*सेवा पखवाड़ा के तहत अंकुर उपवनों की साफ सफाई* *सेवा पखवाड़ा के तहत पौधा रोपण किया* *सिंगोली में आयुष चिकित्सा शिविर सपन्न 107 मरीजों का किया उपचार*

जन जागृति संगम न्यूज
9302003334

*सेवा पखवाड़ा के तहत अंकुर उपवनों की साफ सफाई*


नीमच 21 सितम्‍बर 2025,सेवा पखवाड़ा के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के नेतृत्व एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत


रविवार को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण स्थलों ,अंकुर उपवनों की साफ सफाई और पौधों की निंदाई गुड़ाई कर एवं गैप फिलिंग के तहत पौधारोपण का कार्य किया गया

---------

*सेवा पखवाड़ा के तहत पौधा रोपण किया*



नीमच 21 सितंबर 2025, वनमण्डलाधिकारी, नीमच श्री एस.के.अटोदे के निर्देशन में नीमच जिले में वन विभाग द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत वनपरिक्षेत्र जावद की नीमच सिंगोली मार्ग पर, गौशाला के समीप स्थित बीट केवडिया के कक्ष क. पी-72 में रविवार को पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया वन विभाग द्वारा 2 अक्टूबर 2025 तक 2000 पौधा रोपण का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा वह अन्यजन प्रतिनिधि गण उपस्थित  थे।


 
विधायक श्री सखलेचा, जनप्रतिनिधियों, उपवनमण्डलाधिकारी नीमच श्री दशरथ अखण्ड एवं रेंजर श्री विपुल प्रभात करोरिया  एवं टीम ने पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर वन विभाग की ओर से श्री अंतिम हरित, परिक्षेत्र सहायक रतनगढ़, एवं वनरक्षक श्री दुर्लभसिंह राठौर बीट प्रभारी केवडिया, तथा अन्य स्टॉफ रेंज जावद तथा वनसमिति अध्यक्ष श्री रामदेव गुर्जर एवं समिति सदस्य श्री पप्पुलाल जी गुर्जर एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।



विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा, कि "पर्यावरण को स्वच्छ और हरित बनाने में जनभागीदारी आवश्यक हैं। गौरतलब हैं, कि सेवा पखवाडा 2 अक्टूबर तकआयोजित किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत पौधा रोपण किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने वृक्ष लगाओं, जीवन बचाओं" और "वृक्ष लगाओं, प्रकृति बचाओं का संदेश दिया और पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली। 

-------------

*सिंगोली में आयुष चिकित्सा शिविर सपन्न 107 मरीजों का किया  उपचार*


नीमच 21 सितंबर 2025, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा  स्वस्थ नारी एवं सशक्त परिवार अभियान  के तहत आयुष विभाग द्वारा  शासकीय आयुर्वेद औषधालय थड़ोद द्वारा सिंगोली मे जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोरना के निर्देशन में निशुल्क आयुर्वेद  चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रति शय, रक्त अल्पता, रक्तचाप, अर्श गैस अम्लपित्त साइटीका,  हृदय प्रमेह, आदि  बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई। 

शिविर में बीपी, की निशुल्क जांच कर आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां उपलब्ध कराई गई शिविर में कुल 107 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया। शिविर में डॉ.आर.पी.वर्मा, श्रीमति संजू कुमारी एवं श्री गोविन्द दास स्वामी ने अपनी सेवाएं दी।




टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण