*नरवर में हुए दोहरे हत्या कांड का उज्जैन पुलिस ने किया खुलासा*

जन जागृति  संगम  न्यूज़ 
9302003334 

• 72 घंटो में किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा ।
• चोरी करने की नियत से घर में घुसे आरोपियों ने की थी पति पत्नि की हत्या ।
• कई दिनों से कर रहे थे घर की रैकी।
• मौका मिलते ही घटना दिनांक को शाम को ही आँगन में घुसकर छुपे थे आरोपी।  
*उज्जैन*
दिनांक 26-27 जनवरी 2024 की मध्य रात्रि में ग्राम पिपलोदा द्वारिकाधीस थाना नरवर में रहने वाले रामनिवास पिता भूतीलाल कुमावत उम्र 70 वर्ष एवं उनकी पत्नि मुन्नीबाई पति रामनिवास कुमावत उम्र 65 वर्ष की अज्ञात आरोपियों द्वारा घर में घुसकर धारदार हाथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई थी। प्रकरण की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन शर्मा द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचे एवं घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पराशर के मार्गदर्शन में आईपीएस (परि०) श्री कृष्णलाल चन्दानी, आईपीएस. (परि०) श्री राहुल देशमुख, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री राकेश मोहन शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री योगेश तोमर, फोरेंसिक अधिकारी श्रीमति शंकुतला द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गाठित की गई एवं थाना प्रभारी नरवर श्री मुकेश इजारदार के साथ- साथ शहर एवं देहात के थाना प्रभारियों की टीमें बनाकर घटना के संभावित सभी पहलूओं पर सूक्ष्मता से जाँच कर संदेहीयों से पूछताछ करने, तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने हेतु लगाया गया। आज दिनांक 30.01.24 को उक्त घटना के आरोपियों को पकड़ने में उज्जैन पुलिस को सफलता मिली हैं। मुखबीर की सूचना पर एसआईटी द्वारा आज आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपीगणों द्वारा कई दिनों से मृतक रामनिवास जोकि किसान हैं तथा जिनकी गाँव में जमीने हैं जो अपनी पत्नि के साथ रहते थे के घर की रैकी की जा रही थी और आरोपीगण को यह जानकारी भी थी की मृतक के घर में नगदी रूपया एवं जेवरात आदि रहते हैं इसी कारण आरोपियों द्वारा मृतक के घर में चोरी करने की योजना बनाई एवं दिनांक 26.01.24 की शाम को ही जब अंधेरा हो गया तो आँगन में छुपकर बैठ गये एवं मौका मिलते ही घर में प्रवेश कर चोरी का प्रयास किया। रामनिवास एवं उनकी पत्नि मुन्नीबाई इनकी पहचान ना बता सकें इस कारण आरोपियों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
*नाम आरोपी*
1. अल्फेस पिता लियाकत शाह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पिपलोदा द्वारिकाधीश ।
2. आरिफ पिता मक्कू उर्फ मेहरबान शाह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पिपलोदा द्वारिकाधीश ।
3. दो आरोपी नबालिग

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*