*राम राज मे बिजेपी के नैताऔ द्वारा अवैध कारोबार चाहे जमिन हो या खनन फिर भी नम्बर वन**शासकीय भूमि पर दिनेश परिहार द्वारा अवैध खनन प्रशासन कि गाड़ीया देख भागे खनन माफिया*

*जन जागृति संगम न्यूज खास पेशकश*

http://idndor.blogspot.com/2022/03/blog-post_22.html


मनासा ।  इन दिनों अवैध खनन का काम  जोरों  पर है! आपने कहावत तो सुनी होगी हमारे मालवा मे खुद खाये काकडी दुसरो को दो आखडी वाली बात जहा तक चर्चा चौराहो पर है। वह यह कि काम तुम कोईसा भी करो कमीशन बराबर पहुचना देना ऐसे कई मामले है नैता नगरी के यह कोई अकेला नही कुछ बाते भोपाल तक भी पहुची थी जिसके बाद भी खबरे पडी भी होगी कुछ दिनो पहले खनन माफिया ने लगाया नैता नगरी का जोर वैसे यहा सब का एक हि नारा चल रहा है जो प्रख्यात कहावत है राम नाम जपना पराया माल अपना जो बोलेगा वो लायक नही बचेगा वैसा हि मामला बीजेपी से उठा ऩिशाना भी बीजेपी के हि लोग हो रहे शिकायत कर्ता  दिनेश कुशवाह पुर्व पार्षद ने कि खबर के प्रशासन हरकत में आया और कार्यवाही के लिए निकले तो भागे खनन माफिया खनन माफिया ने भी दिखाई दबंगई दिखाई एक ऐसा ही मामला सामने आया 

शुक्रवार रात्रि को हांसपुर रोड पर अवैध खनन की जानकारी प्रशासन को मिली कि हांसपुर रोड पर शासकीय जमीन में जेसीबी व ट्रैक्टर द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है शिकायतकर्ता दिनेश कुशवाह पुर्व  पार्षद नगरपरिषद मनासा में एस डी एम पवन  बारिया एवं तहसीलदार एम एल वर्मा को फोन लगाकर सूचना दी गई की हासपुर रोड स्थित शासकीय जमीन पर जेसीबी एंड ट्रैक्टर द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है सूचना मिलते ही एसडीएम एम तहसीलदार ने मौके पर जाकर अवैध खनन कर रहे जेसीबी एवं ट्रैक्टरों का कस्बा पटवारी से पंचनामा बनाकर  जब्ती में लिया गया सूचना मिलते ही जेसीबी मालिक ने शिकायतकर्ता दिनेश कुशवाहा पार्षद को फोन पर गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी गई जिस पर शिकायतकर्ता ने मनासा पुलिस थाने पर जाकर उक्त घटना की रिपोर्ट लिखाते हुए अपने आवेदन में लिखा की मैंने हासपुर रोड पर शासकीय जमीन में उत्खनन करते जेसीबीएम ट्रैक्टरों की शिकायत एसडीएम तहसीलदार को की गई जिस पर जेसीबी मालिक दिनेश परिहार पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए मुझे गालियां दी गई जिसकी रिपोर्ट में पुलिस थाने में करता हूं एवं पुलिस मुझे सुरक्षा प्रदान करें एवं जान से मारने की धमकी देने वाले नेता पर कड़ी कार्रवाई करे । तहसीलदार मनोहरलाल वर्मा से इस विषय मे और जानकारी लेनी चाही परंतु फोन नही उठाया   
 *विशेषं 👉  पटवारी द्नारा पंचनामा बनाया जिसमे वाहन मालिको को हि सुपर्ती मे दिये गये जैसीबी तो बताई ही नही  कोई भी वाहन जब्ति मे नहि लिया गया वहि एसडिएम पवन बोरीया द्वारा तीन टेक्टर एक जैसिबी जप्त होना बताया तो सोचनिय बात पटवारी किस नैता के इशारो पर जैसिबी और अन्य टेक्टरो को बचा रहा*

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण