बाईक पर उल्टी बैठी लड़की देने लगी flying kiss सड़क पर मच गया बवाल

जन जागृति संगम न्यूज़ 

9302003334 



सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. कुछ वीडियो आपको हंसते हैं कुछ सीख देते हैं. तो कुछ आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर यह हुआ क्या. आजकल लोग फेमस होने के चक्कर में लोग खूब तरह-तरह की वीडियो बनाते हैं. कभी कभार ऐसी वीडियो बनाने के लिए लोग नियमों को भी ताक पर रख देते हैं. ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रही है. जिसमें एक लड़की चलती हुई बाइक पर फ्लाइंग किस दे रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रही है.

चलती बाइक पर फ्लाइंग किस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला बाइक पर बैठी हुई है. सामान्य तौर पर जैसे बैठते हैं वैसे नहीं बल्कि उल्टी साइड, उसका मुंह पीछे की तरफ है. बाइक पर बैठी हुई महिला वीडियो में अपने पीछे चले आ रहे एक और बाइक सवार को फ्लाइंग किस देती हुई दिखाई दे रही है. दूसरी बाइक पर बैठा हुआ शख्स भी महिला की फ्लाइंग किस का जवाब फ्लाइंग किस से ही दे रहा है. इशारों इशारों में वह व्यक्ति महिला को अपनी बाइक पर बैठने के लिए कहता है. लेकिन महिला इशारों में ही मना कर देती है. महिला जिस बाइक पर बैठी है उस पर नंबर प्लेट नहीं है और जो दूसरा व्यक्ति महिला को फ्लाइंग किस देकर आगे निकल गया उसकी बाइक पर भी कोई नंबर नहीं था. तीनों में से किसी ने भी हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ है.

लोग कह रहें हैं कार्रवाई करो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे महिला के इस वीडियो पर लोगों की भी खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा ‘बाइक वाला भाई अपॉर्चुनिटी दे रहे थे.’ तो वहीं एक और व्यक्ति ने लिखा,’हद हो गया है अब तो इसका गर्मी कोई उतारो रे कुछ हो जाए तो यही लोग सबसे पहले रोड जाम करने आएंगे प्रशासन ने अपनी आंखे बंद करी हुई हैं.’ इसके बाद इस व्यक्ति ने बिहार पुलिस और पटना पुलिस को भी टेग किया. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया,’अगर कोई लड़का कर देता तो कितनी एफआईआर हो जाती पर अब नहीं.’ एक और यूजर ने कमेंट किया,’पुलिस को इसका चालान काटना चाहिए क्योंकि यह गलत इशारे कर रही वह भी रोड पर.’

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण