हार्वेस्टर के पैसे लेने गए तो दिखाई दबंगई कि दो व्यक्तियों के साथ मारपीट मामला थाने पहुंचा पुलिस ने किया मामला दर्ज ,,,

जन जागृति संगम न्यूज

मनासा । गैंहू के  हार्वेस्टर कि बात को लेकर ग्राम पंचायत आकाली में गांव के 
वॉट्सएप ग्रुप में हार्वेस्टर कि बात छेड़ दी थी जिसके बाद मामले ने इतना तूल पकड़ लिया की हाथापाई पर उतर आया घटना 25 मार्च कि रात्रि कि बताई जा रही है । वहीं गांव के लोगों ने डायल हंड्रेड को भी सूचना दी वहां पर पहुंची डायल हंड्रेड ने मामले को सुलझाया लेकिन बात इतनी बढ़ गई की  मामला थाने थाना प्रभारी के समक्ष पहुंचा हुआ यूं के गांव तूम्डा के विनोद शर्मा ने शिकायती आवेदन पत्र में लिखा है कि मै विनोद शर्मा और मेरा साथी अर्जुन सिंह दोनों माणकलाल धनगर निवासी रूपावास के घर पर हार्वेस्टर कि कटाई के रूपये लेने गए थे माणकलाल ने दबंगई दिखाई और   बात इतनी बढ़ गई तू-तू-मैं-मैं पर आ  चुकी थी उसके परिवार वालों ने हम दोनों पर लट्ठ व डंडों वह धारा हथियारो  से मारने लगे देखते हुए गांव के लोग इकट्ठे हो गए । वहीं ग्रामीणों ने डायल हंड्रेड को सूचना दी उसके बाद दोनों पक्षों द्वारा थाने में आवेदन दिया गया ।  वहीं आज मनासा थाने पर सोंजवास , व तुम्डा  गांव के ग्रामीण जन इकट्ठे होकर लिखित में आवेदन दिया है कि वही मनासा पुलिस ने तीन पर  माणकलाल पिता मोहन लाल धनगर  , प्रभुलाल पिता मोहन लाल धनगर, शिवनारायण पिता मोहन लाल धनगर निवासी ग्राम रूपावास के खिलाफ 294 , 323 , 506 , 34 के तहत 
मामला दर्ज किया ।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण