आगरा क्षेत्र में बीएसएनएल के 91 हजार दो सो 97 सिम बिके हैं वो भी एक महीने में आगरा पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में बना नंबर वन और सिम पोर्ट कराने वालों की संख्या 20 गुना वृद्धि हुई है

 जन जागृति संगम 9302003334

आगरा पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में पहले नंबर पर है। और आगरा में बीएसएनएल के ग्राहकों की लगातार बढ़ती जा रही है संख्या पिछले एक महीने में  91 हजार से ज्यादा सिम बिके हैं! यह पिछले महीनों की तुलना मे 6 फीसदी ज्यादा है सिम सेल के मामले में आगरा उत्तर प्रदेश में नंबर वन पर है बीएसएनएल में पोर्ट कराने वालो की संख्या में भी 20 गुना वृद्धि हुई है



शनिवार को प्रेसवार्ता में जीएम श्याम सिंह ने बताया बताया कि निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा टैरिफ बढ़ाने के बाद लोग बीएसएनएल की तरफ आ रहे हैं। आगरा क्षेत्र में एक महीने में 91297 सिम बिकी हैं। अकेले वेस्ट यूपी टेलीकॉम सर्किल में बीएसएनएल सिमों की बिक्री का आंकड़ा हर रोज 10 हजार से ज्यादा है। जीएम का कहना है कि रिटेलर और डीएसए बनने के लिए कई लोग आवेदन कर रहे हैं। गली- गली मोहल्लों में भी अब सिम आसानी से मिल सकेंगी। अपग्रेड कर रहे हैं 4जी

यूपी वेस्ट टेलीकॉम सर्किल में अब तक 1225 नई 4जी साइट्स स्थापित की जा चुकी हैं। अगले कुछ महीनों में 2176 साइट्स पर 4जी सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। आगरा में 208 मोबाइल टॉवर्स में से 160 पर 4जी सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं। 15 अगस्त तक सभी टॉवर्स पर 4जी सुविधा शुरू करने की योजना है। जीएम श्याम सिंह ने बताया कि जितने भी 4जी इक्विपमेंट हैं, भविष्य में उन्हें 5जी में अपग्रेड कर दिया जाएगा। संभावना है कि जनवरी 2025 में 5जी सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण