*सेवा पखवाडा तहत पिपलिया रूण्डी, मुकेरा एवं ढाकनी में आयुष शिविर सम्पन्न,160 ग्रामीणों ने लिया स्वास्थ लाभ* *सेवा पखवाड़ा के तहत नीमच में ‘’ सही पोषण स्वस्थ जीवन’’ कार्यशाला संपन्न* *रेडक्रास नीमच सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन*
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
*सेवा पखवाडा तहत पिपलिया रूण्डी, मुकेरा एवं ढाकनी में आयुष शिविर सम्पन्न*
*160 ग्रामीणों ने लिया स्वास्थ लाभ*
नीमच 20 सितम्बर 2025, म.प्र शासन द्वारा संचालित सेवा पखवाड़ा के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहा है । जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोरना ने बताया कि जिले में शुक्रवार को आयोजित आयुष शिविरों में 160 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है।
पिपलिया रूण्डी में आयुष शिविर
शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय पिपल्या रावजी द्वारा शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा , पोषण माह स्वस्थ नारी एवं सशक्त परिवार अभियान के तहत नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर शुक्रवार को पिपल्या रूण्डी में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग, उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिशय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श ,गैस , अम्लपित ,साइटीका, हदय प्रमेह,आदि से पीड़ित रोगियों की जांच कर नि:शुल्क औषधि वितरित की गई । शिविर में 46 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ आबिद खान ने गर्भवती महिलाओं ओर रोगियों को तनाव से मुक्ति , गर्भावस्था का आहार , स्वच्छता अभियान, दिनचर्या, पोषण से सम्बन्धित जानकारी दी गई। शिविर में सरपंच श्रीमती किरण कुंवर भाटी सरपंच प्रतिनिधि श्री लोकेंद्र सिंह भाटी उपसरपंच श्री बी.ल. दमामी एवं सभी जनपद सदस्य तथा नागरिक उपस्थित थे ।
मुकेरा में आयुष चिकित्सा शिविर
सेवा पखवाड़ा एवं पोषण माह के तहत शासकीय आयुर्वेद औषधालय आलोरी गरवाडा के गांव मुकेरा में निःशुल्क आयुर्वेद निदान एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया I इस शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण, रोग निदान एवं आवश्यक औषधियों का वितरण किया। साथ ही, पोषण माह के अवसर पर गर्भवती एवं धात्री माताओं, बच्चों तथा आमजन को संतुलित आहार, पोषण, जीवनशैली और स्वच्छता के बारे जानकारी भी दी गई ।शिविर का 55 रोगियों ने लाभ लिया
ढाकनी में 59 लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शासकीय होम्योपैथीक औषधालय ढाकनी पर चिकित्सा शिविर का आयोजित किया गया और आंगनबाड़ी केंद्र , स्कूली बच्चों एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यकता अनुसार होम्योपैथिक औषधि उपलब्ध करवाई गई। शिविर में कुल 59 लाभार्थियों ने लाभ लिया।
---------------
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
*सेवा पखवाड़ा के तहत नीमच में ‘’ सही पोषण स्वस्थ जीवन’’ कार्यशाला संपन्न*
नीमच 20 सितंबर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंन्द्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन एवं डिप्टी कलेक्टर एवं सहा. प्रशासक रेडक्रास सुश्री मयूरी जोक के निर्देशनd में भारतीय रेडक्रास सोसायटी नीमच द्वारा 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को नीमच शहर के आर.के कॉलेज के सामने झुग्गी बस्ती में “ सही पोषण स्वस्थ जीवन “ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में रेडक्रास के मानसेवी सचिव डॉ. स्वप्निल वधवा ने नागरिकों को स्वस्थ जीवन के बारे मे जानकारी दी और आवश्यक मार्गदर्शन दिया। साथ ही बस्तिवासियो का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। रेडक्रॉस नशामुक्ति केंद्र द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में जानकारी दी गई और और नशा विरोधी जागरूकता पम्पलेट्स का भी वितरण किया ।
-----------
जन जागृति संगम: न्यूज
9302003334
*रेडक्रास नीमच सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन*
नीमच 20 सितंबर 2025 रेडक्रास नीमच द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका एवं महिला बाल विकास विभाग के सुंयक्त तत्वाधान में बुधवार को टाउन हाल में सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा , विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं नगर पालिका अध्यक्ष सुश्री स्वाति चोपड़ा ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया ।
शिविर में रेडक्रास मानसेवी सचिव डॉ. स्वप्निल वधवा दने उपस्थितजनों को उत्तम स्वास्थ्य एवं संतुलित पोष्टिक आहार की जानकारी स्टॉल लगाकर इस मौके पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। आगामी तिथियों में भी रक्तदान शिविर आयोजित किया जावेगा। इसके साथ ही रेडक्रास नशामक्ति केंद्र द्वारा नशामुक्त भारत अभियान की जानकारी देते हुए उपस्थित जनों को नशामुक्ति से सबंधित जागरूकता प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया।
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें