*// त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022//**आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें-कलेक्टर राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों का संयुक्त प्रशिक्षण सम्पन्न*

जन जागृति संगम न्यूज 
नीमच मई त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत आदर्श आचरण 30 2022, संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये। निर्वाचन कार्य में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता का पालन सुनिश्चित हो। स्वतंत्र निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव यवस्थित निर्वाचन सम्पन्न कराने में सभी अधिकारी अपने दायित्वों का तत् परतापूर्वक निवर्हन करें। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक अग्रवाल ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर आयोजित जिले के सभी पुलिस व राजस्व अधिकारियों के आदर्श आचरण संहिता एवं रूल आफ लॉ से संबंधित प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, एडीशनल एसपी श्री एस. एस. कनेश, सभी एसडीएम, एसडीओपी तहसीलदार, नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी उपस्थित थे।
इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स डॉ. राजेश पाटीदार ने पंचायत निर्वाचन के सन्दर्भ में आदर्श आचरण संहिता के महत् वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी देते हुए उनका कड़ाई से पालन करने, ६ वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग, राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के लिए सामान्य आचरण, सभाए एवं जूलूस संबंधी निर्देशों वाहनों के उपयोग पर प्रतिबंध केंद्र व राज्य सरकार व उनके प्रतिष्ठानों के कर्मियों के निर्वाचन के दौरान आचरण, पंचायत पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए आचार संहिता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स डॉ. राजेश पाटीदार ने रुल-आफ-लॉ स्थापित करने के लिए महत् वपूर्ण ध्यान देने योग्य प्रमुख बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए जिला सुरक्षा योजना तैयार करने, कानून व्यवस् था, विभिन्न प्रतिबंधात्मक आदेशों, स्ट्रांग रूम, नाम निर्देशन प्राप्ति स्थल की सुरक्षा, अभ्यर्थियों को दी जाने वाली अनुमतियां, निर्वाचन के दौरान अपराध होने पर की जाने वाली कार्यवाहियों, जिला सुरक्षा प्लान बनाते समय ध्यान रखने योग्य बिंदुओं, अस्त्र-शस्त्रों पर प्रतिबंध निर्वाचन की घोषणा के साथ चलाये जाने वाले जांच अभियान, असामाजिक तत्वों की धर-पकड़, अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध आर्दश आचरण संहिता का अनुपालन तथा विभिन्न नियमों, अधिनियमों के प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी।


टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*