*दीपावली और छठ पूजा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन:जयनगर-अहमदाबाद के बीच रतलाम होकर चलेगी; यह होंगे स्टॉपेज*

जन जागृति संगम 

दीपावली और छठ पूजा के लिए रेलवे प्रशासन ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जयनगर-अहमदाबाद-जयनगर के बीच स्पेशल ट्रेन चला रहा है। ट्रेन रतलाम होकर चलेगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन एक-एक फेरा स्पेमशल ट्रेन स्पेदशल किराये के साथ चलेगी। 

गाड़ी संख्यान 09467 अहमदबाद जयनगर स्पेयशल 25 अक्टूहबर शुक्रवार को अहमदाबाद से 16.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (22.00/22.10 शुक्रवार), नागदा (22.38/22.40) vkSj उज्जैवन (23.45/23.50) होते हुए रविवार को 7.30 बजे जयनगर स्टेैशन पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्यान 09468 जयनगर अहमदाबाद स्पेरशल 27 अक्टूवबर रविवार को जयनगर से 10.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैरन (16.55/17.00, सोमवार), नागदा (17.55/17.57) और रतलाम (19.00/19.10) होते हुए मंगलवार को 1.10 बजे अहमदाबाद रेलवे स्टेमशन पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नडियाड, छायापुरी, रतलाम, नागदा, उज्जै0न, संतहिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी, मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्यााय, बक्स,र, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी रेलवे स्टे,शनों पर ठहराव दिया है। यह ट्रेन फर्स्टर एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीवपर और सामान्यर श्रेणी कोच के साथ चलेगी।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*