*शासकीय माध्यमिक विद्यालय देवरी खवासा में आज शाला प्रबंधन समिति का गठन हुआ।*
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
*सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ निर्वाचन की कार्यवाही शुरू हुई।शिक्षक शैलेन्द्र जोशी ने निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में उपस्थित पालकों को बताया।निर्वाचन प्रक्रिया श्रीमती अंकिता पाटीदार(पर्यवेक्षक) के निर्देशन में संम्पन्न हुई।
सर्वानुमति से श्री लोकेंद्र सिंह जी सिसोदिया को अध्यक्ष बनाया गया जबकि श्रीमती विद्यादेवी सिसोदिया को उपाध्यक्ष बनाया गया।समिति सदस्यों में श्री जसवंत सिंह सिसोदिया,
संजयदास, बलराम, सोहन सिंह, दारा सिंह, प्रभुलाल, कांता बाई, ममता बाई, रीना बाई, उषा बाई, रेखा बाई, कविता बाई।वार्ड पंच श्री कैलाश पाटीदार, महिला पंच श्रीमती ममता बाई गुर्जर औऱ पदेन सचिव श्रीमती प्रियंका देवड़ा(प्र अ)सदस्य-शैलेंद्रकुमारजोशी, ईश्वर लाल प्रजापति लिये गए।*
*उक्त जानकारी ईश्वर लाल प्रजापति सर ने दी।सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अंत में आभार श्रीमती प्रियंका देवड़ा ने व्यक्त किया।*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें