार, कैलाश राठौर, हेमंत शर्मा, रूपेश सारू, दीनबंधु बैरागी, कमलाशंकर विश्वकर्मा, बबलू चौधरी, राकेश राठौर सहित लगभग 50 पत्रकार साथी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन महेश मौनु मोदी ने किया। पत्रकारों ने चार सूत्रीय मांगे जिसमे पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, पत्रकारों का निःशुल्क बीमा, पत्रकारों को प्रधानमंत्री आवास व भूखण्ड व पत्रकार भवन हेतु मांग पत्र मूख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, नायाब तहसीलदार को सोंपा गया।
बोहोत बड़ी या
जवाब देंहटाएं