संदेश

नवंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*“गोचर भूमि की लाठी पूरे राजस्थान पर पड़ी है, नागौर के लाडपुरा से लेकर बांसवाड़ा तक!”*

चित्र
जन जागृति संगम डेस्क न्यूज 9302003334   *राजस्थान की गोचर भूमि पर जो कब्ज़े हुए हैं, वह किसी एक पंचायत–समिति का नहीं बल्कि पूरे राज्य का सामूहिक प्रशासनिक पतन है।*      *नागौर ज़िले में लाडपुरा की 500 बीघा ज़मीन इसका ताज़ा उदाहरण है, लेकिन हर जिला अपनी-अपनी ‘लाडपुरा कथा’ वर्षों से झेल रहा है।*       *नागौर ज़िले में तो गोचर भूमि पर कब्ज़े इतने हैं कि लगता है मानो यह जिला राज्य का “पायलट प्रोजेक्ट” रहा हो—जहाँ राजस्व विभाग देखता रहा, और प्रभावशाली लोग ज़मीनें हड़पते गए।*       *लाडपुरा की गोचर भूमि पर अतिक्रमण सिर्फ़ ज़मीन का मामला नहीं है। यह राजस्थान के प्रशासन की रीढ़ टूट जाने का सार्वजनिक प्रमाण पत्र है। भूमि पर अतिक्रमण हटाने के आदेश अक्टूबर 2025 में जारी हुए थे, 15 अक्टूबर की आख़िरी तारीख तय की गई थी, पालना रिपोर्ट तहसील में जमा होनी थी—पर हुआ क्या?कुछ भी नहीं।जैसे आदेश नहीं, मजाक जारी किया गया हो।*        *यह कितना शर्मनाक है कि नायब तहसीलदार के लिखित निर्देश भी ज़मीन पर एक इंच हिला नहीं सकते।ये कैसा प्रशासन है जहाँ आदेश फ़ाइलों में गरजते हैं और ज़मीन पर चुपचाप दम तोड़ देते हैं?*   ...

*गृह मंत्रालय द्वारा जारी भारत के टाप टेन सर्वश्रेष्ठ थानो मे मंदसौर जिले के मल्हारगढ थाने को मिली 09 वीं रैंक*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 मंदसौर पुलिस के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है कि माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा 60 वी DGsP/IGSP कांफ्रेंस में घोषित रैंकिंग में मंदसौर के मल्हारगढ़ थाने को देश मे 9 वी रैंक प्राप्त हुई है।🔥🔥🔥 यह उपलब्धि थाना मल्हारगढ को अपराध के आंकडे, थाने का इंफ्रास्ट्रक्चर, नागरिक प्रतिक्रिया, तकनीकी संसाधनो का उपयोग, जांच मे दक्षता, थाने के रिकार्ड के आधार पर प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त रैंकिग हेतु निम्नांकित मापदंड निर्धारित किये गये है जैसे-👇👇👇👇👇 > महिला अपराध मे पंजीयन के बाद उसकी विवेचना कर विधिसंगत समयावधि में चार्जशीट न्यायालय मे प्रस्तुत करना।🔥 > समाज के कमजोर वर्गों के विरूद्ध घटित अपराधो मे त्वरित कार्यवाही कर समयावधि मे विवेचना पूर्ण करना।👇👇👇 ▶ गुमइंसान के प्रकरणो मे अपराध घटित होने के बाद उन्हे शीघ्र ट्रेस करना। 🔥🔥🔥🔥🔥🔥 > संपत्ति संबंधी अपराधो मे जैस- चोरी, लूट, डकैती आदि को शीघ्र ट्रेस कर संपत्ति की बरामदगी करना। 🔥🔥🔥🔥🔥 > पुराने प्रकरणो मे प्राथमिकता से अनुसंधान कर उनका निराकरण करना।...

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज  9302003334 शा. माध्यमिक विद्यालय देवरी खवासा में आज माह के अंतिम शनिवार को शासन के निर्देशानुसार बेगलेस डे के तहत शिक्षक शैलेन्द्र जोशी एवं ईश्वरलाल प्रजापति के निर्देशन में बच्चों को ग्राम में स्थित गुरुकृपा ग्रेडिंग एवं लघु उद्योग का भ्रमण कराया गया। लघु उद्योग के संचालक श्री संजय कारपेंटर ने बताया कि स्व रोजगार का ये उद्योग एक अच्छा माध्यम है, इसमें सभी फसलों की ग्रेडिंग हो जाती है। जिससे किसानों की उपज ऊंचे दामों पर बिक रही है।इससे अच्छे बीज भी मिल रहे हैं। विद्यार्थियों ने पूरी प्रक्रिया को देखा और समझा।विद्यालय परिवार ने गुरुकृपा के संचालक श्री कारपेंटर जी का समय देने के लिए आभार प्रकट किया।

*संविधान दिवस पर- ज्ञानमंदिर कॉलेज में विधि के शासन में संविधान की सर्वोच्चता का महत्‍व विषय पर परिचर्चा सम्‍पन्‍न*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 26 नवम्‍बर 2025,संविधान दिवस पर ज्ञानमंदिर विधि महाविद्यालय नीमच विधि के शासन संविधान की सर्वोच्‍चता का महत्‍व विषय पर परिचर्चा एवं व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं डॉ.भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। स्वागत भाषण देते हुए प्राचार्य डॉ. विवेक नागर ने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने प्रो. डायसी के ‘विधि के शासन’ के सिद्धांत को संविधान के अनुच्छेद 14 में समाहित किया है, जो संविधान की सर्वोच्चता को स्थापित करता है।        परिचर्चा में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने भाग लेते हुए कहा कि संविधान के नीति निर्देशक तत्वों के अनुच्छेद 39 (A) में पीड़ित एवं कमजोर वर्गों को निःशुल्क विधिक सहायता का विशेष प्रावधान किया गया है। उन्‍होने विधि विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे विधियों का गहन अध्ययन कर भविष्य में योग्य अधिवक्ता या न्यायाधीश बनकर समाज को न्याय उपलब्ध कराने में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान दें।           प्रबंध समिति के सचिव श्री राजेश मानव ने सभी को संविधान दिवस की श...

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

चित्र
🔥  जन जागृति संगम न्यूज  🔥 9502003334 पिपलिया मंडी   15 अगस्त 2025 कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी मिठाई के एक ही बिल दो बार जारी अलग-अलग फॉर्म के नाम से🫡 शायद इनको महीने में मिलने वाली सैलरी कम पड़ रही है आखिर मिठाई किसने खाई🔥🔥🔥🔥🔥  धीरे-धीरे पत्ते खुलते जाएंगे इसी के चलते कृषि उपज उप मंडी मल्हारगढ़ नारायणगढ़ में बिना तारीख को के बिल भुगतान वह भी 32500 के और जहां नाली बता रहे हैं वहां तो नाली है ही नहीं🔥🔥🔥🔥🔥 अरे शर्म करो बहुत जल्द आओगे जांच के घेरे में होगा एक एक फर्जी बिल भुगतान का हिसाब🔥🔥👉🏼 बहुत  जल्द दस्तक देगी लोकायुक्त मंडी कमेटी पिपलिया मंडी में🔥🔥🔥🔥  सोचो 31 महीना के बिल में इतना भ्रष्टाचार किया है तो फिर 2018 से हिसाब लगाओ कितने पत्ते खुलेंग क्योंकि 2018 के बाद मंडी कमेटी के चुनाव नहीं हुए सिर्फ प्रशंसक ही रहा है इनका मलिक।  🔥🔥  और प्रशासक कहां-कहां ध्यानदे उनको तो तहसील से ही समय नहीं मिलता है।  इसी का फायदा उठाया है कृषि उपज मंडी पिपलिया  मंडी में लंबे समय से जमें खिलाड़ियों ने।  🔥🔥 खूब कंबल ओढ़ कर पी रहे हैं देसी घी 🫡🫡 जनहित में जारी 🔥 ज्ञानेशप्रजापति

*कलेक्‍टर ने किया बाल विवाह रोकथाम जागरूकता के 100 दिवसीय अभियान का शुभारम्भ*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 27 नवम्‍बर 2025,जिले में बाल विवाह के विरुद्ध जन जागरूकता के लिए 100 दिवसीय अभियान का शुभारम्भ नीमच में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव द्वारा कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में किया गया। कार्यकम में सर्वप्रथम जिला कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि. सुश्री अंकिता पंड्या ने पीपीटी के माध्यम से NFHS अनुसार जिले में बाल विवाह की स्थित्ति, रिपोर्ट, विभागीय रणनीति व 03 चरणों में अभियान 08 मार्च तक आयोजित करने संबंधी जानकारी दी।  कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने 100 दिवसीय अभियान के दौरान वॉलेंटियर का चयन समस्त ग्रामों में करने, शोर्यादल की सक्रियता बढ़ाने, समस्त विद्यालयों व महाविद्यालयों में जागरूकता गतिविधि करने, शिक्षकों का उन्मुखीकरण करने, बाल विवाह रोकथाम हेतु बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंच, सचिव व अन्य ग्राम स्तरीय अमले को को सम्मानित करने, चाईल्ड हेल्पलाइन के अलावा बाल विवाह की सूचना के लिए जिला स्तर पर पृथक से हेल्पलाइन नंबर जारी करने, वास्तविक स्थिति आकलन हेतु सर्वे करने के निर्देश दिए। Pजिला प...

कंबल उड़कर पी रहे हैं देसी घी🔥 कृषि उपज मंडी कमेटी🔥 पिपलिया मंडी🔥 मैं खर्च कि राशि 3 वर्ष के भुगतान बिलों में जोरदार धमाका🔥🔥

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 👉🏼कंबल उड़कर पी रहे हैं देसी घी🔥 कृषि उपज मंडी कमेटी🔥 पिपलिया मंडी🔥 मैं खर्च कि राशि 3 वर्ष के भुगतान बिलों में जोरदार धमाका🔥🔥 मंडी कमेटी के कर्मचारी कंबल उड़कर पी रहे हैं देसी 🧉घी। 🔥🔥🔥🔥 शायद प्रशासक को भी पता नहीं👉🏼 31 महीने का मंडी प्रांगण सफाई बिल भुगतान 49833 राशि एक जैसी और मंडी कार्यालय का सफाई बिल भुगतान 31 महीने का₹2500 प्रतिमा एक जैसा🔥🔥🔥🔥 वह रे दीमक की तरह मंडी की राशि चाटने वालों कुछ तो शर्म करो🔥🔥🔥🔥🔥🔥 अपना निजी खर्चे का बिल भी मंडी के खर्चे में जोड़ा दूध पीने का और पान खाने का 2900 रुपए का बिल भुगतान मंडी खर्चे में👍👍👍 सफाई के नाम पर अप मंडी मल्हारगढ़ और नारायणगढ़ में 31000 का बिल भुगतान किस तारीख में किया कोई अता-पता नहीं। 👍👍 जो मिठाई मल्हारगढ़ की एक व्यापारी ने 2025 की दीपावली पर ढाई सौ रुपए किलो में बेची उसी दुकानदार ने 2 साल पहले₹400 किलो के बिल बनाकर मंडी में भेजें🔥🔥🔥🔥 वह रे भैया इन दुकानदार की मिठाई 🍨इतनी अच्छी लगती है।                   👉🏼 15 अगस्त और 26 जनवरी पर दो-दो दुकानों के अ...

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच - शासन प्रशासन द्वारा चलाए गए एस आई आर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत संपूर्ण भारत देश में भाजपा समर्थक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक श्री कृष्ण गुप्ता एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सतपाल सिंह के निर्देश अनुसार सभी राज्यों में भाजपा समर्थक दल की टीम द्वारा मतदाताओं को एस आई आर की जानकारी से अवगत कराते हुए शासन प्रशासन का सहयोग कर आमजन मतदाताओं के फार्म भरवाने में सहयोगी बने हुए हैं इसी कड़ी में भाजपा समर्थक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार एवं उनकी टीम द्वारा  नीमच जिले में जगह-जगह पहुंचकर आमजान व मतदाताओं को एस आई आर की जानकारी से अवगत कराते हुए बी एल ओ व नगरपालिका कर्मचारियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोगी बन आमजन मतदाताओं के एस आई आर फार्म भरवाए जाकर आमजन ओर मतदाताओं को जागरूक किया !

*नीमच में स्‍थापित हो रहा है 150 करोड़ का टेक्सटाइल पॉवरहाउस* *प्रदेश की सरल औद्योगिक नीतियों के चलते विश्वेसरा इंडस्ट्री द्वारा नीमच में स्‍थापित किया जा रहा उद्योग* *600 लोगों के लिए खुलेगी रोजगार की राह*

चित्र
*जन जागृति संगम न्यूज* 9302003334 नीमच मध्यप्रदेश इन दिनों औद्योगिक विकास की नई तस्वीर गढ़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में जारी उद्योग हितैषी नीतियों का असर अब पूरे प्रदेश में दिखाई देने लगा है। इन्हीं नीतियों का परिणाम है कि नीमच जिला तेज़ी से नया टेक्सटाइल हब बनता जा रहा है, जहाँ विश्वेसरा इंडस्ट्रीज द्वारा स्थापित किया जा रहा 150 करोड़ का हाईटेक प्लांट स्थानीय विकास का नया आधार बन रहा है। टेक्सटाइल उद्योग की पहचान कहे जाने वाले भीलवाड़ा से निवेशक अब नीमच की ओर रुख कर रहे हैं। वजह है, मध्य प्रदेश की सरल नीतियां, सिंगल विंडो सिस्टम, तेजी से मिलने वाली अनुमतियां और उद्योगों के लिए अनुकूल बुनियादी ढांचा। इसी वातावरण से प्रभावित होकर विश्वेसरा इंडस्ट्री ने 2023 में झांझरवाड़ा को अपनी नई यूनिट के लिए चुना। फरवरी 2024 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसका भूमिपूजन किया और तब से निर्माण कार्य लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है। कंपनी ने लक्ष्य तय किया है कि  *जनवरी 2026 से उत्पादन शुरू* जनवरी 2026 से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। इस बड़े निवेश से न केवल रोजगार बढ़ेंगे, बल्कि नीमच...

संविधान दिवस पर- ज्ञानमंदिर कॉलेज में विधि के शासन में संविधान की सर्वोच्चता का महत्‍व विषय पर परिचर्चा सम्‍पन्‍न

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 26 नवम्‍बर 2025,संविधान दिवस पर ज्ञानमंदिर विधि महाविद्यालय नीमच विधि के शासन संविधान की सर्वोच्‍चता का महत्‍व विषय पर परिचर्चा एवं व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं डॉ.भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। स्वागत भाषण देते हुए प्राचार्य डॉ. विवेक नागर ने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने प्रो. डायसी के ‘विधि के शासन’ के सिद्धांत को संविधान के अनुच्छेद 14 में समाहित किया है, जो संविधान की सर्वोच्चता को स्थापित करता है।       परिचर्चा में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने भाग लेते हुए कहा कि संविधान के नीति निर्देशक तत्वों के अनुच्छेद 39 (A) में पीड़ित एवं कमजोर वर्गों को निःशुल्क विधिक सहायता का विशेष प्रावधान किया गया है। उन्‍होने विधि विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे विधियों का गहन अध्ययन कर भविष्य में योग्य अधिवक्ता या न्यायाधीश बनकर समाज को न्याय उपलब्ध कराने में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान दें।          प्रबंध समिति के सचिव श्री राजेश मानव ने सभी को संविधान दिवस की शुभ...

*शा.मा.विद्यालय आम्‍बा में युवा संसद का आयोजन हुआ*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 26 नवम्‍बर 2025,स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के तहत बुधवार को शासन के निर्देशानुसार शासकीय माध्यमिक विद्यालय अम्बा में युवा संसद आयोजित की गई। संविधान दिवस मनाया गया। जिसमें डॉ.धीरज डावर, श्री हेमन्त व्यास, प्रधान अध्यापक खेमसिंह सेनी ,एएनएम टीना पावर एवं स्कूल स्टाफ ने सभी को संविधान की शपथ दिलाए और युवाओं ओर बच्चों को संविधान के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में कास, श्वास,चर्म रोग, उदर रोग,विबंध, रक्त अल्पता, नेत्र रोग,अर्श आदि से पीड़ित बच्चों की जांच की ओर औषधियां वितरित की गई। शिविर का 28 बच्चों ने लाभ लिया।

*मालाहेड़ा एवं पिपलिया हाडी में आयुष चिकित्‍सा शिविर सम्‍पन्‍न*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 मलाहेड़ा नीमच 26 नवम्‍बर 2025,स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के अंतर्गत शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल पिपलिया हाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय मालाहेड़ा में संविधान दिवस मनाया गया।  पिपलिया हाड़ी डॉ.मदनलाल पाटीदार के द्वारा सभी छात्रों को संविधान के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें कास, श्वास,चर्म रोग, उदर रोग,विबंध, रक्त अल्पता, नेत्र रोग,अर्श ,गैस , अम्लपित आदि से पीड़ित छात्रो की जांच कर, औषधियां वितरित की गई। शिविर में 60 बच्चों ने लाभ लिया।

*तहसीलदार ने नीमच शहरी के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर, एस.आई.आर.कार्य की प्रगति का जायजा लिया*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 26 नवम्‍बर 2025, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 का कार्य जारी है।   इस दौरान 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर, मतदाताओं को गणना पत्रक का वितरण, फॉर्म का डिजिटलाइजेशन सहित अन्य कार्य कर रहे हैं। बी.एल.ओ.के सहयोग के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं जनपद, नगरीय निकायों के स्थानीय स्तर के कर्मचारियों को भी लगाया गया है।           नीमच शहर में बी.एल.ओ.द्वारा गणना फॉर्म के कलेक्शन और डिजिटलाइजेशन के कार्य का फील्ड पर जाकर तहसीलदार श्री संजय मालवीय एवं डॉ.अजेन्‍द्रनाथ प्रजापति ने नीमच शहर के विभिन्‍न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर प्रगति बढ़ाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए है।          तहसीलदार नीमच नगर डॉ.अजेन्‍द्र नाथ प्रजापति एवं तहसीलदार श्री संजय मालवीय ने बुधवार को नीमच शहर के मतदान केंद्र ग्‍वालटोली, बरूखेडा रोड़ गाडोलिया बस्‍ती, प्राथमिक विद्यालय नीमच केंट, ग्‍वालटोली, उत्‍कृष्‍ट उ.मा.वि.का भ्रमण कर, एस.आई.आर कार्य का निरीक्षण कर, बी.एल.ओ.द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रगति का जायजा लि...

*आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण प्रशिक्षण 15 दिसंबर से प्रारंभ*

जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 26 नवम्‍बर 2025, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नीमच द्वारा 15 दिसंबर 2025 से आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण व्यवसाय का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके पंजीयन प्रारंभ हो गये है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। प्रशिक्षण का लाभ केवल नीमच जिले के ग्रामीण अंचल की युवक, युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो, को मिलेगा। इस 14 दिवसीय प्रशिक्षण में इच्छुक प्रशिक्षणार्थीयों के ऋण फार्म भी प्रशिक्षण केंद्र पर ही भरे जाएंगे। साथ ही बैंकिग संबंधी सभी जानकारीयां दी जाकर एवं समस्याओं का समाधान भी प्रशिक्षण में किया जायेगा।        इसी तरह  ग्रामीण स्‍वरोजगार प्रशिक्षण संस्‍थान नीमच द्वारा 10 दिसंबर 2025 से सीसीटीव्‍ही कैमरा सुरक्षा एवं स्‍मोक डिटेक्‍टर संबंधी नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पंजीयन प्रारंभ किए गए है। प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ, के आधार पर मिलेगा। इस प्रशिक्षण का लाभ नीमच जिले के ग्रामीण अंचल की युवक, युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो को मिलेगा। इस 13 दिवसीय प्रशिक्षण में इच्छुक प्रशिक्षण...

फ़िल्म जगत का उजियारा अलविदा ही मेन शोले के वीरू

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 *अलविदा धर्मेन्द्र* फिल्म जगत का था एक उजियारा। देओल परिवार का प्यारा और दुलारा।। *दिल भी तेरा,हम भी तेरे*,फिल्म से किया आगाज। *फुल और पत्थर* फिल्म से पाया स्टार का ताज।। *ही मेन* की उपाधि से फिल्मी करियर की शुरूआत। *शोले* बनाकर पाया आपने *ड्रीमगर्ल* का साथ।। "*कुत्ते तेरा खुन पी जाऊंगा*"से हुए बड़े फेमस। *मेरा गांव मेरा देश* और बनाई फिल्म *चरस*'।। *वतन के रखवाले* बन खत्म करेंगे *माफिया राज*। *पाकेटमार*,*शालीमार* *वीरूदादा* थे *कल की आवाज*।। *लोफर*,*ब्लेक मेल*, *सुल्तान*,और *यमला पगला दीवाना*। *नाकाबंदी* कर बोले *आस-पास*,*हमसे ना टकराना*।। *सीता और गीता* ,*बंटवारा*,*यादों की बारात* सजाई। *चुपके-चुपके*,*दादागिरी* से *जागीर* पाई।। *जानी दोस्त*,*राजपूत*, *क्षत्रिय*,और बने *रखवाला*। *जान हथेली पे* लेकर, *करिश्मा कुदरत का* कर डाला। *मस्त कलंदर* बन ,*कोहराम* मचा दिया। *लोहा* लेकर *पाप की आंधी* को मिटा दिया।‌ *जीवन मृत्यु* ,*मैदान ए जंग* *तहलका* कर *कुंदन*। *राज तिलक*,*इंसाफ कौन करेगा*,भारत मां का वंदन।। *अपने* बन *गुलामी* से कर दिया था *आजाद*। *...

धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, अमिताभ, हेमा समेत पूरा परिवार पहुंचा विले पार्ले श्मशान

चित्र
जन जागृति संगम मुंबई । बॉलीवुड के 'ही-मैन' वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 24 नवंबर को 89 साल के धर्मेंद्र ने आखिरी सांस ली और इसी के साथ पूरा बॉलीवुड और समूचा देश उनके लिए जैसे रो पड़ा है। पिछले कई दिनों से जिंदगी की जंग लड़ते हुए धर्मेंद्र ने आज हार मान ली। हेमा मालिनी से लेकर ईशा देओल तक विले पार्ले पवनहंस, श्मशान घाट पर नजर आईं। बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। सोमवार, 24 नवंबर को वह इस दुनिया को विदा कह गए। 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने अपने जुहू स्‍थ‍ित घर पर ही अंतिम सांस ली है। लंबे समय से उनकी तबीयत नाजुक थी। उन्‍होंने 12 नवंबर को ही ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से परिवार के कहने पर डिस्‍चार्ज किया गया था। इसके बाद से घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। धर्मेंद्र का अंतिम संस्‍कार विले पार्ले स्‍थित पवन हंस श्‍मशान भूमि में किया गया है। इस दौरान पूरा देओल परिवार और कई सिनेमाई दिग्‍गज नजर आए। हेमा मालिनी, ईशा देओल, सनी देओल, बॉबी देओल से लेकर अमिताभ बच्‍चन भी इस दौरान आंखों में आंसू समेटे मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र क...

*राष्ट्रीय पुरुष नसबंदी पखवाड़ा: सीतामऊ ब्लॉक में जागरूकता शिविर आयोजित*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 मंदसौर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. गोविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दिनांक 21 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक जिले में आयोजित किया जा रहा है।  इसका उद्देश्य परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाना और लोगों को नसबंदी के सुरक्षित, सरल तरीके के बारे में जागरूक करना है। पखवाड़े के तहत, महुआ ब्लॉक सीतामऊ के ग्राम मामटखेड़ा में लोगों को जागरूक करने हेतु एक विशेष शिविर लगाया गया। प्रमुख जानकारी एवं प्रोत्साहन राशि: शिविर में स्वास्थ्य कार्यकर्ता जगदीश खींची द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हम स्वास्थ्य विभाग वाले आपकी सेहत के प्रति चिंतित हैं हम चाहते हैं कि गांव में शहर में सभी लोग स्वस्थ रहे  खींची ने पुरुष नसबंदी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई: प्रोत्साहन राशि: पुरुष नसबंदी (सबूत के आधार पर) कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की ओर से ₹3000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। प्रेरक भुगतान: पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित करने वाले व्यक्ति (प्रेरक) को भी ₹400 का भुगतान कि...

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 मनासा तहसील के एक छोटे से गाँव खुशालपुरा के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बालाजी वृक्षारोपण समिति द्वारा ग्रामवासियों और शिक्षकों के सहयोग से वृक्षारोपण का पुण्य कार्य संम्पन् हुआ। कार्यक्रम में अतिथि श्री मोहनजी गुर्जर (जनपद उपाध्यक्ष),श्री परमेश्वर जी दडिंग (जिला पंचायत प्रतिनिधि), श्री महेन्द्र जी श्रीवास्तव (सवांददाता), श्री भोनीराम जी कुशवाह(जनपद सदस्य),श्री अम्बारामजी गुर्जर (सरपंच प्रतिनिधि, देवरी खवासा) के आतिथ्य में हुआ।  इस अवसर पर मोहन गुर्जर ने अपने जनपद उपाध्यक्ष के मानदेय राशि से विद्यार्थियों को ड्रेस (टीशर्ट, लोअर) वितरित किए। ग्रामवासियों के सहयोग से तार फेंसिंग और गेट का कार्य सम्पन्न हुआ। बड़कुआ के सेवाभावी टिपन परिवार द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं यहाँ से स्थानांतरित होकर गये शिक्षकों एवं अगले माह सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को शाल श्रीफल औऱ पुष्पमाला से सम्मानित किया गया। विद्यालय परिसर में ही संचालित आंगनवाड़ी को जलसंसाधन विभाग नीमच के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विमल जी श्रीवास्तव एवं एस डी ओ श्री जीवन टिपन ने आंगनवाड़ी को गोद ले...

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 पूरा मामला मल्हारगढ़ तहसील मुख्यालय और एसडीम ऑफिस के कुछ ही दूरी पर बने एक फार्म हाउस पर गोबर के सेफ्टी टैंक जो बिना सुरक्षा इंतजाम के बना हुआ है जिसमें दिनांक 20 नवंबर 2025 शाम को 6:00 बजे उसे समय आसमान में उड़ रही पतंग को पकड़ने के लिए स्थानीय वार्ड 6 निवासी लियाकत भाई आरा मशीन वाले का भांजा उसे असुरक्षित गोबर के सेफ्टी टैंक में पतंग पकड़ने के दौरान गिरा और कॉल के गाल में समा गया गिरते ही गोबर से भरे टैंक में गिरने से उसे मासूम बच्चे की जीवन लीला समाप्त हो गई ऐसे गोबर के सेफ्टी टैंक इसी वार्ड नंबर 6 में दो-तीन बने हैं जो बिल्कुल रिहायशी इलाके और रोड से लगे हुए हैं ऐसा ही एक्सेप्टेड टैंक गोबर का गोल वाला अड्डा कुमारी रोड पर भी बना है इसके आसपास रेवासी बदबूदार जिंदगी जीने को मजबूर है पर क्या करें नगर पालिका प्रशासन मल्हारगढ़ सिर्फ खानापूर्ति के नाम पर हादसे के बाद छोटी मोटी कार्रवाई कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा देगा। और अधिकारी भी छोटी-मोटी कार्रवाई करते हुए अपना पल्ला झाड़ लेंगे और एक होता भी ऐसा ही है जब कोई मरता है तो कार्यवाही तेज हो जाती है और ...

*नीमच में बाल एवं महिला हितैषी पंचायत निर्माण संबंधी कार्यशाला सम्‍पन्‍न*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 19 नवम्‍बर 2025, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल एवं महिला हितैषी पंचायत विषय पर कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया।  कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव के मार्गदर्शन में जिले में संचालित पंख अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बुधवार को बाछड़ा समुदाय बहुल 40 पंचायतों के सचिवों व जनप्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।  जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या की उपस्थिति में इस कार्यशाला में चयनित पंचायतों के 70 प्रतिभागियों ने भाग लेकर, अपनी पंचायत को बाल एवं महिला हितैषी पंचायत बनाने का संकल्प लिया।  कार्यशाला में जिला समन्वयक श्री संदीप दिखित ने बाल संरक्षण, बाल अधिकार, जेंडर समानता, मानसिकता स्वास्थ्य, बाल विवाह अधिनियम 2006 व बाल हितैषी पंचायत विषय पर समूह चर्चा एवं पॉवर पॉइंट प्रस्तुतिकरण किया। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री पूजा मिश्रा एवं नुसरत खान ने महिला हिंसा एवं वुमेंस फ़ॉर हब की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में महिला ए...

*पोलीटेकनिक जावद में एक्सपोजर विजिट सम्‍पन्‍न*

चित्र
जन जागृति संगम न्यूज 9302003334 नीमच 19 नवम्‍बर 2025, शासकीय पोलीटेकनिक महाविद्यालय, जावद में मानक क्लब का गठन किया गया है। भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल के निर्देशानुसार महाविद्यालय में बुधवार को मानक क्लब के सदस्य विद्यार्थियों हेतु एक्सपोजर विजिट के तहत नीमच जिले के भरभडिया ग्राम में स्थित हकीमी रोप इंडस्ट्री का भ्रमण कराया गया।  यह भ्रमण विद्यार्थियों को उद्योगों के व्यावहारिक पहलुओं को जानने, तकनीकी कार्यप्रणाली समझने, आवश्यक दक्षताओं से परिचित कराने तथा उन्हें पोलीटेकनिक कोर्स के पश्चात स्वरोजगार उद्यमिता के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।      भृमण के दौरान हकीमिरोप इंडस्ट्री के प्रोडक्शन मैनेजर श्री सत्येंद्र तिवारी तथा एच.आर. मैनेजर श्री मनोजकुमार चौहान ने विद्यार्थियों को उद्योग में कार्य के दौरान उपयोग किए जाने वाले सुरक्षा नियमों की जानकारी दी एवं उद्योग परिसर में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप निर्मित किए जाने वाले नायलोन रोप, वायर रोप के गुणवत्तापूर्वक निर्माण, पैकेजिंग एवं ट्रांसपोर्टेशन प्रक्रिया से अवगत कराया।        इस भ्रमण में शास...